Vivo Y Series को रिप्लेस करने इंडिया आ रही है Vivo T Series, सबसे पहले इस फोन की हो सकती है एंट्री

Join Us icon

Vivo कंपनी ने अक्टूबर महीने में टेक मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ Vivo ‘T’ Series की शुरूआत करते हुए दो शानदार स्मार्टफोन Vivo T1 और Vivo T1x लॉन्च किए थे जो फिलहाल सिर्फ चीनी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हैं। इन मोबाइल फोंस के आने के बाद 91मोबाइल्स ने खबर प्रकाशित की थी कि साल 2022 में वीवो टी सीरीज़ भारत में भी एंट्री लेगी और इंडिया में यह स्मार्टफोन सीरीज़ मौजूदा Vivo ‘Y’ Series के स्मार्टफोंस को रिप्लेस करेगी। वहीं अब इस नई सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की डिटेल्स सामने आ गई है।

Vivo T Series इंडिया लॉन्च को लेकर कंपनी ने हालांकि अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन 91मोबाइल्स को टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा इसकी कई अहम डिटेल्स ​मिली हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नई स्मार्टफोन मार्च महीने में भारतीय बाजार में एंट्री लेगी और इसके तहत नया वीवो फोन Vivo T1 नाम के साथ ही लॉन्च होगा। बताया गया है कि यह वीवो मोबाइल एक 5जी फोन के रूप में इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा।

vivo t series launch soon india with Vivo T1 5G phone know specs

Vivo T1 5G को लेकर बताया गया है​ कि इंडिया में यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं यह उम्मीद भी जा सकती है कि शायद कंपनी अपने इस नए वीवो मोबाइल को 12 जीबी रैम मैमोरी से लैस कर के भी बाजार में उतार दे। फिलहाल फोन की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन आशा है कि कुछ दिनों बाद वीवो अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ और फोन को टीज़र करना शुरू कर देगी।

Vivo T1 5G

चीन में लॉन्च हो चुके वीवो टी1 5जी फोन की बात करें तो इसे कंपनी की ओर से 6.57 इंच की एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस बेजल लेस स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल दिया गया है जो बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस है। Vivo T1 को एंडरॉयड 11 ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6एनएम फेब्रिकेशन पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर रन करता है।

vivo t series launch soon india with Vivo T1 5G phone know specs
VIVO T1

फोटोग्राफी के लिए Vivo T1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here