
Apple iPhone 14 Pro and Pro Max launched : Apple ने आखिरकार लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने चार नए मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए हैं। ये सभी मॉडल पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone 13 लाइनअप के सक्सेसर हैं। हालांकि इस साल कंपनी ने अपकमिंग लाइनअप में बदलाव करते हुए iPhone Mini को आखिरकार बंद कर दिया है। इसकी जगह कंपनी ने नया iPhone 14 Plus मॉडल लॉन्च किया है जो 6.7-इंच के साथ पेश किया गया है। यह मॉडल उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो बड़ी डिस्प्ले वाला iPhone ख़रीदना तो चाहते हैं लेकिन Pro Max मॉडल नहीं ख़रीदना चाहते हैं।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus के बारे में तो हम आपको बता चुके हैं। यहां हम आपको iPhone 14 Pro, और iPhone 14 Pro Max के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। कंपनी ने प्रो मॉडल्स को शानदार कैमरा इंप्रूवमेंट्स और कई सारे बदलावों के साथ पेश किया गया है। iPhone 14 Pro, और iPhone 14 Pro Max को ऐप्पल के लेटेस्ट A16 SoC के साथ पेश किया है। यहां हम आपको इन दोनों मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

Apple iPhone 14 Pro और iPhone Pro Max : फीचर्स
डिस्प्ले

सबसे पहले बात करते हैं ऐप्पल के सबसे प्रीमिमय मॉडल्स के डिस्प्ले की बात करें तो Apple iPhone 14 Pro में 6.1 इंच और iPhone Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये डिस्प्ले 1600 निट्स से 2000 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करते हैं। ऐप्पल का दावा है कि दूसरा कोई भी स्मार्टफोन इतनी ब्राइटनेस ऑफर नहीं करते हैं। इसके साथ ही कंपनी प्रो मॉडल में नॉच छोड़ कर वाइड पिल शेप पंच होल कटाउट दिया है, जो कई सारे यूजर इंटरफेस फीचर्स के साथ दिलचस्प ग्राफिक्स के साथ आता है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने प्रो मॉडल्स में पहली बार ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी है।
नया प्रोसेसर

दोनों ही iPhones 14 Pro और iPhones 14 Pro Max में कंपनी ने लेटेस्ट A16 Bionic प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर के लेकर कंपनी का दावा है कि यह iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी लाइफ को बेहतर करता है। ऐप्पल का यह प्रोसेसर 4-नैनोमीटर आर्कटेक्चर पर बना हुआ है। Apple का दावा है कि लेटेस्ट A16 Bionic प्रोसेसर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के सबसे फास्ट प्रोसेसर के कई गुना आगे का है।
कमाल का है कैमरा
Apple iPhone 14 Pro और iPhone Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। ऐप्पल ने प्रो मॉडल में क्वाड पिक्सल सेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यह एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन में दिए जाने वाले पिक्सल बाइनिंग टेक्नोलॉजी का रिनेम फ़ीचर है। हालांकि ProRAW का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स बिना पिक्सल बाइनिंग के भी इमेज कैप्चर कर सकते हैं।

प्राइमरी कैमरा के साथ प्रो मॉडल्स में 12MP का टेलीफ़ोटो सेंसर, और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। अल्ट्रा वाइड सेंसर से मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी भी की जा सकती है। इसके साथ ही दोनों फ़ोन में नया फोटोनिक इंजन भी दिया है जो लो लाइट में बेहतर इमेज क्लिक करता है। इसके साथ ही इन दोनों फ़ोन में एक्शन और सिनेमैटिक मोड़ भी दिए गए हैं जो 4K रेजलूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं। फ़्रंट कैमरा की बात करें तो यहां भी नया 12MP का कैमरा दिया गया है।
कीमत

क़ीमत की बात करें तो iPhone 14 Pro का बेस मॉडल भारत में 128GB स्टोरेज के साथ 1,29,900 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही 256GB स्टोरेज को 1,39,900 रुपये, 512 GB स्टोरेज मॉडल को 1,59,900 रुपये और 1TB स्टोरेज मॉडल को 1,79,900 रुपये में पेश किया गया है। इसके साथ ही iPhone 14 Pro Max का 128GB स्टोरेज मॉडल को 1,39,900 रुपये, 256GB स्टोरेज मॉडल को 1,49,900 रुपये,512GB स्टोरेज को 1,69,900 रुपये और 1TB वेरिएंट को 1,89,900 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : iPhone 14 हुआ लॉन्च, स्टाईलिश लुक और एडवांस फीचर्स के साथ है पूरा पावर हाउस!
Apple के लेटेस्ट मॉडल की प्री बुकिंग 9 सितंबर से शुरू होगी। प्रो मॉडल की सेल 16 सितंबर से शुरु होगी। वहीं रेगुलर और प्लस मॉडल के प्री ऑर्डर 16 सितंबर और सेल 7 अक्टूबर से शुरू होगी। iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल चार कलर ऑप्शन – डीप पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक में पेश किया गया है।









