
Xiaomi का बजट 5G स्मार्टफ़ोन Redmi Note 10T 5G स्मार्टफ़ोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप कम क़ीमत में अच्छा 5G स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी तलाश Redmi Note 10T 5G पर ख़त्म हो सकती है। Redmi Note 10T 5G स्मार्टफ़ोन में Mediatek का ऑक्टा कोर Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है जो डुअल 5G सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही शाओमी के इस फ़ोन में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। रेडमी के इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी और 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। यहां हम आपको Redmi Note 10T 5G स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Redmi Note 10T 5G ऑफ़र
Redmi Note 10T 5G स्मार्टफ़ोन पर मिल रहे ऑफ़र की बात करें तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Amazon India इस फ़ोन पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रहा है। इसके साथ ही इस फ़ोन पर ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। यानी शाओमी का यह फ़ोन इस ऑफ़र के साथ 10,499 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। इसके साथ ही अगर आप अमेजन पर पुराना स्मार्टफ़ोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको एडिशनल डिस्काउंट का बेनिफिट मिल सकता है। अगर आपको फ़ोन की कंडीशन ठीक है तो क़रीब 2500 रुपये का डिस्काउंट आपको मिल जाएगा। इस तरह आप इस फ़ोन को 8000 रुपये तक की क़ीमत में घर ला पाएँगे।
Redmi Note 10T 5G स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 10T स्मार्टफोन में 6.5-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। रेडमी के इस फोन में फ्रंट कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में मीडियाटेक का Dimensity 700 SoC दिया गया है। इस फोन को 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग वाला Oppo A57 भारत में सिर्फ 13,500 रुपये में होगा लॉन्च
Redmi Note 10T स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन के रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। शाओमी के इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन 2MP के दो कैमरा सेंसर – डेप्थ और मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। शाओमी के इस फोन में 8MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल 5G सिम सपोर्ट, 4G, डुअल बैंड वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।









