
Samsung ने अपने बजट स्मार्टफ़ोन Galaxy A13 और Galaxy A23 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपर मिड रेंज स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy A73 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को लेकर सबसे पहले जानकारी दिसंबर 2021 में सामने आी थी। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A73 स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह कंपनी के A-सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जो 108MP रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इ स्मार्टफोन को Geekbench बेंचमार्क डेटाबेस पर भी लिस्ट किया जा चुका है। Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-A736B_DS के साथ Bluetooth SIG की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है। यहां हम आपको सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर अबतक की जानकारी के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy A73 : Bluetooth SIG लिस्टिंग

Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन के Bluetooth SIG लिस्टिंग से Samsung A-सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर कंफर्म होता है। Galaxy A73 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट जिनके मॉडल नंबर SM-A736B और SM-A736B_DS ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन में लिस्ट किए गए हैं। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। यह लिस्टिंग सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के किसी दूसरी स्पेसिफिकेशन्स को कंफर्म नहीं करता है।
हालांकि सैमसंग का यह स्मार्टफोन Geekbench बेंचमार्क और FCC सर्टिफिकेशन डेटाबेस में भी लिस्ट किया जा चुका है। Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A73 को Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 642L GPU दिया जाएगा। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर रन करेगा।
25W फास्ट चार्ज के साथ होगा लॉन्च

FCC की लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy A73 स्मार्टफोन को 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। सैमसंग को लेकर अटकलें है कि कंपनी इस स्मार्टफ़ोन के साथ चार्जर नहीं देगा। कंपनी हाल में लॉन्च किए मिड रेंज गैलेक्सी स्मार्टफ़ोन के साथ भी चार्जर नहीं दिया था। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा और Snapdragon 750G चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स
सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A73 स्मार्टफोन के रेंडर दिसंबर महीने में सामने आए थे। सैमसंग के इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह पिछले साल लॉन्च किए गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन की तरह होगा। इस फोन में बैजल लेस डिस्प्ले और सेंटर पंच होल नॉच दी जा सकती है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने फिर शुरू किया कीमत बढ़ाने का खेल, लॉन्च के ठीक एक महीने बाद Redmi Note 11 हुआ महंगा


















