
ओप्पो ने आज भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई ओप्पो F21s प्रो सीरीज (OPPO F21s Pro series) पेश की है। इस सीरीज़ के तहत दो स्मार्टफोन F21s Pro 4G और F21s Pro 4G लॉन्च किए गए हैं। स्टाईलिश लुक और शानदार फीचर्स से लैस ये दोनों ही मोबाइल फोन मिडबजट में आए हैं जो OnePlus, Samsung और Vivo सहित Realme तथा iQOO को चुनौती देते हैं। आगे ओपो एफ21एस प्रो 4जी और 5जी के प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।
OPPO F21s Pro 5G Price
ओपो एफ21एस प्रो 5जी फोन को इंडिया में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। OPPO F21s Pro 5G Price 25,999 रुपये है। इस फोन की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी तथा ओपो एफ21एस प्रो 5जी को Starlight Black और Dawnlight Gold कलर में खरीदा जा सकेगा।

OPPO F21s Pro 4G Price
ओपो एफ21एस प्रो 4जी फोन भी भारतीय बाजार में सिंगल वेरिएंट में ही आया है। यह ओप्पो मोबाइल 8GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है तथा 22,999 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च हुआ है। एफ21एस प्रो फोन की सेल भी 19 सितंबर से शुरू होगी तथा Starlight Black और Dawnlight Gold कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

OPPO F21s Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स
ओपो एफ21एस प्रो 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जिसके उपरी बाईं ओर सेल्फी कैमरे से लैस पंच होल दिया गया है। स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। यह भी पढ़ें: 20GB RAM की ताकत वाला Vivo V25 हुआ इंडिया में लॉन्च, फोन में है 50MP Selfie Camara
OPPO F21s Pro 5G एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 12.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन मे 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसेर तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट चिपसेट मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह ओपो मोबाइल 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए ओपो एफ21एस प्रो 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस तथा इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मोनो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO F21s Pro 5G एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
OPPO F21s Pro 4G की स्पेसिफिकेशन्स
ओपो एफ21एस प्रो 4जी फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर तथा एड्रेनो 610 जीपीयू के साथ मिलकर काम करता है। वहीं OPPO F21s Pro 32MP Selfie Camera सपोर्ट करता है। लुक, डिजाईन और डिसप्ले से लेकर रियर कैमरा तथा बैटरी के मामले में दोनों ओप्पो मोबाइल तकरीबन एक समान ही है। बस फर्क है तो सिर्फ 5जी बैंड और 4जी सपोर्ट का।









