Realme 10 Pro हुआ लॉन्च! कम कीमत में मिलेगी धांसू स्पेसिफिकेशन्स, यह रियलमी फोन मचाएगा धमाल

Join Us icon

रियलमी कंपनी ने आज टेक मंच पर अपनी लेटेस्ट Realme 10 Pro Series को लॉन्च कर दिया है। सीरीज़ के तहत दो नए 5जी रियलमी फोन जोड़े गए हैं तथा Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G लॉन्च हो गए हैं। स्टाईलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह रियमली मोबाइल्स सबसे पहले चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे तथा बाद में भारत में लॉन्च किए जाएंगे। आगे हमने रियलमी 10 प्रो 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दी है।

Realme 10 Pro Specifications

रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाईल स्क्रीन है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन 680निट्स ब्राइटनेस, 1400:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, 16.7एम कलर और 391पीपीआई जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

Realme 10 Pro 5g launch price feature specifications sale details

Realme 10 Pro एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो ​रियलमी वनयूआई 4 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 8जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो इं​टरनल रैम को बूस्ट कर 20जीबी रैम की हैवी प्रोसेसिंग देता है।

Realme 10 Pro 5g launch price feature specifications sale details

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 10 प्रो डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लेश के साथ एफ/1.75 अपर्चर वाला 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह ​नया रियलमी मोबाइल फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Realme 10 Pro Price

रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोेरेज दी गई है जिसकी कीमत 1599 युआन है जो भारतीय करंसी अनुसार 18,300 रुपये के करीब है। इसी तरह बड़ा Realme 10 Pro 12GB RAM + 256 GB Storage 1899 युआन में लॉन्च हुआ है जो इंडियन करंसी अनुसार 21,700 रुपये के करीब है। रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन starlight, night और ocean कलर में लाया गया है

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here