महंगे हो सकते हैं Airtel प्रीपेड प्लान, पहले ही करा लें ये 12 महीने चलने वाले रिचार्ज

Join Us icon

Bharti Airtel इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती हैं। वहीं, एक नई रिपोर्ट की मानें, तो आम चुनाव 2024 के बाद एयरटेल की ओर से प्रीपेड प्लान्स की कीमत में इजाफा किया जा सकता है। इसलिए अगर आप इस महंगाई की मार से बचना चाहते हैं, तो Airtel Yearly Recharge की जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में…

365 दिन चलने वाले एयरटेल के नए प्रीपेड प्लांस

             रिचार्ज प्लान               बेनिफिट्स               वैधता
1,799 रुपये कुल 24जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 3,600 एसएमएस 365 दिन
2,999 रुपये डेली 2जीूबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस 365 दिन
3,359 रुपये डेली 2.5जीूबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस 365 दिन

 

1. एयरटेल का 1,799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: एयरटेल का लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, रिचार्ज में मुफ्त वॉयस कॉल, 3,600 एसएमएस और 24GB डाटा मिलता है। रिचार्ज में एडिशनल लाभ के तौर पर Wynk Music का सब्सक्रिप्शन, मुफ्त हेलोट्यून्स, Apollo 24×7 सर्कल और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक शामिल है।

2. एयरटेल का 2,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: यह प्रीपेड प्लान 1 साल के लिए 2 जीबी डेली डाटा, मुफ्त वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, विंक म्यूजिक, अपोलो 24×7 सर्कल, फास्टैग पर कैशबैक और मुफ्त हेलोट्यून्स जैसे अन्य कॉम्प्लिमेंटरी लाभों के साथ आता है।

3. एयरटेल का 3,359 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 365 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। साथ ही, प्लान में फ्री वॉयस कॉल, डेली 100 SMSes, 1 साल के लिए Disney Plus Hotstar Mobile subscription के साथ Wynk Musc apps की मेंबरशिप मिलती है।

चुनाव और आईपीएल के बाद महंगे होंगे प्लान्स?

कहा जा रहा है कि आईपीएल 2024 से देश में डाटा खपत को बढ़ावा मिलेगा, जिससे यूजर्स ज्यादा डाटा वाले प्लान्स को खरीदने पर मजबूर होंगे। वहीं, एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि चुनाव के बाद टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है। टैरिफ में 15% की जोरदार बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। एयरटेल की ओर से इसकी जल्द घोषणा कर सकती है।

सुनिल मित्तल ने दिया था हिंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक इंटरव्यू में सुनिल मित्तल ने कहा कि बाजार को टिकाऊ बनाने के लिए भारत में टेलीकॉम टैरिफ को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि टैरिफ हाइक कब होगा और कितना होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि एयरटेल भारत की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जिसका मकसद आने वाले समय में अपना एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर 300 रुपये तक पहुंचाना है। इसी कारण एयरटेल अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here