
Vivo को लेकर खबर थी कि कंपनी 6 जून को Vivo T2x स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चुपके से लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Vivo T2x स्मार्टफोन को चीन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म JD.com पर लॉन्च किया गया है। वीवो के इस फोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है और सेल 12 जून से शुरू होगी। Vivo T2x स्मार्टफोन को मीडियाटेक के डायमेनसिटी 1300 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Vivo T2x स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से बता रहे हैं।
Vivo T2x स्पेसिफिकेशन्स
Vivo T2x स्मार्टफोन में 6.58-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 650 निट्स है। Vivo T2x स्मार्टफोन को MediaTek के लेटेस्ट Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यह 6nm पर तैयार चिपसेट है जो शानदार पावर इफिशिएंसी और गेमिंग के लिए हाई परफॉर्मेंस ऑफर करता है। वीवो का यह फोन 8GB की LPDDR4X RAM रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
Vivo T2x स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो का दावा है कि सिंगल चार्ज में इस फोन में लगातार 20 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है। वीवो के इस फोन में 44W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन मात्र 30 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही फोन में 6W रिवर्स चार्ज का भी सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी और Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ Vivo ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन
Vivo T2x स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। वीवो के इस फोन में लीनियर एक्सिस वाइब्रेशन मोटर दी गई है। इसके साथ ही फोन का बैक पैनल AG ग्लास टेक्नोलॉजी का बना है जो मैट फिनिश के साथ आता है। Vivo T2x स्मार्टफोन – मिस्ट ब्लू और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : 44MP सेल्फी कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस वाला Vivo Y75 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Vivo T2x कीमत
Vivo T2x स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फ़ोन का बेस वेरिएंट में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है जिसे मार्केट में 1699 RMB (क़रीब 19,800 रुपये) की क़ीमत में पेश किया गया है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज को 1899 RMB (क़रीब 22,100 रुपये) की क़ीमत में पेश किया गया है।