
बेशक आज 1 लाख तक की कीमत वाले एडवांस स्मार्टफोन बाजार में आने लगे हो, लेकिन इंडिया की बड़ी जनसंख्या अभी भी सस्ते कीपैड वाले फीचर फोन चलाना पसंद करती है। इन लोगों को हाईस्पीड इंटरनेट या लेटेस्ट फीचर्स से कोई मतलब नहीं होता है। इनकी मूल जरूरत होती है तो सिर्फ किसी को फोन मिलाना और किसी की कॉल रिसीव करना है। और इसी के लिए भारतीय यूजर KeyPad Mobile Phone या Basic Mobile Phone खरीदने में रूचि रखते हैं। ऐसे ही उपभोक्ताओं के लिए आज हम मार्केट में मौजूद 5 बेस्ट कीपैड मोबाइल फोंस लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें 2,000 रुपये से भी कम प्राइस पर खरीदा जा सकता है। ये सस्ते फीचर फोन यूज़ करने में भी बेहद आसान है तथा मार्केट में मौजूद ढ़ेरों बेसिक फोंस में से आपको सबसे बेहतर अनुभव देने की ताकत भी रखते हैं।
Best KeyPad Mobile Phone
1. JioPhone
सस्ते कीपैड मोबाइल फोंस की बात आती है तो सबसे उपर रिलायंस जियो के JioPhone का ही नाम आता है। यह देश का पहला 4G Feature Phone बनकर लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इस फोन को 0 रुपये की कीमत के साथ मुफ्त में बेचा था, जिसे खरीदने पर सिर्फ 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा करानी थी। जियोफोन लॉन्च होने के बाद इस फोन को खरीदने के लिए स्टोर्स पर लंबी-लंबी लाईनें लगी थी। यह फोन अभी भी मोबाइल शॉप और शॉपिंग साइट्स से खरीदा जा सकता है।

JioPhone की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इस फोन में इंटरनेट चलाया जा सकता है और VoLTE कॉलिंग भी की जा सकती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच टीएफटी डिसप्ले दी गई है। डुअल कोर प्रोसेसर के साथ यह फोन Spreadtrum SC9820A5 चिपसेट पर रन करता है। मोबाइल में 512एमबी रैम मौजूद है तथा साथ ही मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए जियोफोन में 2एमपी रियर और 0.3एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह जियो फोन 2,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : क्या गुजर गया Jio का जमाना ? यूजर्स की शिकायत, अब ना ही सबसे सस्ता और ना ही दूसरों से अच्छा!
2. Moto A70
Motorola का यह keypad mobile पिछले साल नवंबर में ही इंडिया में आया था। इस वक्त मोटो ए70 मोबाइल फोन शॉपिंग साइट अमेजन पर 1,849 रुपये की कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध है तथा इसी प्राइस रेंज में यह मोबाइल दुकानों से भी खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 240 x 320 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.4 इंच की टीएफटी डिसप्ले दी गई है जो 167पीपीआई सपोर्ट करती है। मजे की बात है कि इस फोन का वजन सिर्फ 89.5 ग्राम है।

Moto A70 में 4 एमबी रैम और 4 एमबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 2000 फोन नंबर सेव किए जा सकते हैं। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है तथा दोनों 2जी पर काम करती है। मनोरंजन के लिए एमपी3 प्लेयर और एफएम मौजूद है जिनका मजा 3.5एमएम जैक के साथ भी उठाया जा सकता है। कीपैड वाला मोटो ए70 मोबाइल फोटोग्राफी के लिए 0.3 मेगापिक्सल कैमरा लेंस सपोर्ट करता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 1,750एमएएच बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : क्या आपका Mobile Phone भी हो रहा है गर्म? अगर हॉं, तो अभी उठाए यें जरूरी कदम! नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
3. DIZO Star 300
यह कीपैड वाला मोबाइल फोन भी पिछले साल ही भारतीय बाजार में आया था जिसे महज़ 1,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस फोन में में 160 x 120 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.77 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह फीचर फोन 32एमबी रैम मैमोरी के साथ 32एमबी की ही स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा साथ ही फोन मैमोरी को कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

DIZO Star 300 में फोटोग्राफी के लिए 0.3एमपी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ मिलकर काम करता है। यह मोबाइल फोन SC6531E प्रोसेसर पर काम करता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 2,550एमएएच की बैटरी दी गई है। इस कीपैड वाले फोन में दो सिम कार्ड स्लॉट और ब्लूटूथ भी दी गई है तथा इसमें 8 स्थानीय भाषाओं में काम किया जा सकता है। मार्केट में यह मोबाइल Black, Blue और Green कलर में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : ये हैं इंडिया के 10 सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, प्राइस 14,999 रुपये से शुरू
4. Nokia 105 SS 2021
कीपैड वाला नोकिया मोबाइल फोन सिर्फ 1,200 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसे शॉपिंग साइट्स और मोबाइल शॉप्स से खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल फोन 4एमबी रैम मैमोरी के साथ 4एमबी की ही इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें नोकिया सीरीज़30+ यूआई का सपोर्ट दिया गया है।

Nokia 105 SS 2021 में 1.77 इंच की QQVGA डिसप्ले दी गई है तथा यह ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन का डायमेंशन 49.2x119x14.4एमएम और वज़न 165ग्राम है। पावर बैकअप के लिए इस कीपैड मोबाइल फोन में 8,00एमएएच की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 26 दिन तक का स्टैडबॉय टाईम देने का दावा करती है। यह नोकिया फोन एलईडी टॉर्च लाइट के साथ मनोरंजन के लिए गेम्स और एफएम रेडियो भी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : बैटरी वाली साइकिल खरीदने का है प्लान तो देखें ये धांसू Electric Cycles, मिलेगी 100KM रेंज
5. SAMSUNG Guru Music 2
सैमसंग का यह कीपैड वाला मोबाइल फोन सिर्फ 1,970 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जो शॉपिंग साइट अमेज़न और रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो यह सैमसंग मोबाइल 128 x 160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.0 इंच की डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 65के कलर आउटपुट प्रदान करती है। इस फोन Blue, Gold, Black और White कलर में खरीदा जा सकता है।

SAMSUNG Guru 1200 में पावर बैकअप के लिए 800एमएएच की बैटरी दी गई है जो कई दिन का बैकअप देने में सक्षम है। यह डुअल सिम फोन 2जी पर काम करता है। इसके साथ ही सैमसंग ने अपने इस मोबाइल फोन एमपी3, वर्ल्ड क्लॉक, स्टॉप वॉच, टॉर्च लाईट जैसे फीचर्स से भी लैस किया गया है।
















