
हाइलाइट्स
- Oppo K10 5G स्मार्टफ़ोन पर मिल रहा 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट
- Oppo K10 5G स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 810 MT6833 चिपसेट दिया गया है।
- ओप्पो के इस फ़ोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
5000mAh बैटरी, 8GB रैम और 5G की ताक़त वाले Oppo स्मार्टफ़ोन पर ज़बरदस्त डील मिल रही है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Flipkart से Oppo K10 5G स्मार्टफ़ोन को बेहद सस्ते में ख़रीदने का मौक़ा मिल रहा है। Oppo K10 5G स्मार्टफ़ोन का 8GB रैम वेरिएं फ्लिपकार्ट पर 17,499 रुपये की क़ीमत में लिस्ट है। इस फ़ोन पर सिटी बैंक का ज़बरदस्त ऑफ़र लेकर आई है। ओप्पो के इस स्मार्टफ़ोन पर मिल रही डील के बारे में हम आपको यहां डिटेल में जानकारी देंगे। इसके साथ ही Oppo के इस फ़ोन के मुख्य फ़ीचर्स की बात करें तो फ़ोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में मीडियाटेक का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको ओप्पो के10 5जी स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Oppo K10 5G ऑफर
Oppo K10 5G स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर 8GB रैम वेरिएंट 17,499 रुपये की क़ीमत में लिस्ट है। इस फ़ोन पर सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फ़ुल पेमेंट पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही अगर आप सिटी बैंक के क्रेडिट से फ़ोन को ईएमआई पर ख़रीदते हैं तो फ़ोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। इस तरह फ़ोन की इफेक्टिव क़ीमत 15,499 रुपये रह जाती है। वहीं आप पुराना फ़ोन एक्सचेंज कर फ़ोन को और भी कम क़ीमत में ख़रीद सकते हैं।
Oppo K10 5G पर मिल रही डील के लिए यहां क्लिक करें।
Oppo K10 5G स्पेसिफिकेशन्स

Oppo K10 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का बैजल लेस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच हो कटआउट दिया है। इस फोन में IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। ओप्पो के इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसमें 8MP का कैमरा और 2MP का कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन का रियर कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही फ़्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, 8GB रैम और 5G की पावर वाला OnePlus फोन पर तगड़ा ऑफर, बेहद सस्ते में खरीदें
OPPO K10 5G स्मार्टफोन को 8GB RAM और MediaTek Dimensity 810 MT6833 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसके साथ ही ग्राफ़िक्स सपोर्ट के लिए फ़ोन में Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। बैटरी की बात करें तो ओप्पो के पावरफुलर फोन में 5000mAh की Li-Polymer बैटरी और 33W Super VOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं सेंसर की बात करें तो फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेरेरोमीटर, जायरोस्कोप और एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है।









