
Samsung ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S22 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग अपनी मिड रेंज और बजट सेग्मेंट में Galaxy A और Galaxy M-सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग को लेकर खबर है कि वह जल्द ही अपनी Galaxy M-सीरीज का अपकमिंग Samsung Galaxy M23 5G स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफ़ोन 5G कनेक्विविटी के साथ पेश किया जा सकता है।
सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफ़ोन का रिबैज वर्जन Galaxy F23 5G जल्द ही लॉन्च हो सकता है। सैमसंग ने फिलहाल अपकमिंग स्मार्टफ़ोन को लेकर ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है। सैमसंग का अपकमिंग M23 5G स्मार्टफ़ोन Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन में लिस्ट किया गया है। यहां हम आपको Samsung Galaxy M23 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M23 5G Bluetooth SIG
Samsung Galaxy M23 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन Bluetooth SIG की वेबसाइट में मॉडल नंबर SM-E236B_DS और SM-M236B_DS के साथ लिस्ट किया गया है। MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मॉडल नंबर SM-E236B_DS स्मार्टफोन सैमसंग की Galaxy F सीरीज़ का स्मार्टफ़ोन हो सकता है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन Bluetooth 5.0 के साथ पेश किया जा सकता है। Bluetooth SIG लिस्टिंग से फिहला इतनी ही जानकारी मिल पाई है। हालांकि Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारी पहले लीक रिपोर्ट्स के जरिये सामने आ चुकी है। माना जा रहा है कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन के स्पेक्स Galaxy M23 5G जैसे हो सकते हैं। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 5G और S22 Plus 5G स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुए लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां
Samsung Galaxy M23 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G SoC के साथ पेश किया जा सकता है। इस चिपसेट के साथ भारत में OnePlus Nord 2 CE, Xiaomi Mi 10i, जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। गीकबेंच की लिस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग का यह फोन 6GB की रैम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही सैमसंग इस फोन का 8GB RAM ऑप्शन भी पेश कर सकता है। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित One UI 4 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन भारत में 17 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें कैसा होगा डिजाइन और खूबियां


















