हेल्थ से लेकर स्टायल में रखें फिट, ये हैं सबसे बेस्ट फिटनेस बैंड

Best fitness bands under Rs 5000: ये फ़िटनेस बैंड में हाई क्वालिटी के हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और फ़िटनेस ट्रैकर दिए गए हैं।

Join Us icon

मॉर्डन लाइफ़ स्टायल में फिटनेस बैंड आज हम सभी की ज़रूरत हो गई हैं। फ़िटनेस बेंड डेली रूटीन में दो तरह काम आता है। पहला एक अच्छा फ़िटनेस बैंड सभी तरह के नोटिफिकेशन ट्रैक करता है। इसके साथ ही फ़िटनेस बैंड का प्रमुख काम फ़िज़िकल ऐक्टिविटी को रिकॉर्ड कर फ़िटनेस गोल्स को ट्रैक करता है। अगर आप इन्हीं ज़रूरतों के लिए फ़िटनेस बैंड ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेस्ट फ़िटनेस बैंड की लिस्ट लेकर आए हैं। ये फ़िटनेस बैंड कम बजट में आपके सभी काम पूरे करेंगे। आज हम जिन फ़िटनेस बैंड की लिस्ट शेयर कर रहे हैं वो 5000 रुपये तक की क़ीमत में ख़रीदे जा सकते हैं। इन फ़िटनेस बैंड में हाई क्वालिटी के हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और फ़िटनेस ट्रैकर दिए गए हैं। यहां हम आपको साथ इस लिस्ट को शेयर कर रहे हैं।

Best fitness bands under Rs 5000

1. Mi Band 6

Mi Band 6 फिटनेस बैंड शाओमी का लेटेस्ट बैंड है। यह बैंड Mi Band 5 का सक्सेसर है जो बड़ी डिस्प्ले और कई सारे इंप्रूवमेंट्स के साथ आता है। शाओमी के इस फिटनेस बैंड में 30 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और अलग-अलग स्पोर्ट मोड सपोर्ट करता है। इसके साथ ही शाओमी के फिटनेस बेंड में महिलाओं के हेल्थ और मैन्सुअल साइकल ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है। शाओमी के इस बैंड में 1.56-इंच का AMOLED स्क्रीन दिया है जो Mi Band 5 के मुकाबले 50 प्रतिशत बढ़ा है। इस फिटनेस बैंड में 24×7 हार्ट रेट और स्लीप सेंसर दिया है।

2. Fastrack reflex 3.0

Fastrack reflex 3.0 फिटनेस बैंड कंपनी का लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर है। Fastrack का यह फिटनेस ट्रैकर डुअल टोन डिजाइन के साथ कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह फिटनेस बैंड iOS और Android फोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही इस बैंड के डाटा को Fastrack Reflex World App पर ट्रैककिया जा सकता है। इस बैंडमें कलर टच डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फिटनेस बैंड की बैटरी दस दिनों तक का बैकअप ऑफर करती है। इस बैंड में डिस्टेंस, स्टेप और कैलोरी काउंटर जैसे फीचर मिलते हैं। इसके साथ ही बैंड में 24×7 रियल टाइम हार्ट रेट मॉनीटर दिया गया है।

3. GOQii Smart Vital MAX

GOQii Smart Vital MAX फिटनेस बैंड हेल्थ फोकस ट्रैकर है। इस बैंड में 1.69-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 240×280 पिक्सल है। इस फिटनेस ट्रैकर में SpO2 मॉनीटरस रियल टाइम हार्ट रेट मॉनीटर, स्लीप ट्रैकर, वीमेन केयर, योगा, साइकलिंग, इनटेस वॉल्किंग, आउटडोर रनिंग, स्वीमिंग जैसे कई ट्रैकिंग फीचर दिए गए हैं। GOQii Smart Vital MAX बैंड सभी तरह के वाइटल फिटनेस और हेल्थ डाटा को आसान तरीके पेश करता है। इसके साथ ही यह कई तरह के वॉच फेस सपोर्ट करता है। GOQii Smart Vital MAX में यूजर्स को तीन महीने तक ISO-सर्टिफाइड पर्सनलाइज्ड हेल्थ सर्विस मिलते हैं।

4. OnePlus Band

OnePlus का फिटनेस बैंड भी एक बेहतर ऑप्शन है। OnePlus Band में यूजर्स की सभी जरूरत वाले फीचर्स मिलते हैं जो अफोर्डेबल कीमत में बिक्री के लिए आता है। वनप्लस के फिटनेस बैंड में 13 एक्सरसाइज मोड SpO2 मॉनीटरस हार्ट रेट ट्रैकर दिया गया है। इसके साथ ही इस फिटनेस बैंड को Android या iOS दोनों डिवाइसेस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस बैंड में 1.1-इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही बैटरी की बात करे तो यह सिंगल चार्ज में करीब दो हफ्ते तक का बैकअप ऑफर करता है।

5. Redmi Smart Band

Redmi के पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन के साथ-साथ फिटनेस बैंड भी हैं। अगर आप बजट फिटनेस ट्रैकर खोज रहे हैं तो Redmi Smart Band आपके लिए बेहतर चॉइस हो सकता है। रेडमी के इस फिटनेस बैंड में 1-इंच का फुल टच कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस कंट्रोस किया जा सकता है। रेडमी के फिटनेस बैंड में 24×7 हार्ट रेट मॉनीटर, 5 प्रोफेशनल स्पोर्ट जैसे वॉकिंग और साइक्लिंग फीचर मिलते हैं। रेडमी के फिटनेस बैंड का वजन 13 ग्राम है। Redmi Smart Band के बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज 14 दिनों का बैकअप देता है।

Best fitness bands under Rs 5000

6. Honor Band 6

7. Noise ColorFit Pulse

8. Huawei Band 6

9. MevoFit AIR X1

10. CHKDSK Fitness Tracker

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here