
Vivo ने कंफर्म किया है कि Vivo T2 सीरीज को चीन में 6 जून को लॉन्च किया जाएगा। वीवो पहले ही इस सीरीज के वनिला वेरिएंट Vivo T2 स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को कंफर्म कर चुकी है। इसके साथ कंपनी Vivo T2X स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T2X के लॉन्च से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स लीक हो गए हैं।
पॉपुलर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि Vivo T2X स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले उन्होंने इसकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर काफी जानकारी शेयर की है। टिपस्टर का दावा है कि वीवो का यह फोन CNY 1,000 (करीब 11,500 रुपये) की कीमत में पेश किया जाएगा। इस फोन के परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर वीवो का फोकस है। यहां हम आपको Vivo T2X स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरे डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Vivo T2X स्पेसिफिकेशन्स
Vivo T2X स्मार्टफोन कंपनी के T2 सीरीज का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। वीवो इस साल के अंत तक वीवो टी2 सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है। संभव है कि वीवो का यह फोन किसी दूसरे नाम से इंडियन मार्केट में एंट्री कर सकता है। वीवो के इस फोन को लेकर फिलहाल जानकाकारी तो उपलब्ध नहीं लेकिन लीक रिपोर्ट्स की माने तो Vivo T2X स्मार्टफोन में LCD डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग Vivo T2X स्मार्टफोन में 6.58-इंच का LCD डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रेजलूशन Full HD+ होगा। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा सकता है।
इसके साथ ही वीवो के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही वीवो के इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 6000mAh की बैटरी और 44W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।
Vivo T2X स्मार्टफोन के वजन की बात करें तो यह 202 ग्राम और मोटाई 9.21mm होगी। वीवो के इस स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल इनती जानकारी उपलब्ध है। वीवो का यह फोन 6 जून को लॉन्च होना है। यह भी पढ़ें : Vivo T2 का रेट लॉन्चिंग से पहले हो गया लीक, Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ 6 जून को करेगा धाकड़ एंट्री
Vivo T2 स्पेसिफिकेशन्स

वीवो के अपकमिंग Vivo T2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में Snapdragon 870 SoC दिया जा सकता है। इसके साथ ही वीवो के इस फोन में 80W का फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही डिस्प्ले के बारे में बताया जा रहा है कि यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। वीवो के इस फोन में OLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। Vivo T2 स्मार्टफोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Vivo T2 5G स्मार्टफोन अब 6 जून होगा लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 870 और 64MP कैमरा









