क्या सच में बंद हो जाएंगे 15,000 रुपये से कम कीमत वाले Samsung Smartphone? यहां जानें जवाब और कारण

Join Us icon

Samsung से जुड़ी एक खबर ने आज सिर्फ कंपनी के फोन चलाने वाले यूजर्स ही नहीं बल्कि अन्य मोबाइल ब्रांड्स सहित पूरे टेक जगत को चौका कर रख दिया है। जानकारी मिली है कि सैमसंग इंडिया में अपने सभी कीपैड वाले feature phones बंद करने की योजना बना रही है और इसके साथ ही कंपनी अपने वाले दिनों में सिर्फ 15,000 रुपये से ज्यादा प्राइस वाले स्मार्टफोन ही लॉन्च करेगी। एक ओर जहां सभी कीपैड मोबाइल फोन के बंद किए जाने की बात ने हजारों फीचर फोन यूजर्स को झटका दिया है वहीं 15,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन भी ना लॉन्च करने की बात ने मोबाइल मार्केट में नई बहस छेड़ दी है।

Samsung Smartphone under 15000

सबसे पहले मार्केट में मौजूद उन सैमसंग स्मार्टफोंस की बात करें जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है जो इनमें Samsung Galaxy M32, Samsung Galaxy F22, Samsung Galaxy A13, Samsung Galaxy M12, Samsung Galaxy F12, Samsung Galaxy M21, Samsung Galaxy A03s, Samsung Galaxy A12, Samsung Galaxy M12, Samsung Galaxy A03 Core, Samsung Galaxy A03 और Samsung Galaxy F02s आते हैं। ये सभी मोबाइल फोन ऑनलाईन व ऑफलाईन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हैं जिन्हें सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट व रिटेल स्टोर्स के साथ ही अमेजन व फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग साइट्स से खरीदा जा सकता है।

Samsung to stop selling low budget keypad mobile feature phone in india

क्या 15,000 रुपये से कम कीमत वाले सैमसंग मोबाइल फोंस बंद हो जाएंगे ?

अगर आप भी इस दुविधा में है तो इसका सीधा जवाब है, नहीं! सैमसंग के 15 हजार रुपये के कम कीमत वाले स्मार्टफोन बिल्कुल भी बंद नहीं होंगे। इंडस्ट्री सोर्स से हुई बातचीत के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि कंपनी का ऐसा कोई ईरादा नहीं है कि वह इस प्राइस रेंज से नीचे के मोबाइल फोंस को भारत में बंद कर दे। हॉं, इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरूआत तक कंपनी अपने कीपैड वाले फीचर फोंस को प्रोडक्शन बंद करने की प्लानिंग जरूर कर रही है लेकिन 15,000 रुपये के कम प्राइस वाले स्मार्टफोंस बाजार में मौजूद रहेंगे।

samsung smartphone under 15000 will not stop selling in india

Galaxy Smartphones की डिमांड

उपर दी गई 15 हजार से कम कीमत वाले सैमसंग स्मार्टफोंस की लिस्ट में आप साफ देख सकते हैं कि इस बजट सेग्मेंट में कंपनी की तीन स्मार्टफोन सीरीज़ सक्रिय है। बता दें कि Samsung Galaxy A Series को कंपनी ने खासतौर पर ऑफलाइन बाजार के लिए बनाया था। इस सीरीज़ के मोबाइल फोंस की रिटेल पॉलिसी ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के हिसाब से ही तय की गई है जो समय समय पर उपभोक्ताओं को कई बेहतरीन ऑफर देती है।

इसी तरह Samsung की Galaxy M Series ऑनलाईन मार्केट में हिट है और इस सीरीज़ के मोबाइल फोंस अमेज़न इंडिया पर शानदार स्कीम्स के साथ सेल के लिए उपलब्ध रहते हैं। वहीं Galaxy F Series को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से आर्कषक डील्स के साथ खरीदा जा सकता है। ये तीनों सीरीज़ 15 हजार से कम के बजट में बेहतरीन ऑप्शन प्रदान करती हैं तथा सैमसंग मोबाइल्स की सेल और प्रोफिट में भी इनकी अहम भागीदारी है। यह भी पढ़ें : Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy F13 बेहद कम कीमत में जल्द होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

कौन से सैमसंग फोन होंगे बंद?

सैमसंग ने यूं तो अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन हमें मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने फीचर फोंस का बंद करने की प्लानिंग कर रही है। अगर सबकुछ कंपनी की योजना के मुताबिक हुआ तो अगले साल की शुरूआत तक इंडिया में सैमसंग के कीपैड वाले मोबाइल फोन बनने बंद हो जाएंगे और ​कंपनी अपने फीचर फोंस की बिक्री भी रोक देगी। बता दें कि इस सेग्मेंट में Samsung Guru और Samsung Metro काफी हिट हैं तथा कीपैड मोबाइल फोन रखने वाले यूजर इन्हें चलाना पसंद करते हैं।

Samsung to stop selling low budget keypad mobile feature phone in india

प्राप्त जानकारी अनुसार कीपैड वाले सैमसंग फीचर मोबाइल्स का निर्माण भारत में Dixon कंपनी कर रही है और इस फीचर फोंस की आखिरी शिपमेंट दिसंबर 2022 तक पूरी कर ली जाएगी। इस शिपमेंट के बाद इन मोबाइल फोंस की और नई यूनिट्स का प्रोडक्शन नहीं होगा। ये मोबाइल फोंस बिकते तो ज्यादा है लेकिन इनके होने वाला प्रोफिट काम कम ही रहता है। फोन बनाने की लागत और बिक्री के बीच काफी कम अंतर है जिस वजह से कंपनी प्रोफिट में ये फोन बड़ा योगदान नहीं कर पाते हैं। चर्चा है कि सैमसंग अब इस सेग्मेंट में अपने संसाधनों का यूज़ नहीं करना चाहती है और इसीलिए इन कीपैड मोबाइल व फीचर फोंस का निर्माण बंद कर रही है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here