
Vivo ने पिछले साल अक्टूबर माह में चीनी बाजार में ‘T’ Series को पेश किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी अपने घरेलू बाजार में दो मोबाइल फोन Vivo T1 5G और Vivo T1x 5G को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज के अंदर लाए गए Vivo T1 5G को इंडिया में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इसकी जानकारी दे दी है कि 9 फरवरी को इंडियन मार्केट में Vivo T1 को पेश किया जाएगा। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार वीवो टी1 इंडिया में 20,000 रुपये से कम के बजट में ही लॉन्च किया जाएगा।
Flipkart पर होगी सेल
कंपनी ने Vivo T1 5G की लॉन्च डेट की जानकारी देने के साथ ही इस बात का खुलासा किया है कि फोन लॉन्च होने के बाद ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल किया जाएगा। साथ ही फ्लिपकार्ट पर फोन को लेकर एक माइक्रोसाइट क्रिएट कर दी गई है। इस माइक्रोसाइट पर 3 फरवरी से धीरे-धीरे फोन के फीचर्स का खुलासा किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही लीक हुआ Vivo Y33s 5G Phone का प्राइस, देखें कितने रुपये में होगी मार्केट में एंट्री

वहीं, कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह 5G Phone Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट पर लॉन्च होगा। यहां बता दें कि चीन में लॉन्च हुए विवो टी1 में स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया गया था लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Vivo T1 के इंडियन मॉडल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया जाएगा।

Vivo T1 5G की स्पेसिफिकेशन्स
चीन में लॉन्च हो चुके वीवो टी1 5जी फोन की बात करें तो इसे कंपनी की ओर से 6.57 इंच की एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस बेजल लेस स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल दिया गया है जो बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस है। Vivo T1 को एंडरॉयड 11 ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6एनएम फेब्रिकेशन पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर रन करता है। इसे भी पढ़ें: Vivo Y75 5G भारत में 50MP कैमरा, Dimensity 700 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत
लेटेस्ट वीडियो
फोटोग्राफी के लिए Vivo T1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।









