मोटो जी5 बनाम माइक्रोमैक्स कैनवस 2, क्या चीनी फोन को टक्कर दे पाएगा यह भारतीय ब्रांड

Join Us icon

इस बात में कोई दो राय नहीं कि आज भारतीय बाजार में चीनी मोबाइल कंपनियों का दबदबा है। परंंतु कुछ ऐसे भारतीय मोबाइल निर्माता हैं जो इनसे लोहा लेने का दम रखते हैं। ऐसी ही एक कंपनी है माइक्रोमैक्स। पिछले कुछ माह शांत रहने के बाद कंपनी ने हाल में एक के बाद एक कई फोन लॉन्च किए जिसमें इवोक नोट और इवोक पावर जैसे फोन शामिल है। वहीं आज कंपनी ने अपने बहुलोकप्रिय फोन कैनवस 2 का नया संस्करण पेश किया है।

माइक्रोमैक्स कैनवस 2 को वर्ष 2012 में पेश किया गया था और उस वक्त अपने फीचर और स्पेसिफिकेशन की बदौलत यह फोन काफी सुर्खियों में रहा था। वहीं आज कंपनी ने इसे नए रंग रूप और नई स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स 2 को भारत में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स बेहद शानदार हैं लेकिन इस बार इसकी राह आसान नहीं होगी। क्योंकि इस बजट में कई शानदार फोन हैं जो इसे कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं और उनमें पहला नाम है मोटो जी5 का जो इसी बजट में उपलब्ध है। आगे हमनें दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जांचे हैं जिसके आधार पर आप खुद भी जांच सकते हैं कि कौन सा फोन बेहतर है।

देखें शाओमी मी6 की एक झलक, इसके प्रीमियम लुक पर फिदा हो जाएंगे आप

1. डिजाइन
सबसे पहले बात करते हैं डिजाइन की तो मोटो जी5 की बॉडी मैटल की बनी है जो देखने में बेहद ही स्टाइलिश है। फोन की बॉडी थोड़ी कर्व है और यह देखने में काफी कॉम्पैक्ट है। इस फोन में भी आपको नैनो कोटिंग मिलेगा जो इसे कुछ हद तक पानी से सुरक्षित रखता है।
moto-g5-camera
वहीं माइक्रोमैक्स कैनवस 2 की बॉडी पॉलिकार्बोनेट की बनी है। यह फोन मैटल फ्रेम पर बना है और देखने में स्टाइलिश भी है लेकिन बैक पैनल पॉलिकार्बोनेट का इस। ऐसे में कह सकते हैं कि मैटल से बनें मोटो जी5 के आगे इसकी चमक ​फीकी ही दिखती है। वहीं कैनवस 2 पानी व धूल अवरोधक भी नहीं है।

2. डिसप्ले
मोटो जी5 प्लस में आपको 5—इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन का​​ डिसप्ले शानदार है और आप धूप में भी बेहतर व्यू पा सकते हैं।
micromax-canvas-2-2017
वहीं माइक्रोमैक्स कैनवस 2 में भी आपको 5-इंच की स्क्रीन देखने को​ मिलेगी। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी है। हालांकि ऐसे में आप इसे थोड़ा पीछे कह सकते हैं लेकिन कैनवस 2 की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है। यही वजह है कि कंपनी ने इसे अनब्रेकेबल कहा है और यहां यह फोन बाजी मार जाता है।

11 कारण क्यों आईफोन से बेहतर है सैमसंग गैलेक्सी एस8

3. प्रोसेसर
मोटो जी5 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में आपको 1.4गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही एड्रीनो 505जीपीयू है। मध्य रेंज में यह प्रोसेसर बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
moto-g5-feature-image
वहीं माइक्रोमैक्स कैनवस 2 को मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि यहां दोनों फोन में कोई खास अंतर नहीं कहा जा सकता लेकिन सकता है लेकिन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट कहीं ज्यादा बेहतर कहा जाता है।

4. रैम व मैमोरी
मोटो जी5 3जीबी रैम मैमोरी है। इसके साथ ही 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
micromax-canvas-2-22017
कैनवस 2 में भी आपको यही स्पेसिफिकेशन मिलेगा। फोन में 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

5. कैमरा
मोटो जी5 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आपको पीडीएएफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
moto-g5-camera
माइक्रोमैक्स कैनवस 2 में भी फोटोग्राफी के लिए आपको 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। कहा जा सकता है कि दोनों फोन लगभग बराबर ही हैं।

6. सॉफ्टवेयर
मोटो जी5 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर पेश किया गया है और इसे आगे भी अपडेट मिलेंगे। यह आपको प्योर एंडरॉयड का अहसास कराएगा।
moto-g52
माइक्रोमैक्स कैनवस 2 भी लेटेस्ट एंडरॉयड पर ही रन करता है और यहां भी यह बराबर की टक्कर रखता है। हालांकि इसे नए एंडरॉयड का अपडेट मिलेगा या नहीं इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

7. बैटरी
मोटो जी5 में 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है।moto-g5-battery

वहीं माइक्रोमैक्स कैनवस 2 में आपको 3,050 एमएएच की बैटरी मिलेगी। बैटरी के मामले में माइक्रोमैक्स कहीं बेहतर साबित होता है।

कनेक्टिविटी
मोटो जी5 प्लस में भी दोहरा सिम सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एनएफसी, 3जी, 4जी के अलावा वाईफाई और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन पर है।

मइक्रोमैक्स कैनवस 2 में भी 3जी, 4जी के अलावा वाईफाई और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसमें भी होम बटन पर ही फिंग​रप्रिंट सेंसर दिया गया है लेकिन इसमें एनएफसी नहीं मिलेगा।

कीमत
माइक्रोमैक्स कैनवस 2 और मोटो जी 5 दोनों फोन 11,999 रुपये के बजट में उपलब्ध हैं।
micromax-canvas-2-3-2017
निष्कर्ष
कुल मिलाकर देखा जाए तो स्पेसिफिकेशन में दोनों फोन बराबर ही हैं। हां बैटरी में थोड़े अंतर से माइक्रोमैक्स आगे निकलता है तो प्रोसेसर में मोटो। स्क्रीन प्रोटेक्शन कैनवस 2 का अच्छा है तो मैटल डिजाइन में मोटो बाजी मार जाता है। ऐसे में कहना बड़ा कठीन है कि कौन सा फोन बेहतर है। परंतु मेरे मत की बात हो तो क्वॉलिटी के आधार पर मोटो जी5 को मैं ज्यादा बेहतर कहूंगा। हां, यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि कैनवस 2 रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा जबकि मोटो जी सिर्फ आॅनलाइन है।

No posts to display