
भारती एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से कई प्लान पेश करता है, जिनमें 28 दिन की वैधता वाले प्लान काफी लोकप्रिय हैं। ये प्लान उन यूजर्स के लिए खास तौर पर फायदेमंद होते हैं जो हर महीने एक तय बजट में कॉलिंग, डाटा और एसएमएस सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं। वहीं, कई यूजर्स ऐसे प्लान्स को पसंद करते हैं क्योंकि वे न तो बहुत ज्यादा महंगे होते हैं और न ही लंबी अवधि के रिचार्ज का झंझट होता है। अगर आप एक महीने के लिए बैलेंस्ड और वैल्यू-फॉर-मनी प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो एयरटेल के 28 दिन की वैधता वाले प्लान (एयरटेल रिचार्ज प्लान 28 days) आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
28 दिन वाले नए एयरटेल प्रीपेड प्लान (Airtel Recharge Plans List 28 Days)
| रिचार्ज प्लान | बेनिफिट्स | वैधता |
| 199 रुपये | 2जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एमएसएम | 28 दिन |
| 299 रुपये | डेली 1जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस | 28 दिन |
| 301 रुपये | 3 महा के लिए मोबाइल जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, 1GB डेली डाटा, 100SMS डेली, फ्री कॉलिंग | 28 दिन |
| 349 रुपये | डेली 1.5जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस | 28 दिन |
| 398 रुपये | डेली 2जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस | 28 दिन |
| 409 रुपये | डेली 2.5जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस | 28 दिन |
| 449 रुपये | डेली 3जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एयरटेल एक्सट्रीम, डेली 100 एसएमएस | 28 दिन |
| 549 रुपये | डेली 3जीबी डाटा, डिज्नी प्लस हॉट्सटार सब्सक्रिप्शन अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस | 28 दिन |
- एयरटेल का 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 199 रुपये का यह प्लान एयरटेल का सबसे बेसिक रिचार्ज है, जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस टैरिफ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी), 100 एसएमएस/दिन, 2 जीबी डाटा, विंक म्यूजिक का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और हेलोट्यून्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
- एयरटेल का 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 299 रुपये के एयरटेल रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को डेली 1GB डाटा मिलता है। वहीं, बाकि लाभ 179 रुपये के प्रीपेड पैक के समान ही हैं। यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
- एयरटेल का 301 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: एयरटेल के इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसमें रोजाना 1GB डाटा मिलता है। इसमें 3 महीने के लिए फ्री जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS मिलते हैं।
- एयरटेल का 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस Airtel recharge plan में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMSes डेली, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है।
- एयरटेल का 398 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस प्लान में 28 दिनों के लिए JioHotstar Mobile subscription दिया जा। हा है। वहीं, प्लान में डेली 2जीबी डाटा के फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग व डेली 100 SMSes का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं रिचार्ज में 28 दिनों की वैधता मिलती है।
- एयरटेल का 409 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस Airtel recharge plan में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 2.5GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMSes डेली, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है।
- एयरटेल का 449 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 449 रुपये का एयरटेल रिचार्ज प्लान डाटा के मामले में और भी बेहतर कहा जा सकता है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 3जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। इसके अलावा प्लान में मुफ्त वॉयस कॉल, 100 डेली एसएमएस और Wynk Music और Airtel Xstream मोबाइल ऐप जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- एयरटेल का 549 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 3GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMSes डेली, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है। वहीं, प्लान में 3 माह के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यहां से करें Airtel नेटवर्क कवरेज की जांच
एयरटेल अपने ग्राहकों को नेटवर्क कवरेज मैप पर 2G, 4G और 5G कनेक्टिविटी की उपलब्धता जांचने का विकल्प दे रहा है। यदि आप एयरटेल सिम उपयोग कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपके क्षेत्र में नेटवर्क कितना मजबूत है, तो आप आसानी से इसकी जांच कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बस airtel.in/wirelesscoverage वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां आपको अपने क्षेत्र में उपलब्ध नेटवर्क कवरेज की पूरी जानकारी मिलेगी, जिससे आप यह तय कर सकते हैं कि कौन-सा नेटवर्क आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा।
सवाल-जवाब (FAQ)
एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है?
एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 SMS हर दिन और 2GB डाटा मिलता है।
एयरटेल का 84 दिनों का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है?
548 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 84 दिन वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज में यूजर्स को कुल 7जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेली 100 SMS का लाभ मिलता है। वहीं, रिचार्ज में 84 दिनों की वैधता मिलती है।


















