OnePlus 10R स्मार्टफोन भारत में 150W और 80W फास्ट चार्जिंग वाले दो वेरिएंट में होगा लॉन्च, जानें क्या है खासियत

OnePlus 10R स्मार्टफोन को लेकर अटकलें है कि यह Realme GT Neo 3 जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Join Us icon

OnePlus 10R स्मार्टफोन भारत में OnePlus Nord CE 2 Lite और Nord TWS इयरबड्स के साथ 28 अप्रैल को लॉन्च होना है। OnePlus 10R स्मार्टफोन को लेकर अटकलें है कि यह Realme GT Neo 3 जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन को लेकर बाताया जा रहा है कि यह 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। अब OnePlus ने कंफर्म किया है कि OnePlus 10R स्मार्टफोन का 80W SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। कंपनी बताया कि फ़ोन में Realme GT Neo 3 जैसी ही चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स – 4,500mAh बैटरी + 150W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAhh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। हमारा मानना है कि वनप्लस भी रियलमी जैसे कंफ्रीग्रेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus 10R स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

OnePlus 10R स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स Realme GT Neo 3 की तरह हो सकते हैं। वनप्लस के इस फोन में 6.7-इंच का FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करेगा। वनप्लस का यह फोन MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट के साथ 8GB और 12GB LPDDR5 RAM के साथ पेश किया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो फ़ोन में 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है।

OnePlus Nord CE 2 Lite and OnePlus 10R Indian Variants Color Option Leaked

वनप्लस का अपकमिंग स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OxygenOS पर रन करेगा। वनप्लस का यह फोन 4,500mAh बैटरी 150W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन में स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M53 5G के इंडिया लॉन्च से पहले लीक हुए स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स, जानें क्या होगी कीमत

OnePlus 10R स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 का होगा, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।यह भी पढ़ें : OPPO A55s 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ चीन में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Realme GT 2 Pro

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here