
Best Deals During Online Sale: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस समय इंटरनेट पर लगभग सभी ई-कॉमर्स साइट्स पर एक से बढ़कर एक डील की पेशकश भी की जा रही है। ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart की सेल (Amazon Great Indian Festival and Flipkart Big Billion Days sale) भी बस शुरू ही होने वाली है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार डिस्काउंट के साथ प्रोडक्ट्स की सेल की जाएगी। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन सेल के दौरान बेस्ट डील (Best Deal) लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ट्रिक्स लेकर आए हैं जो आपका काम आसान कर देंगी। अगर आप इन टिप्स एंड ट्रिक्स फॉलो करते हैं तो हजारों की बचत होना तय है। चलिए क्या करने से आपके हाथ से शानदार ऑफर नहीं छूटेगा।
कार्ड डिटेल और एड्रेस पहले से रखें सेव

ऑनलाइन सेल शुरु होने से पहले पेमेंट करने के लिए ई-कॉमर्स साइट पर अपना आउंट जरुर बना लें। साथ ही अकाउंट क्रिएट करने के साथ अपना एड्रेस, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) /डेबिट कार्ड (Debit Card) की डिटेल्स सेव कर रख दें। इससे आपका समय बचेगा और आप सेल के दौरान जल्द ही कार्ट में डालकर प्रोडक्ट को खरीद पाएंगे।
रात में करें लॉगइन

Amazon’s Great Indian Festival Sale 2022 और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2022 दोनों की शुरुआत 23 सितंबर से होगी, जिसमें लाखों ग्राहक खरीदारी करेंगे। हालांकि, प्राइम मेंबर्स और फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स एक दिन पहले यानी 22 सितंबर से इसका फायदा उठा सकते हैं। इसलिए लॉग इन करने का सबसे अच्छा रात का होगा क्योंकि इस समय ऑनलाइन आने वाले ग्राहकों की संख्या कम होती है और आप अपने फेवरेट प्रोडक्ट को बेस्ट डील में खरीद सकेंगे।
मेंबरशिप का होगा फायदा

अमेजन प्राइम सदस्यों को प्राथमिकता देता है और दूसरी ओर फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर को भी अलग फायदा मिलता है। इसलिए फ्री शिपिंग, एक्स्ट्रा डिस्काउंट और कई लाभ पाने के लिए हम आपको सलाह देंगे कि ई-कॉमर्स साइट की मेंबरशिप लें। 12 महीनों की Flipkart Plus मेंबरशिप के लिए यूजर्स को 200 सुपर कॉइन इकट्ठा करने होते हैं। वहीं, अमेजन प्राइम मेंबरशिप के 30 दिन के प्लान की कीमत 179 है।
कार्ट में रखें प्रोडक्ट

ऑनलाइन खरीदारी करते समय डिस्काउंट पाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं कि आप ‘शॉपिंग कार्ट’ में उन प्रोडक्ट को पहले से रखें जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं। इसके बाद भुगतान किए बिना साइट छोड़ सकते हैं। इसे ‘शॉपिंग कार्ट अबैंडनमेंट’ कहा जाता है। अधिकांश वेबसाइटों में ये होता। इससे आपको नोटिफिकेशन मिलेगा कि आपने कार्ट में जो प्रोडक्ट डाला है उसपर आपको आकर्षक छूट की भी पेशकश की जा रही है।
कैशबैक ऐप और साइट का करें यूज

खरीदारी करते हुए ज्यादा से ज्यादा बचत करने के लिए आप गोपैसा, क्राउनिट, नियरबाय, टैपजो और मैजिकपिन जैसे कैशबैक एप्स डाउनलोड कर सकते हैं, जहां आपको डिस्काउंट कूपन के साथ ही कैशबैक कूपन मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स पर खरीदारी कर एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।









