
Samsung कंपनी अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के नए 5G Phone पर काम कर रही है जिसे Samsung Galaxy A53 नाम के साथ जल्द मार्केट में उतारा जाएगा। यह मोबाइल फोन बीते दिनों कई सर्टिफिकेशन्स साइट्स से होकर गुजरा है जिनमें कई अहम डिटेल्स सामने आई है। वहीं अब बाजार में आने से पहले यह सैमसंग फोन टेना पर भी लिस्ट हो गया है जो लॉन्च से पहले ही सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी फोन की लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।
Samsung Galaxy A53 की स्पेसिफिकेशन्स
सीधे फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेना के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी फोन को 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.46 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो पंच-होल डिजाईन पर बनी है। टेना पर सामने आई फोटो से पता चला है कि इस फोन की स्क्रीन बेजल लेस होगी जिसमें सेल्फी कैमरे से लैस होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया जाएगा। डिसप्ले के नीचले हिस्से पर हल्का सा चिन पार्ट भी मौजूद रहेगा।

माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए53 स्मार्टफोन एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ वनयूआई 4.0 देखने को मिलेगा। वहीं लीक्स के अनुसार प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में सैमसंग का ही एक्सनॉस 2100 चिपसेट दिया जा सकता है। टेना पर Samsung Galaxy A53 5G को 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है जिसके साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये इस फोन की स्टोरेज 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकेगी।
Samsung Galaxy A53 5G Phone फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो फोटो में फोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर चौकोर शेप में फिट किया गया है। इस कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिए जाने की बात सामने आई है। अन्य रियर सेंसर्स की डिटेल्स का खुलासा अभी नहीं हो जाया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस आगामी सैमसंग फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी फोन को लेकर बताया गया है कि पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,860एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस फोन का डायमेंशन 159.5×74.7×8.1एमएम और वज़न 190 ग्राम बताया गया है। मार्केट में यह सैमसंग फोन White और Blue कलर में लॉन्च किया जा सकता है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट के लिए अभी और इंतजार करना होगा।


















