
ऑफर्स और डील्स की बातें हर जगह हो रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट्स के साथ ही अन्य मोबाइल ब्रांड भी अपनी-अपनी वेबसाइट पर विभिन्न ऑफर्स लेकर आ रहे हैं जहां स्मार्टफोंस की खरीद पर भारी डिस्काउंट व कैशबैक मिल रहा है। लेकिन चार कदम आगे जाते हुए ओपो ने अपने स्मार्टफोंस पर सीधे प्राइट कट की ही अनाउंसमेंट कर दी है। यानी ऑफर व डील्स के बिना ही OPPO Mobiles को 4,500 रुपये तक सस्ता खरीदा जा सकता है।
OPPO Mobile Price Cut
ओपो कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोंस पर प्राइस कट किया है। इन मोबाइल फोंस OPPO F19 Pro, OPPO Reno 7 Pro में और OPPO K10 5G शामिल है। आज से ही ये ओप्पो स्मार्टफोन ऑनलाईन वेबसाइट्स व ऑफलाईन बाजार में गिरे हुए दाम व नई कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। किस ओपो स्मार्टफोन मॉडल का कितना प्राइस कम हुआ है यह डिटेल आगे दी गई है।
OPPO F19 Pro 8GB RAM + 256GB Storage Price
पुराना दाम – 23,490
नया प्राइस – 18,990

OPPO F19 Pro 8GB RAM + 128GB Storage Price
पुराना दाम – 21,990
नया प्राइस – 17,990

OPPO Reno7 Pro 12GB RAM + 256GB Storage Price
पुराना दाम – 36,999
नया प्राइस – 34,999

OPPO K10 5G 8GB RAM + 128GB Storage Price
पुराना दाम – 17,490
नया प्राइस – 15,999
ओपो ने अपनी ‘एफ’ सीरीज़ के एफ19 प्रो के 128 जीबी व 256 जीबी दोनों स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। बड़े वेरिएंट पर जहां 4,500 रुपये का प्राइस कट हुआ है वहीं छोटे वेरिएंट की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)

फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओपो रेनो 7 प्रो के 12 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत भी कंपनी की ओर से कम कर दी गई है और अब यह स्मार्टफोन 2,000 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं ओपो के10 5जी मोबाइल फोन का दाम भी 1491 रुपये कम कर दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स यहां पढ़ें : OPPO Reno7 Pro, OPPO K10 5G


















