
पिछले साल यानी कि 2021 में Samsung ने अपने Galaxy FE सीरीज की शुरुआत की थी। कंपनी ने इसे फैन एडिशन का नाम दिया था जहां कहा गया था कि इसके माध्यम से कंपनइ अपने फ्लैगशिप सीरीज के एक्सपीरियंस को कम रेंज में उपलब्ध कराना चाहती है। वहीं इस साल के शुरुआत में ही कंपनी ने Samsung Galaxy S21 FE 5G को लॉन्च किया है इस फोन को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। कंपनी का कहना है कि यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जो फ़्लैगशिप ग्रेड के फ़ीचर्स ऑफ़र करता है। यह डिवाइस हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया और लगभग एक महीने तक हमने इसका उपयोग किया और इसे लेकर जो अनुभव रहा इस रिव्यू में हमने आपके सामने रखा है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G : डिस्प्ले और डिजाइन
Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन की बात करें तो यह बहुत हद तक Galaxy S21 से प्रेरित है। फ़ोन के फ़्रंट में सैमसंग ने फ़्लैट डिसप्ले दिया है जहां पंच होल कटआउट पर सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। वहीं डिसप्ले के चारों ओर बेहद ही पतले बेज़ल हैं और फ़्रंट में टॉप बेजल के ऊपर ही इयरपीस स्पीकर दिया है। यही सेकेंडरी स्पीकर की तरह भी काम करता है। बैक पैनल की बात करें तो यह ग्लास्टिक है, जिसका कैमरा बंप आपको एस21 सीरीज का ही याद दिलाएगा। सैमसंग ने कोई ख़ास ट्रीटमेंट नहीं दिया है। फ़ोन में LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।

सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन की सबसे ख़ास बात है कि यह हाथ में काफ़ी कम्फर्टेबल ग्रिप डिज़ाइन के साथ आता है। फोन की बॉडी स्लिम है और इसकी मोटाई महज 7.9mm। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक दिया है। बॉटम फ़्रेम में आपको ऑडियो जैक के साथ Type C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही वहीं पर सिम ट्रे भी दिया गया है जिसमें आप डुअल नैनो सिम का उपयोग कर पाएंगे।
Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन के दाएं पैनल पर आपको वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फ़ोन में बायोमैट्रिक्स सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फ़ोन का फ़िंगरप्रिंट सेंसर काफी फ़ास्ट काम करता है। इसके अलावा फेस अनलॉक का ऑप्शन भी है जो कि फेशियल रिकॉग्नेशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

Samsung Galaxy S21 FE 5G में 6.4-इंच का फ्लैट डिसप्ले है। हलांकि बड़ी स्क्रीन के बावजूद यह काफी कॉम्पैक्ट है। इसे आप आसानी से एक हाथ से कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं स्लीक बेज़ल की वजह से आपको शानदार फूल व्यू एक्सपीरियंस ऑफर करता है। सैमसंग के इस फ़ोन में Dynamic AMOLED 2X, डिसप्ले है जो कलर्स को काफी वाइब्रेंट रूप से प्रदर्शित करता है। कंपनी ने इसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ पेश किया है। फोन में डिसपले के मामले में आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी। वहीं इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अच्छे व्यूविंग एक्सपीरियंस के साथ बेहतर टच रिस्पॉन्स मिलता है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कंपनी ने सबसे लेटेस्ट Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया है। कुल मिलाकर कहें तो यह काफी अच्छा है और बिल्ड क्वालिटी भी आपको पसंद आएगी। हां! यदि कमी की बात करें तो कहा जा सकता है कि ग्लास डिजाइन होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। बावजूद इसके यह कम नहीं लगेगा।
Samsung Galaxy S21 FE 5G : परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन में कंपनी का ही Exynos 2100 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 मैमोरी के साथ फोन को दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है। लेकिन सैमसंग का यह फोन जिस प्राइस सेग्मेंट में आता है इसकी टक्कर Qualcomm Snapdragon 870 या 888 जैसे दमदार प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन से होती है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फ़ोन में ग्राफ़िक्स सपोर्ट के लिए Mali GPU दिया गया है। इसका असर गेमिंग के दौरान देखने को मिलता है। इसके साथ ही कई बार इस्तेमाल के दौरान लगता है कि सैमसंग का यह स्मार्टफ़ोन कई मोर्चे पर परफ़ॉर्मेंस के मामले स्ट्रगल करता है।

गेमिंग के दौरान फ़ोन के परफ़ॉर्मेंस की बात करें तो यह स्मूथली गेम्स को चलाता है। पॉपुलर पबजी गेम BGMI सैमसंग के इस फ़ोन में मैक्सिमम ग्राफ़िक्स सेटिंग पर चलता है। वहीं Call of Duty: Mobile और Asphalt 9: Legends जैसे गेम इस फोन में हाई ग्राफिक्स सेटिंग पर चलते हैं। फोन में हीट की शिकायत भी ज्यादा नहीं है। हमने इसमें लगभग आधे घंटे की गेमिंग की और उस दौरान 21 डिग्री से 30 डिग्री तक गया, जो कि ज्यादा नहीं कहा जा सकता।
वीडियो : Samsung Galaxy S21 FE 5G – गेमिंग टेस्ट
बेंचमार्क नंबर्स की बात करें तो फोन ने AnTuTu प्लेटफॉर्म पर 753,639 स्कोर किया। वहीं Geekbench 5 प्लेटफॉर्म में फोन ने सिंगल कोर टेस्ट 1,084 पॉइन्ट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 3,275 पॉइन्टस का स्कोर किया है। हाई एंड प्रोसेसर के हिसाब से यह अच्छा है लेकिन सबसे बेस्ट में नहीं कह सकते।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.0 पर रन करता है। सैमसंग का कस्टमाइज्ड यूजरइंटर फेस इस फ़ोन को फीचर पैक बनाता है। सैमसंग का कहना है कि वह इस फ़ोन को तीन साल तक मेजर अपडेट ऑफ़र करेगा। यानी आप सैमसंग के इस फ़ोन पर Android 15 को भी इंजॉय कर पाएंगे। वहीं इसमें सैमसंग और गूगल एप्स के साथ आपको माइक्रोसॉफ्ट के कुछ ऐप्स भी मुफ्त मिलते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE 5G : कैमरा
Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन में LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। वहीं कंपनी ने f/1.8 अपर्चर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन के कैमरा इंटरफेस की बात करें तो यह सैमसंग के दूसरे फोन्स जैसा ही है।

कैमरा आउटपुट की बात करें तो दिन की उजाले में फ़ोन से खींची फ़ोटो शानदार है। इन तस्वीरों में भरपूर डिटेल और शानदार कलर हैं। डे लाइट कंडीशन में सैमसंग के इस फोन का प्राइमरी कैमरा शानदार काम करता है। यह ऑब्जेक्ट पर अच्छे से फ़ोकस करता है। इसके साथ ही फ़ोन का ऑटोफोकस मोड़ भी शानदार तरीके से काम करता है। अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर की बात करें तो यह कई बार स्ट्रगल करता नजर आया। खास कर साइड में फोटोज काफी अलग तरीके से थे। फोन में 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 10X डिजिटल ज़ूम सपोर्ट है। हालांकि ज़ूम के दौरान फ़ोटो में वह क्वालिटी बरकरार नहीं रहता है। थोड़े नॉइस देखने को मिल जाते हैं। हालांकि यह हर फोन के साथ है। ऐसे में इसे बड़ी कमी नहीं कही जा सकती है। वहीं सैमसंग के इस फ़ोन में 30X हाइब्रिड ज़ूम का भी सपोर्ट दिया गया है।
रही आॅलओवर पिक्चर क्वालिटी की तो फोटोज़ काफी नेचुरल क्लिक करता है और अपने प्राइस रेंज में किसी भी फोन को टक्कर देने का दम रखता है। फोन का पोट्रेट मोड और स्लो मोशन जैसे फीचर्स भी काफी इम्प्रेस करते हैं। वहीं प्रो वीडियो होना भी आपको अच्छी अनुभूति कराएगा।
डे के बाद जब लो-लाइट कंडीशन की बात करते हैं तो सैमसंग का यह फ़ोन ऑटोमैटिक नाइट मोड़ में स्फिट हो जाता है और इमेज की ब्राइटनेस काफ़ी बढ़ जाती है। नाइट फोटोज़ भी हम ठीक कह सकते हैं लेकिन डे कंडिशन की फोटोज़ देखकर हम और बेहतर की आशा कर रहे थे। सेल्फ़ी इमेज की बात करें तो डे लाइट हो या लो लाइट कंडीशन, इसके रिज़ल्ट शानदार हैं। वहीं वीडियो में सैमसंग के इस फ़ोन के फ़्रंट और रियर दोनों कैमरे से आप 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
फाइनल वर्डिक्ट कैमरे के बारे में यही कहा जा सकता है कि डेलाइट कंडिशन में पिक्चर हो या वीडियो यह आपको निराश नहीं करेगा। हां अगर इसमें अल्ट्रावाइड मोड़ में ऑटोफोकस और मोक्रो कैमरा होता तो और बेहतर कहा जाता।
Samsung Galaxy S21 FE 5G : बैटरी

Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग का यह स्मार्टफ़ोन डेली यूज के दौरान आसानी से पूरा दिन साथ देता है। हालांकि दिन में थोड़ा गेमिंग खेलने पर बैटरीलाइफ थोड़ा कम पड़ सकता है लेकिन औसत यूज पर एक पूरा दिन निकाल देता है। जैसा कि हमने बताया कि इसमें हमने लगभग आधे धंटे की गेमिंग की थी और इस दौरान 5 फीसदी का बैटरी ड्रॉप देखने को मिला जो कि बहुत ही अच्छा रिजल्ट दर्शाता है। वहीं पीसी मार्क पर यह फोन 8 घंटे से ज्यादा तक का स्कोर पर पाया जो कि औसत परफॉर्मेंस दर्शाता है बहुत अच्छा नहीं। रही बात चार्जिंग स्पीड की तो हमने इसे सैमसंग के ही 25 वॉट चार्जर से चार्ज किया और यह लगभग डेढ़ घंटे में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी ने 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है। हालांकि सैमसंग के इस फ़ोन के रिटेल बॉक्स में आपको चार्जर नहीं मिलता है। यह बड़ी कमी कही जाएगी।
Samsung Galaxy S21 FE 5G : निष्कर्ष

Samsung Galaxy S21 FE 5G कंपनी का वैल्यू स्मार्टफ़ोन है, जो बजट फ्रेंडली क़ीमत में बेस्ट परफ़ॉर्मेंस, प्रीमियम फ़ीचर, वायरलेस चार्जिंग और IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन का डिजाइन और कैमरा भी आपको इम्प्रेस करेगा। रही बात प्राइस की तो कंपनी ने Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफ़ोन को 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। हालांकि, बैंक और कैशबैक ऑफ़र के साथ इस स्मार्टफोन को 50 हज़ार रुपये तक की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। इस क़ीमत में सैमसंग के इस फ़ोन की मार्केट में सीधी टक्कर OnePlus 9RT, Xiaomi 11T Pro जैसे फ़्लैगशिप सेग्मेंट के स्मार्टफ़ोन से होती है। ऐसे में कहा जा सकता है यदि आप सैमसंग फैन हैं तो यह फोन बेशक आपके लिए है। वहीं अच्छा कैमरा और प्रीमियम फीचर चाहते हैं तो भी इसे लिया जा सकता है। परंतु गेमिंग पसंद करते हैं तो फिर शायद आपको उतना इम्प्रेस नहीं करेगा और आप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की ओर रुख कर सकते हैं।


















