
इस वक्त भारत के लगभग हर घर में एक मोबाइल फोन जरूर है। हमारे जैसे मिडल क्लास परिवारों की ही बात करें तो फैमिली में जितने यूजर उतने ही मोबाइल फोन यूज़ होते हैं। एडवांस SmartPhone हो या फिर बेसिक Feature Phone, सभी की अपनी-अपनी सहूलियत है। आम दिनचर्या की बेहद अहम जरूरत बन चुके हैं ये मोबाइल फोंस। वहीं हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि सिर्फ 4 साल बाद यानी वर्ष 2026 तक इंडिया में स्मार्टफोन यूजर्स की गिनती 1 अरब का आकंड़ा पार कर जाएगी।
इंडियन मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी यह रोचक रिपोर्ट Deloitte कंपनी की ओर से सामने आई है। डेलॉयट की 2022 ग्लोबल टीएमटी (प्रौद्योगिकी, मीडिया और मनोरंजन, दूरसंचार) में अनुमान लगाया गया है कि भारत में साल 2026 तक स्मार्टफोन का यूज़ करने वाले लोगों की संख्या एक अरब यानी 100 करोड़ हो सकता है। ध्यान दें, यह गिनती सिर्फ स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की बताई गई है। देश में कीपैड वाले फीचर फोन यूजर्स की गिनती इनके अलग रहेगी।

गांवों में बढ़ रहे स्मार्टफोन के ग्राहक
100 करोड़ स्मार्टफोन यूजर होने की सबसे बड़ी वजह ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे स्मार्टफोन के यूज़ को माना जा रहा है। गांव तथा दूर दराज के क्षेत्रों में भी लोग इंटरनेट सर्विस वाले मोबाइल फोन इस्तेमाल करने लगे हैं और हर साल ग्रामीण स्मार्टफोन यूजर्स की गिनती 6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार 2021 से लेकर 2026 तक ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सालाना आधार पर स्मार्टफोन ग्राहकों की संख्या छह प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। वहीं शहरी क्षेत्रों में सालाना 2.5 प्रतिशत की वृद्धि रहने की पूरी संभावना है।

2021 में थे 75 करोड़ स्मार्टफोन यूजर
डेलॉयट द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में साल 2021 तक 75 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स थे। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल स्मार्टफोन और फीचर फोन को मिलाकर देश में कुल 1.2 अरब मोबाइल फोन यूजर्स थे। इस नई रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2021 में इंडिया में स्मार्टफोंस की डिमांड 30 करोड़ देखी गई थी लेकिन साल 2026 तक यह मांग 40 करोड़ प्रतिवर्ष तक हो जाएगी। मतलब कि इंडिया में एक साल में तकरीबन 40 करोड़ स्मार्टफोन बिक सकते हैं।

टेलीकॉम यूजर्स की स्थिति
हाल ही ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दिसंबर 2021 में Reliance Jio कंपनी के 12.9 मिलियन यूजर जियो नेटवर्क को छोड़कर चले गए थे। वहीं Vi कंपनी ने भी 16 लाख यूजर्स खोए थे। वहीं इसके उल्ट इसी महीने के दौरान BSNL कंपनी ने 1.1 मिलियन नए ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा था तथा Airtel कंपनी को 0.47 मिलियन नए यूजर्स मिले थे। बताया जा रहा है कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए मोबाइल प्लान प्राइस के बाद उपभोक्ता बड़ी तेजी से सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को अपना रहे हैं।









