
Lenovo ने आज भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट डिवाईस Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा पहले ही मार्केट में उतारे जा चुके Lenovo Tab P11 और Lenovo Tab P11 Plus के बाद यह इस सीरीज़ का सबसे पावरफुल टैबलेट है जो पिछले साल लॉन्च हुए Lenovo Tab P11 Pro का अपग्रेडेड वर्ज़न बनकर आया है। इस नए लेनोवो टैब पी11 प्रो का प्राइस 39,999 रुपये है जिसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आगे दी गई है।
Lenovo Tab P11 Pro (2nd gen)
Lenovo Tab P11 Pro (2nd gen) को 2के पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 11.2 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 600निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10+ और डॉल्बी विज़न एचडीआर जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। इस टैबलेट डिवाईस का डायमेंशन 263.66 x 166.67 x 6.8एमएम और वज़न 480ग्राम है।

लेनोवो टैब पी11 प्रो (2 जेनरेशन) एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो MediaTek Kompanio 1300T चिपसेट पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इस टैबलेट डिवाईस में एआरएम माली-जी77 एमसी9 जीपीयू दिया गया है। यह टैबलेट डिवाईस 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जिसमें 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है।

Lenovo Tab P11 Pro (2nd gen) के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइरमी रियर कैमरा सेंसर लगा है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह टैबलेट डिवाईस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पवार बैकअप के लिए इस लेनोवो टैब में 8,200एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 14 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है।

यह लेनोवो टैबलेट Pen 3 stylus के साथ आता है जिसे टैब के रियर पैनल पर रखकर ही वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही Lenovo Tab P11 Pro (2nd gen) में क्वॉड स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई6 और ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। आने वाली 17 अक्टूबर से Lenovo Tab P11 Pro (2nd gen) को 39,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।


















