
Mukesh Ambani ने जब घोषणा की थी कि कंपनी अपने 5जी फोन पर काम कर रही है तब से ही देशवासी इस 5जी मोबाइल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Reliance Jio 5G Services भारत में शुरू हो चुकी है और अब कंपनी अपने Jio Phone 5G को लेकर भी तैयारी कर चुकी है। रिलायंस जिओ ने हालांकि अभी तक जियोफोन 5जी के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन यह अफॉर्डेबल 5जी फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग ने साफ कर दिया है कि बेहद जल्द Jio Phone 5G इंडिया में लॉन्च होने वाला है।
Reliance Jio Phone 5G Launch का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। यह मोबाइल फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। यह लिस्टिंग कल रात यानी 7 दिसंबर 2022 की ही है जहां जियोफोन 5जी को Jio LS1654QB5 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स तो सामने आई ही है लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि फोन के नाम JioPhone5G से पर्दा उठ गया है और यह भी साफ हो गया है कि यह सस्ता 5जी फोन जल्द लॉन्च होने वाला है।

Jio Phone 5G की स्पेसिफिकेशन्स
गीकबेंच लिस्टिंग में जियोफोन 5जी को एंड्रॉयड 12 ओएस से लैस बताया गया है। वहीं फोन में 4जीबी रैम मैमोरी दिए जाने की भी पुष्टि हो गई है। गीकबेंच के अनुसार यह स्मार्टफोन 2.21गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा तथा साथ ही इस मोबाइल फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट (Qualcomm Snapdragon 480+) देखने को मिलेगा। ग्राफिक्स के लिए जियोफोन 5जी में एड्रेनो 619 जीपीयू दिया जा सकता है।

सबसे सस्ता 5जी फोन
Jio Phone 5G भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन (Cheapest 5G Phone in India) हो सकता है। काउंटरप्वाइंट्स की एक रिपोर्ट कुछ समय पहले ही सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि रिलायंस जियो का 5जी स्मार्टफोन जियोफोन 5जी 8,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार इस फोन की कीमत 8 हजार से लेकर 12 हजार तक हो सकती है। बहरहाल फोन की पुख्ता कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल्स के लिए अभी कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।









