
iQOO ने आज भारतीय बाजार में एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन कर दो बाहुबली स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए फोन को iQOO Z6 Pro 5G और iQOO Z6 4G के नाम से लाया गया है। Z सीरीज के अंदर पेश किए गए iQOO Z6 Pro और iQOO Z6 से पहले कंपनी ने मार्च में इंडियन टेक मार्केट में iQoo Z6 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, अगर बात करें iQOO Z6 Pro की कीमत की तो इसे भारत में Rs 24,999 व iQOO Z6 को Rs 14,999 के शुरुआती प्राइस पर लाया गया है। आइए आगे आपको दोनों ही फोन के सभी फीचर्स, ऑफर और बाकि की सभी जानकारी देते हैं।
iQOO Z6 और iQOO Z6 Pro प्राइस
iQOO Z6 और iQOO Z6 Pro को कंपनी ने ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है। वहीं, iQOO Z6 6GB रैम/128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 8GB रैम/256GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। इसके अलावा iQOO Z6 Pro की 8GB रैम/128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB रैम/256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है।
मॉडल | वेरिएंट | प्राइस |
iQOO Z6 | 6GB/128GB | Rs 14,999 |
8GB/128GB | Rs 17,999 | |
iQOO Z6 Pro | 8GB/128GB | Rs 24,999 |
12GB/256GB | Rs 27,999 |
वहीं, दोनों ही फोन 4 मई से बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। खरीदारों को iQOO Z6 खरीदने पर ICICI बैंक कार्ड के माध्यम से 2,000 रुपये की इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

iQOO Z6 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z6 Pro के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.44-इंच फुल-एचडी+ ऐमोलेड डिसप्ले दी गई है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही डिवाइस में 8GB/12GB RAM और 4GB वर्चुअल रैम के तौर पर दी गई है। साथ ही iQOO Z6 Pro में 128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

iQOO Z6 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का 116 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। साथ ही iQOO Z6 Pro बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12-आधारित फनटच 12 स्किन को बूट करता है। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 66 वॉट फास्ट चार्चिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh बैटरी दी गई है।
iQOO Z6 की स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z6 में 6.58-इंच का फुल-एचडी+ IPS LCD डिसप्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, iQOO Z6 में 5,000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए दिए गए कैमरा की बात करें तो iQOO Z6 में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। इसमें अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है। वहीं, डिवाइस एंडरॉयड 12-आधारित फनटच 12 स्किन पर कार्य करता है।









