5000mAh बैटरी, 8MP डुअल रियर कैमरा वाले POCO C50 की पहली सेल आज, मात्र 226 रुपये में खरीदने का मौका

Poco C50 स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 12nm प्रोसेसर और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Join Us icon
Highlights

  • Poco C50 स्मार्टफोन कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है।
  • पोको के इस पोन को मीडियाटेक के Helio A22 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।
  • POCO C50 स्मार्टफोन Android 12 Go Edition पर रन करता है।

Poco C50 स्मार्टफोन आज फ्लिपकार्ट पर पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पोको के एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन की सेल Flipkart पर आज 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। पोको के इस स्मार्टफ़ोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी, 8MP डुअल रियर कैमरा और मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Poco के स्मार्टफ़ोन पर पहली सेल के दौरान मिल रही डील पर डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Poco C50 सेल ऑफ़र

Poco C50 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फ़ोन का बेस वेरिएंट 2GB रैम के साथ आता है, जिसकी क़ीमत 6,499 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की क़ीमत 7299 रुपये है। पोको के इस स्मार्टफ़ोन पर फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।

इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफ़र भी दिया जा रहा है। यानी आप पुराना फ़ोन एक्सचेंज कर इसे और भी कम क़ीमत में ख़रीद सकते हैं। पोको के इस स्मार्टफ़ोन को ईएमआई ऑफ़र के साथ भी ख़रीद सकते हैं। इस फ़ोन की ईएमआई 226 रुपये प्रतिमाह से शुरू होती हैं।

phone under 7000 in india Redmi A1 POCO C50 price features specifications sale offer

Poco C50 स्पेसिफिकेशन्स

POCO C50 स्मार्टफोन में 6.52-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके साथ ही फोन में की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz, रेजलूशन 1600 × 720 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, टच सैंपलिंग रेट 120Hz, ब्राइटनेस 400nitsहै। पोको के इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio A22 12nm प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जिसमें IMG PowerVR GE-class GPU दिया गया है। पोको के इस फोन में 2GB + 32GB और 3GB + 32GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

POCO C50 स्मार्टफोन Android 12 Go Edition पर रन करता है। इसके साथ ही यह फोन 5000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सपोर्ट सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और GPS+GLONASS दिया गया है। यह भी पढ़ें : 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ Poco C50, Realme को मिलेगी कड़ी टककर

कैमरा की बात करें तो POCO C50 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 8MP का है, जिसके LED फ्लैश और AI कैमरा सेंसर दिया गया है। पोको के इस फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here