
ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड Vivo ने आखिरकार अपने नए और सबसे फास्ट व स्लिम 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Vivo T1 5G नाम के इस फोन को कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान अपनी टी सीरीज के तहत पेश किया है। कंपनी का कहना है कि Vivo T1 5G युवा मिलेनियल्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए मल्टी-डायमेंशनल टर्बो परफॉर्मेंस और ट्रेंडी डिजाइन के साथ आता है। वहीं, वीवो टी1 5जी सेल के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और इसके शानदार फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Vivo T1 5G का डिजाइन
Vivo T1 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल को रेनबो इफेक्ट में देखा जा सकता है। इसके अलावा के फ्रंट पर वाटरड्रॉप नॉच है, जिससे डिवाइस के तीनों किनारे बैजल लेस मिलते हैं। डिवाइस के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर बटन और उसके नीचे पावर बटन मिलता है, जिससे फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह उपयोग में लाया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट के नीचे टाइप-सी चार्जिंग प्वाइंट और स्पीकर ग्रिल मिलेंगे। वहीं, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक एलईडी मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Vivo Y7x होने वाला है इंडिया में लॉन्च, फोन में मिलेगी 8GB RAM और Helio G96 चिपसेट, जानें क्या होगा प्राइस
Vivo T1 5G की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo T1 5G में 6.58-इंच FHD+ LCD स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। यह 5G Phone Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट पर लॉन्च होगा। यहां बता दें कि चीन में लॉन्च हुए विवो टी1 में स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया गया था। Vivo T1 5G को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है। डिवाइस 4GB रैम, 6GB रैम और 8GB रैम के साथ ही 128GB स्टोरेज में आता है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo T1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही लीक हुआ Vivo Y33s 5G Phone का प्राइस, देखें कितने रुपये में होगी मार्केट में एंट्री

Vivo T1 5G की कीमत और सेल
Vivo T1 5G को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है। डिवाइस के 4GB रैम और 128GB स्टोरेेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपए, 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपए और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने फोन के साथ कई खास ऑफर की पेशकश की है। अगर ग्राहक HDFC बैंक के कार्ड से इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें 1,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। डिवाइस की सेल 14 फरवरी से Flipkart. Vivo ई-स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर की जाएगी।


















