
अगर आप ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें बैलेंस्ड डाटा, कॉलिंग और OTT बेनिफिट्स का कॉम्बिनेशन मिले, तो फिर Airtel के 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। इन प्लान्स में आपको डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री SMS और कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स जैसे हैलोट्यून, AI टूल सब्सक्रिप्शन और OTT एक्सेस मिलते हैं। खास बात यह है कि एयरटेल के इन 56 दिन वाले कुछ प्रीपेड प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डाटा का भी फायदा मिलता है। आइए जान लेते हैं इन प्लान्स के बारे में डिटेल सेः
Airtel 56 दिन वाले प्लान्स की लिस्ट (2025)
| प्लान | वैलिडिटी | बेनिफिट्स |
| ₹579 | 56 दिन | 1.5GB/दिन (कुल 84GB), अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, फ्री हैलोट्यून, Perplexity Pro AI 12 महीने, 5G शामिल नहीं |
| ₹619 | 60 दिन | 1.5GB/दिन (कुल 84GB), अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, फ्री हैलोट्यून, Perplexity Pro AI 12 महीने, 5G शामिल नहीं |
| ₹649 | 56 दिन | 2GB/दिन (कुल 112GB), अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, अनलिमिटेड 5G डाटा, फ्री हैलोट्यून, Perplexity Pro AI 12 महीने |
| ₹838 | 56 दिन | 3GB/दिन (कुल 168GB), अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, अनलिमिटेड 5G डाटा, Amazon Prime Lite (56 दिन), Airtel Xstream Premium (22 OTT ऐप्स), फ्री हैलोट्यून, Perplexity Pro AI 12 महीने |
Airtel ₹579 प्रीपेड रिचार्ज प्लान
एयरटेल का 579 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें प्रतिदिन 1.5GB डाटा (कुल 84GB), असीमित लोकल, STD और रोमिंग कॉल, साथ ही प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। हालांकि इस प्लान में 5G डाटा का लाभ शामिल नहीं है। डाटा लिमिट खत्म होने बाद स्पीड घटकर 16Kbps रह जाती है। वहीं प्रतिदिन 100 SMS का कोटा खत्म होने के बाद लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और एसडीटी एसएमएस के लिए 1.5 रुपये खर्च करना होगा। इसके साथ एयरटेल के इस प्लान में फ्री हैलोट्यून और perplexity pro ai का 12 महीनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Airtel ₹619 प्रीपेड रिचार्ज प्लान
एयरटेल का 619 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें प्रतिदिन 1.5GB डाटा (कुल 84GB), असीमित लोकल, STD और रोमिंग कॉल, साथ ही प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। हालांकि इस प्लान में 5G डाटा का लाभ शामिल नहीं है। डाटा लिमिट खत्म होने बाद स्पीड घटकर 16Kbps रह जाती है। वहीं प्रतिदिन 100 SMS का कोटा खत्म होने के बाद लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और एसडीटी एसएमएस के लिए 1.5 रुपये खर्च करना होगा। इसके साथ एयरटेल के इस प्लान में फ्री हैलोट्यून और perplexity pro ai का 12 महीनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Airtel ₹649 प्रीपेड रिचार्ज प्लान
एयरटेल का 649 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैधता प्रदान करता है। इसमें प्रतिदिन 2GB डाटा (कुल 112GB), असीमित लोकल, STD, रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ भी मिलता है, जो इसे हाई-स्पीड इंटरनेट चाहने वालों के लिए बेहतर बनाता है। डाटा लिमिट खत्म होने बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। वहीं प्रतिदिन 100 SMS का कोटा खत्म होने के बाद लोकल SMS के लिए 1 रुपये और एसडीटी SMS के लिए 1.5 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही, इस प्लान में फ्री हैलोट्यून, perplexity pro ai का 12 महीनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं हैं।
Airtel ₹838 प्रीपेड रिचार्ज प्लान
एयरटेल का 838 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 3GB डाटा (कुल 168GB), असीमित लोकल, STD और रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। डाटा लिमिट खत्म होने बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। वहीं प्रतिदिन 100 SMS का कोटा खत्म होने के बाद लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और एसडीटी एसएमएस के लिए 1.5 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही, इस प्लान में 56 दिनों की Amazon Prime lite मेंबरशिप भी शामिल है। इसके साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम (22 ओटीटी ऐप्स), फ्री हैलोट्यून, perplexity pro ai का 12 महीनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। खासकर यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर हैं, जो डाटा और एंटरटेनमेंट दोनों का लाभ उठाना चाहते हैं।
Airtel प्रीपेड रिचार्ज कैसे करें?
Airtel रिचार्ज करने के लिए आपके पास कई आसान विकल्प उपलब्ध हैं।
Airtel Thanks App से रिचार्ज
- अपने मोबाइल में Airtel Thanks App इंस्टॉल कर लें।
- फिर ऐप खोलकर Recharge सेक्शन में जाएं।
- अपना मोबाइल नंबर डालें और प्लान चुनें।
- पेमेंट UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से करें।
- पेमेंट कंफर्म होते ही आपका नंबर तुरंत रिचार्ज हो जाएगा।
अगर आप Airtel Thanks App से रिचार्ज करते हैं तो कई बार आपको एक्स्ट्रा कैशबैक, कूपन और रिवॉर्ड्स भी मिल जाते हैं।
Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट से
- ब्राउजर में airtel.in ओपन करें।
- Prepaid Recharge पर क्लिक करें।
- फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर प्लान चुनें।
- पेमेंट करने के बाद तुरंत रिचार्ज एक्टिवेट हो जाएगा।
UPI Apps (Paytm, PhonePe, Google Pay, Amazon Pay)
- अपने पसंदीदा UPI ऐप में Recharge सेक्शन में जाएं।
- मोबाइल नंबर डालें, ऑपरेटर में Airtel चुनें।
- ₹579, ₹619, ₹649, ₹838 या फिर कोई अन्य प्लान सलेक्ट कर लें।
- पेमेंट कंफर्म करें और कुछ ही सेकंड में रिचार्ज हो जाएगा।
इसके अलावा, अपने आसपास के Airtel स्टोर या मोबाइल रिचार्ज दुकान पर जाएं। वहां मोबाइल नंबर और पसंदीदा प्लान बताएं। दुकानदार रिचार्ज करके तुरंत कन्फर्मेशन SMS दे देगा।
सवाल- जवाब (FAQs)
क्या Airtel के सभी 56 दिन वाले प्रीपेड प्लान्स में 5G डाटा मिलता है?
नहीं, सभी प्लान्स में 5G डाटा उपलब्ध नहीं है। ₹579 और ₹619 वाले प्लान्स में आपको 5G डाटा नहीं मिलता है। वहीं ₹649 और ₹838 वाले प्रीपेड प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जाता है, जिससे आपको हाई-स्पीड इंटरनेट का पूरा फायदा मिलता है। अगर आप 5G यूजर हैं और डाटा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो ₹649 या ₹838 वाले प्लान आपके लिए सही विकल्प हैं।
अगर मेरी डेली SMS लिमिट खत्म हो जाती है तो क्या चार्ज लगेगा?
Airtel हर प्लान में प्रतिदिन 100 SMS फ्री देता है। जब यह लिमिट पूरी हो जाती है, तो उसके बाद लोकल SMS के लिए ₹1 प्रति मैसेज और STD SMS के लिए ₹1.5 प्रति मैसेज का चार्ज देना पड़ता है। इसलिए अगर आप बार-बार SMS भेजते हैं, तो ध्यान रखें कि डेली कोटा खत्म होने के बाद अतिरिक्त खर्च लगेगा।
क्या इन प्लान्स में OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलता है
हां, लेकिन केवल ₹838 वाले प्लान में। इस प्लान में आपको 56 दिनों के लिए Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन और Airtel Xstream Premium का एक्सेस (22 OTT ऐप्स) मिलता है। बाकी प्लान्स यानी ₹579, ₹619 और ₹649 में OTT बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं, बल्कि इनमें सिर्फ बेसिक सर्विसेज जैसे कॉलिंग, डाटा और हैलोट्यून मिलते हैं।
Airtel इन प्लान्स के साथ मिलने वाला Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन क्या है?
Airtel अपने सभी इन प्लान्स के साथ 12 महीनों का Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन फ्री में देता है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल है, जो आपको स्टडी, नॉलेज सर्च, रिसर्च, बिजनेस प्लानिंग और प्रोडक्टिविटी टास्क में मदद करता है। इसे अलग से खरीदने पर आपको खर्च करना पड़ता, लेकिन Airtel इसे बिना अतिरिक्त शुल्क के दे रहा है।
मेरे लिए कौन सा प्लान सबसे बेहतर रहेगा?
यह पूरी तरह आपके उपयोग पर निर्भर करता है। अगर आप बेसिक डाटा और कॉलिंग यूज करते हैं, तो ₹579 सबसे बेहतर है। अगर थोड़ी ज्यादा वैलिडिटी चाहिए तो ₹619 चुनें। हाई-स्पीड 5G और ज्यादा डाटा चाहते हैं तो ₹649 आपके लिए अच्छा विकल्प होगा। वहीं अगर आपको डाटा के साथ-साथ OTT और एंटरटेनमेंट की भी जरूरत है, तो ₹838 वाला प्लान बेस्ट रहेगा।


















