
Apple iPhone 14 Launch : इंडियन आईफोन यूजर्स व एप्पल फैंस के लिए आज की रात बेहद खास है। दिग्गज़ टेक कंपनी Apple ने अपनी सबसे नई और एडवांस आईफोन 14 सीरीज़ (iPhone 14 Series) ऑफिशियली लॉन्च कर दी है। नए एप्पल आईफोन iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus और iPhone 14 Pro Max लॉन्च हो गए हैं जो टॉप नॉच टेक्नोलॉजी व बेमिसाल फीचर्स से लैस होकर आए हैं।
Apple iPhone 14 Price
एप्पल आईफोन 14 का शुरूआती प्राइस 79900 रुपये है जिसमें 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसी तरह iPhone 14 256GB Storage 89,900 रुपये और iPhone 14 512GB Storage ऑप्शन 1,09,900 रुपये में खरीदा सकेगा। यह आईफोन इंडिया में midnight, blue, starlight और purple कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Apple iPhone 14 Plus Price
आईफोन 14 प्लस भी तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। iPhone 14 Plus 128GB Price 89,900 रुपये है। iPhone 14 Plus 256GB Storage 99,900 रुपये और iPhone 14 Plus 512GB Storage 1,19,900 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस आईफोन को भी midnight, blue, starlight और purple कलर में खरीदा जा सकेगा।

Apple iPhone 14 Camera
ब्रांड के अलावा आईफोंस को खरीदने का जो सबसे बड़ा मकसद होता है वह है फोन का कैमरा। अधिकांश भारतीय एप्पल आईफोन को उसकी शानदार फोटोग्राफी के लिए खरीदते हैं। iPhone 14 में भी 12 मेगापिक्सल का शानदार डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/1.5 अपर्चर वाले प्राइमरी लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाले अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ काम करता है। आईफोन 14 का कैमरा 49 प्रतिशत तक अधिक बेहतर लो-लाईट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

Apple iPhone 14 Performance
नया एप्पल आईफोन 14 तगड़ी पावर से लैस होकर आया है। Apple ने अपने नए iPhone 14 को A15 Bionic processor से लैस कर बाजार में उतारा है। यह प्रोसेसर 6 कोर सीपीयू तथा 5 कोर जीपीयू के साथ मिलकर काम करता है। वहीं लेटेस्ट iOS 16 का साथ फोन की परफॉर्मेंस को तगड़ा बूस्ट देता है।

iPhone 14 Connectivity
एप्पल आईफोन 14 सीरीज़ पूरी तरह से 5G युक्त है। नए iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों 5जी कनेक्टिविटी से लैस होकर बाजार में आए हैं तथा इन दोनों मोबाइल फोंस में eSIM support दिया गया है। यानी बिना फिजिकल सिम को फोन में लगाए भी इनपर सेलुलर कनेक्टिविटी मिलती रहेगी।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus Diaplay
आईफोन 14 जहां 6.1 इंच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है वहीं आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच डिसप्ले दी गई है। ये सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन है जो ओएलईडी टेक्नोलॉजी पर बनी है। डॉल्बी विज़न के साथ ही नए आईफोंस की डिसप्ले 1200निट्स ब्राइटनेस व 2,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है।









