
वीवो कंपनी इंडिया में अपनी ‘टी सीरीज़’ भी शुरू कर चुकी है जिसमें अभी तक सिर्फ चार स्मार्टफोन Vivo T1, Vivo T1x, Vivo T1 5G और Vivo T1 Pro 5G लॉन्च किए गए हैं। लेकिन वीवो अब इस सीरीज़ को और भी मजबूत करने की योजना बना रही है। कंपनी बेहद जल्द भारत में नई Vivo T1 5G Series पेश करने वाली है जिसके तहत नए वीवो 5जी मोबाइल फोन लॉन्च होगे।
Vivo T1 5G Series
वीवो टी1 5जी सीरीज़ को कंपनी की ओर से ब्लागिंग साइट ट्वीटर पर टीज़ किया गया है। वीवो ने 07 सेकेंड की एक छोटी की वीडियो शेयर करते हुए बता दिया है कि कंपनी नई भारत में लाने वाली है। इस ट्वीट में फिलहाल सिर्फ ‘कमिंग सून’ ही लिखा गया है तथा फोन कब लॉन्च होगा और क्या स्पेसिफिकेशन्स मिलेगी इसके लिए वीवो इंडिया की अगली अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा।
Blink and you’ll surely miss it.
It’s time to power up your Turbo because something’s coming.#vivoT15GSeries #ComingSoon pic.twitter.com/hEtjTTvsku— Vivo India (@Vivo_India) September 9, 2022
Vivo T1x
दो महीने पहले ही इंडिया में लॉन्च हुए वीवो टी1एक्स की बात करें तो इस फोन के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है तथा Vivo T1x 4GB RAM + 128GB Storage 12,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ओएस के साथ Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर रन करता है।

Vivo T1x स्मार्टफोन में 6.58-इंच का Full HD+ 2.5D LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वीवो टी1एक्स में 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ काम करती है। यह भी पढ़ें : Vivo को चुनौती देने जल्द लॉन्च होगा OPPO F21s Pro 5G
Vivo V25 5G
लगे हाथ बता दें कि वीवो कंपनी आने वाली 15 सितंबर को Vivo V25 5G Phone भी इंडिया में लॉन्च करेगी। इस फोन को कंपनी 8GB Extended RAM टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारेगी।

वहीं फोटोग्राफी के लिए वीवो वी25 5जी के फ्रंट पैनल पर 50MP Selfie Camera कैमरा सेंसर दिया जाएगा। Vivo V25 5G स्मार्टफोन की बड़ी खूबी Color Changing Fluorite AG Glass design होगा।









