सस्ता मोबाइल खरीदने के चक्कर में गंवाए 80 हजार रुपये! ऑनलाईन साइट से खरीद रहा था Second Hand Phone

Join Us icon

कहा जाता है कि शौक बड़ी चीज है। लेकिन कई बार यह शौक इतना महंगा पड़ जाता है कि इंसान को भारी रकम चुकानी पड़ जाती है। Smartphones का शौक भी कुछ ऐसा ही है। लोग महंगे-महंगे मोबाइल फोन खरीदना तो चाहते हैं लेकिन दाम बेहद ज्यादा होने की वजह से ऐसा कर नहीं पाते हैं। ऐसे शौकिन्स के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रह जाता है सेकेंड हैंड स्मार्टफोन। ऑनलाईन साइट्स पर ये सेकेंड हैंड मोबाइल फोन ऑरिजनल प्राइस से सस्ते मिलते हैं जिनमें Apple iPhone और Android Smartphone दोनों शामिल रहते हैं।

ग्राहक बड़े चाव और खुशी के साथ महंगे मोबाइल को सस्ते दामों पर खरीदते हैं लेकिन कई बाद कम कीमत पर फोन मिलने की यह खुशी और उत्साह दुख में भी ​बदल जाते हैं। लोग सस्ते के लालच में गलतियां कर बैठते हैं जिससे उन्हें महंगी चपत लग जाती है। एक ताजा केस में ऐसा ही हुआ है जहां 15,000 रुपये में मिल रहे फोन के चक्कर में एक शख्स को 80,000 रुपये की चपत खानी पड़ी है। इस व्यक्ति को ऑनलाईन साइट से सस्ता मोबाइल फोन खरीदना महंगा पड़ गया।

80000 rupee fraud with a man when buying Second Hand Smartphone Used Mobile Phone

ऑनलाईन सस्ता मोबाइल खरीदना महंगा पड़ गया

यह ताजा मामला हरियाणा के बहादुरगढ़ का है जहा मयंक नाम के एक युवक ऑनलाईन सस्ता मोबाइल खरीदना महंगा पड़ गया है। मयंक के मुताबिक उसने पुराना सामान बेचने वाली ऑनलाईन साइट पर अपने लिए एक मोबाइल फोन देखा था। यह फोन इस वेबसाइट पर नए मॉडल के वास्तविक प्राइस की तुलना में काफी सस्ता मिल रहा था। मयंक को यह वाला मॉडल खरीदने की काफी इच्छा थी, ​इसलिए उसने वेबसाइट पर फोन का विज्ञापन डालने वाले व्यक्ति से सपंर्क साधा। यह भी पढ़ें : Second Hand Mobile खरीदने से पहले ये 5 बातें ध्यान में रखना है जरूरी, ​मिलेगा यूज्ड फोन का सही और सस्ता सौदा

फोन बेचने वाले व्यक्ति से बातचीत होने के बाद सौदा 15,000 रुपये में तय हो गया। डील डन होने के बाद फोन की डिलीवरी और पेमेंट के लिए आपसी साझेदारी हो गई और सेलर ने मयंक को एक बारकोड सेंड करते हुए पेमेंट करने की बात कही। यह कोड मयंक को WhatsApp पर सेंड कर दिया गया जिसे स्कैन करके पेमेंट करनी थी। अपनी पसंद का फोन खरीद रहे मयंक से यहीं पर गलती हो गई, उसके खुशी और उत्साह में उस कोड को स्कैन किया और पेमेंट कर दी।

5 points to remember when buying used mobile phone second hand smartphone

WhatsApp पर मिले उस कोड को मयंक ने जैसे ही स्कैन किया, उसके पास बैंक ट्रांजेक्शन्स के मैसेज आने शुरू हो गए। युवक के बैंक अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए और एक के बाद एक करते हुए उसके बैंक खाते से कुल 80,000 रुपये निकल गए। ठगी का अहसास होते ही सबसे पहले मयंक ने बैंक निकासी ब्लॉक करवाई। बाद में जब उस फ्रॉड से संपर्क साधा गया तो वह टाल-मटोल करने लगा। कुछ ही देर बाद ऑनलाईन साइट पर फोन बेचने वाले व्यक्ति का फोन नंबर ही मिलना बंद हो गया। यह भी पढ़ें : क्या आपका Mobile Phone भी हो रहा है गर्म? अगर हॉं, तो अभी उठाए यें जरूरी कदम! नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

इस मामले को लेकर मयंक ने शिकायत दर्ज करवाई है। अभी तक हालांकि उसके पैसे वापिस नहीं मिले हैं लेकिन इस तरह की वारदात आम आदमी को चेताती है कि उन्हें ऑनलाईन शॉपिंग करने वक्त और सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदते समय कई बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। Second Hand Mobile phone खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है यह जानकारी आप (यहां क्लिक कर) जरूर पढ़ें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here