
Motorola कल यानी 9 अगस्त को Moto G32 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करने वाली है। यह मोबाइल फोन 50एमपी कैमरा, 5,000एमएएच बैटरी और क्वॉलकॉम चिपसेट के साथ भारतीय बाजार में कदम रखेगा। मोटो जी32 इंडिया लॉन्च से एक दिन पहले अब कंपनी ने बता दिया है कि मोटो जी सीरीज़ का ही Moto G62 5G Phone 11 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा। शॉपिंग साइट Flipkart पर मोटो जी62 5जी फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव हो गया है।
Moto G62 5G India Launch
मोटोरोला मोटो जी62 5जी फोन आने वाली 11 अगस्त को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाईव कर दिया गया है जहां फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स व डिटेल्स शेयर कर दी गई है। 11 अगस्त की दोपहर फोन का प्राइस अनाउंस हो जाएगा। मोटो जी62 5जी की सेल इसी ई-कॉमर्स साइट पर होगी।
Get a cinematic experience in your palms with stereo speakers and Dolby Atmos® with the #motog62. Become the unstoppable with greater depth and clarity and enjoy your favourite tracks. Launching 11th August on @Flipkart. #UnstoppableYou
— Motorola India (@motorolaindia) August 7, 2022
Moto G62 5G की स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Moto G62 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का IPS Full HD+ डिस्प्ले पैनल दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। मोटोरोला का यह फोन Android 12 OS पर आधारित MyuX पर रन करता है जिसमें Qualcomm Snapdragon 480 Plus प्रोसेसर दिया गया है।

Moto G62 5G स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इस फोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

Moto G62 5G स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC, USB-C पोर् और डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी, 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग दी गई है। इंडिया में यह फोन Midnight Gray और Frosted Blue कलर में बिकेगा।









