
ऑनर ने आज टेक मंच पर अपनी नई और पावरफुल Honor 80 Series को पेश कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत तीन 5G Phone लॉन्च हुए हैं जिन्होंने Honor 80 SE, Honor 80 और Honor 80 Pro नाम से मार्केट में एंट्री ली है। ऑनर 80 सीरीज़ फिलहाल चीन में लॉन्च की गई है जो बाद मे अन्य मार्केट्स में एंट्री लेगी ऑनर 80 5जी की डिटेल्स (यहां क्लिक कर) के तथा ऑनर 80 एसई की डिटेल्स (यहां क्लिक कर) के जान सकते हैं। आगे की खबर में अपने ऑनर 80 प्रो स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी दी है।
HONOR 80 Pro Specifications
Honor 80 Pro Display

ऑनर 80 प्रो 5जी फोन 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2700 × 1224 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह डुअल पंच-होल स्क्रीन है जिसके किनारे कर्व्ड है तथा डिस्प्ले के उपरी ओर पिल शेप दी गई है। फोन की स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 1000निट्स ब्राइटनेस, 437पीपीआई और 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Honor 80 Pro Rear Camera

ऑनर 80 प्रो 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 160 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही Honor 80 Pro के रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। इस फोन का वाइड एंगल लेंस मैक्रो ऑप्शन के साथ आता है।
Honor 80 Pro Selfie Camera

ऑनर 80 प्रो में तीन बैक कैमरा के साथ ही दो फ्रंट कैमरे भी दिए गए है। यह स्मार्टफोन डुअल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। स्क्रीन पर बनी पंच होल में एफ/2.4 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट प्राइमरी सेल्फी सेंसर दिया गया है तथा इसके साथ ही Honor 80 Pro स्मार्टफोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जो डेफ्थ-ऑफ-फिल्ड लेंस है।
Honor 80 Pro Processor

ऑनर 80 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मैजिकओएस 7.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन1 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Honor 80 Pro एड्रेनो 730 जीपीयू सपोर्ट करता है।
Honor 80 Pro RAM

ऑनर 80 प्रो 5जी तीन वेरिएंट्स में लाया गया है। इस मोबाइल फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा सबसे बड़े Honor 80 Pro में 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Honor 80 Pro Battery

तगड़े प्रोसेसर के साथ इस फोन में गेमिंग जहां आसान बनती है वहीं मोबाइल गेमिंग का मजा किरकिरा न हो इसके लिए ऑनर 80 प्रो 5जी फोन को बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। Honor 80 Pro स्मार्टफोन 4,800एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।
HONOR 80 Pro Price
8GB RAM + 256GB Storage = 3499 yuan (तकरीबन 39,900 रुपये)
12GB RAM + 256GB Storage = 3799 yuan (तकरीबन 43,500 रुपये)
12GB RAM + 512GB Storage = 4099 yuan (तकरीबन 46,900 रुपये)


















