देखें एक झलक मोटो जी4 प्ले की

Join Us icon

हाल में मोटोरोला में मोटो जी4 प्ले स्मार्टफोन को भारतीय जाबार में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है और यह आॅनलाइन स्टोर अमेजन इंडिया के साथ उपलब्ध है। फोन को लॉन्च हुए कुछ दिन हो गए हैं और आप भी यह सोच रहे होंगे कि कैसा है यह फोन। कैसा दिखता है और क्या खरीदारी के लायक है या नहीं। इस पोस्ट में हमने आपको मोटो जी4 प्ले के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। फोन’ के डिजाइन, यूआई, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और कैमरे के बारे चर्चा की गई है।

डिजाइन
moto-g4-play-front-hands-on
यह फोन देखने में बहुत खूबसूरत नहीं है लेकिन हाथ में लेने पर आपको बेहतर क्वालिटी का अहसास कराएगा। फोन में 5-इंच की 720 x 1280 पिक्सल रेजल्यूशन की एचडी स्क्रीन है। डिसप्ले के मामले में भी इस बजट में अच्छा कहा जा सकता है बहुत अच्छा नहीं। इस बजट में इससे बेहतर डिसप्ले के फोन उपलब्ध हैं। शाओमी रेडी 3एस प्राइम इन्हीं में से एक है।
moto-g4-play-design
फोन की बॉडी मैटल फ्रेम पर बनी है और बैक पैनल में पॉलिकार्बोनेट का उपयोग किया गया है। फोन का बैक पैनल थोड़ा रबर कोडेट लगता है जो हाथ से फिसलने से फोन को बचाता है। यह आपको अच्छा ग्रिप देता है। फोन के निचले पैनल में यूएसबी सलॉट, उपरी पैनल में 3.5एमएम आॅडियो जैक और दाएं पैनल में पावर व वॉल्यूम बटन उपलब्ध है। पिछले पैनल में आप मोटो को लोगो देख सकते हैं। हालांकि अब तक कहीं लेनोवो की ब्रांडिंग नहीं है। 5—इंच का यह फोन आसानी से आपके हाथों आने में सक्षम है। कुल मिलाकर कहें तो अच्छा है लेकिन जिस क्वालिटी की आशा हम मोटोराला से करते हैं उस पर यह खरा नहीं उतरता।

डुअल सिम
moto-g4-play-dual-sim
इस फोन में दो सिम सपेर्ट हैं और सिम स्लॉट बैटरी के पास ही है। सिम या मैमोरी कार्ड लगाने के लिए आपको बैटरी हटाना होगा। दोनों सिम स्लॉट में माइक्रोसिम का उपयोग होता है। पावर बैकअप के लिए 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का बैटरी बैकअप अच्छा है और एक दिन निकालने में सक्षम है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि बैक पैनल में आप देख सकते हैं इसमें एनएफसी चिप है। अर्थात आप एनएफसी से डाटा ट्रांस्फर और पेमेंट का लाभ ले सकते हैं।

फोन में 4जी सपोर्ट है और आप दोनों स्लॉट में 4जी सिम का उपयोग कर सकते हैं। इसमें 4जी के लिए वोएलटीई सपोर्ट है आप रिलायंस जियो सिम का उपयोग कर सकते हैं।

हार्डवेयर
moto-g4-play-hardware
मोटोरोला मोटो जी4 प्ले को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 1.2गीगाहट्ज्र का कोर्टेक्स ए—53 प्रोसेसर दिया गया है। इकसे साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते है। कुल मिलाकर देखा जाए तो हार्डवेयर के मामले में भी यह औसत है। कुछ खास नहीं कह सकते। कूलपैड नोट3, शाओमी रेडमी 3एस प्राइम और लेईको ले 1एस जैसे फोन इससे बेहतर साबित होते हैं।

सॉफ्टवेयर
moto-g4-play-android
मोटो जी4 प्ले को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर लॉन्च किया गाया है। इसमें स्टॉक एंडरॉयड आपको देखने को मिलेगा जिसे आप शुद्ध एंडरॉयड भी कह सकते हैं। कोई अलग से लेयर नहीं है।
moto-g4-play-ui
मार्शमेलो इंटरफेस में आप देख सकते हैं रिसेंड यूज्ड ऐप आपको सबसे पहले ही दिखाई देगा। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है इसे नए आॅपरेटिंग सिस्टम का अपडेट भी मिलेगा।

कैमरा
moto-g4-play-camera
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी4 प्ले में 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आॅटो फोकस, पैनोरामा, फेस डिटेक्शन और एचडीआर जैसे आॅप्शन हैं लेकिन बहुत ज्यादा आॅप्शन नहीं मिलेगा। इसमें पिक्चर लेने के लिए अलग से टच बटन नहीं है बल्कि आपको स्क्रीन पर टच करके ही फोटो लेना होगा। इसलिए शुरुआत में फोटोग्राफी में आपको थोड़ा समय लग सकता है। वहीं अच्छी बात है कि लाइड सेटिंग स्क्रीन पर ही मिलेगा इससे आपका रोशनी को अडजस्ट करना काफी आसान हो जाता है।
moto-g4-play-picture
कैमरे से इंडोर में हमने अच्छी रोशनी स्थिति में तस्वीर ली और वह ठीक था। लो लाइट के लिए यह बहुत खास नहीं है।
moto-g4-play-picture-outdoor-1
इस फोटो को हमने आउटडोर में अच्छी रोशनी स्थिति में ली और काफी नजदीक से ली है। फोटो लेने के दौरान किसी तरह की कोई इफेक्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। आप खुद भी अनुभव कर सकते हैं कैसा है फोटो। इस बारे में ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत नहीं है।
moto-g4-play-picture-outdoor
इस फोटो को हमने थोड़ी दूरी से ली है और यहां भी संतोषजनक परिणाम प्राप्त हुआ।
moto-g4-play-picture-outdoor-2
यह तस्वीर भी मोटो जी4 प्ले से ही ली गई है और इसमें हमने लॉन्ग शॉट लेने का प्रयास किया है और यहां भी 8-मेगापिक्सल के लिहाज से यह अच्छा है। कुल मिलाकर कैमरे से आप यही शिकायत कर सकते हैं कि 8-मेगापिक्सल ही क्यों इस बजट में 13-मेगापिक्सल क्यों नहीं। अन्यथा पिक्चर क्वालिटी अच्छी है।
moto-g4-play-front
अंतत: सवाल यही है कि इसे क्यों लें और क्यों न लें। तो आपको बता दूं कि लेने का कारण मोटोरोला ब्रांड, बेहतर सॉफ्टवेयर और अच्छा कैमरा हो सकता है। जहां तक नहीं लेने की बात है तो औसत लुक, साधारण हार्डवेयर और औसत डिसप्ले आएगा। वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर न होना भी बड़ी कमी कही जा सकती है।

No posts to display