Airtel 5G कैसे एक्टिवेट करें, जानें इसका सबसे आसान तरीका

Join Us icon

एयरटेल 5G सर्विसेज (Airtel 5G) अब देश के अधिकतर हिस्सों में पहुंच चुकी है। अगर आप अभी तक अपने फोन में 5जी एक्टिवेट नहीं किया है, तो यह काफी आसान है। एयरटेल 5G प्लस (Airtel 5G Plus) के बारे में कहा जा रहा है कि इसे LTE यानी 4जी से 30 गुना तेज डाउनलोड स्पीड देने के लिए तैयार है। इस आर्टिकल में हम आपको भारत में एयरटेल 5G नेटवर्क का उपयोग करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे। साथ ही, बताएंगे कि आप अपने एंड्रॉयड फोन या आईफोन पर एयरटेल 5G को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं (Airtel 5G kaise activate kare)।

Airtel 5G को एंड्रॉयड फोन में कैसे एक्टिवेट करें?

सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में एयरटेल 5जी को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास 5जी एंड्रॉयड फोन का होना जरूरी है। अगर आपके पास 5जी फोन है, तो फिर इस गाइड में बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर एयरटेल 5जी को एक्टिवेट कर सकते हैंः

स्टेप-1: एंड्रॉयड फोन को सेटिंग्स को ओपन करें फिर “Wi-Fi and Network” पर जाएं। इसके बाद “SIM and Network” सेटिंग्स को ओपन करें। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके फोन के एंड्रॉयड वर्जन के हिसाब से मेन्यू के नाम थोड़े अलग हो सकते हैं।

Airtel 5G kaise activate kare

स्टेप-2: फिर आपको “Preferred network type” ऑप्शन को सर्च करना होगा और उसे ओपन करें। यहां “5G/4G/3G/2G” या केवल “5G” चुनें। इससे 5G को आपका Preferred network type सेट कर दिया जाएगा।

स्टेप-3: अब कुछ देर इंतजार करें और एयरटेल 5G नेटवर्क आपके एंड्रॉयड फोन पर एक्टिवेट हो जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास 5जी फोन के साथ उस एरिया में एयरटेल 5जी का होना भी जरूरी है।

स्टेप-4: अगर 5G नेटवर्क नहीं दिखाई देता है, तो आप अपना डिवाइस रीस्टार्ट करें। इसके अलावा, केवल 5G नेटवर्क को सर्च करने के लिए अपने फोन के डायलर ऐप में नीचे दिए गए कोड को दर्ज करेंः

*#*#4636#*#*

Airtel 5G kaise activate kare

स्टेप-5: अब “Phone Information” को ओपन करें और “Set preferred network type” के ड्रॉप-डाउन मेन्यू में “NR only” या “NR/ LTE” चुनें (ताकि उन क्षेत्रों में 4G का उपयोग कर सकें जहां 5G उपलब्ध नहीं है)। “NR only” केवल टेस्टिंग के लिए होता है कि क्या आपका फोन एयरटेल 5G नेटवर्क को पकड़ सकता है। बाद में इसे “NR/ LTE” पर बदल दें ताकि वॉयस कॉल्स प्राप्त कर सकें, क्योंकि एयरटेल 5G अभी भी वॉयस कॉल्स के लिए LTE इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर है।

Airtel 5G आईफोन में कैसे एक्टिवेट करें

आईफोन में एयरटेल 5जी को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: अपने iPhone में Settings ऐप को ओपन करें और Mobile Data पर जाएं।
स्टेप-2: इसके बाद Mobile Data Options में जाएं और Voice and Data पर टैप करें।

Airtel 5G kaise activate kare

स्टेप-3:
यहां 5G Auto चुनें। यह ऑप्शन तभी 5G एक्टिवेट करेगा जब नेटवर्क की स्पीड 4G से बेहतर होगी। अन्यथा यह बैटरी बचाने के लिए 4G पर स्विच करेगा। यदि आप हमेशा 5G नेटवर्क का उपयोग करना चाहते हैं, तो 5G On का विकल्प चुनें।
स्टेप-4: अब कुछ समय इंतजार करें या अपने iPhone को रीस्टार्ट करें। इसके बाद एयरटेल 5G नेटवर्क आपके iPhone पर एक्टिवेट हो जाएगा।

अपने एरिया में Airtel 5G की उपलब्धता को कैसे चेक करें?

Airtel 5G आपके एरिया में उपलब्ध है या नहीं उसे नीचे दिए गए तरीकों की मदद से चेक कर सकते हैंः

Airtel Thanks ऐप से 5G उपलब्धता की जांच कैसे करें?

Airtel SIM यूजर Airtel Thanks ऐप का उपयोग कर अपने क्षेत्र में 5G की उपलब्धता और अपने स्मार्टफोन की 5G सपोर्ट की जांच कर सकते हैं। इसे Google Play Store और App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

Airtel 5G

स्टेप-1: अपने मोबाइल फोन में Airtel Thanks ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: फिर मेन होम टैब पर Check if your phone is 5G enabled विकल्प को चुनें।
स्टेप-3: अब ऐप आपके शहर में 5G की उपलब्धता और आपके स्मार्टफोन की 5G कम्पेटेबिलिटी की जांच करना शुरू करेगा।
स्टेप-4: फिर ऐप आपके क्षेत्र में 5G की उपलब्धता का स्टेटस और आपके स्मार्टफोन की 5G कम्पेटेबिलिटी को दिखाएगा।

Speedtest ऐप से 5G की उपलब्धता को कैसे चेक करें?

Airtel Thanks ऐप के अलावा आप Ookla के Speedtest ऐप का उपयोग कर सकते हैं, जो पूरे भारत में 5G के रोलआउट की जानकारी देता है।

Airtel 5G

स्टेप-1: Google Play Store या App Store से Speedtest ऐप को डाउनलोड कर लें।
स्टेप-2: ऐप कुछ परमिशन मांगेगा, फिर आवश्यक सेटिंग्स को इनेबल करें।
स्टेप-3: नीचे की मेनू बार पर मैप आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप-4: मैप लोड होने के बाद गहरे नीले एरिया दिखाई देंगे। ये वो क्षेत्रों हैं, जहां 5G सेवाएं शुरू की गई हैं।
स्टेप-5: 5G टावरों के सटीक लोकेशन देखने के लिए जूम इन कर सकते हैं।

Airtel 5G सपोर्टेड बैंड्स

अगस्त 2022 में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान Airtel ने अपने नेटवर्क में उपयोग के लिए निम्नलिखित 5G बैंड्स का अधिग्रहण किया:

  • n8: 900 MHz
  • n3: 1800 MHz
  • n1: 2100 MHz
  • n78: 3300 MHz
  • n258: 26 GHz

Airtel ने मुख्य रूप से सब-गीगाहर्ट्ज और हाई-स्पीड फ्रीक्वेंसी बैंड्स को चुना है, ताकि यह सभी शहरों में हाई इंटरनेट स्पीड प्रदान कर सके। इसके साथ ही, Airtel ने भारत में 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने और तैनात करने के लिए Nokia, Samsung, और Ericsson जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है।

सवाल-जवाब

Airtel 5G Plus क्या है?

5G सेवाओं के लॉन्च के बाद Airtel ने अपनी सेवा को Airtel 5G Plus नाम दिया है। यह एक नॉन-स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क है, जिसे Airtel फिलहाल भारत में 5G सेवाएं देने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। कंपनी ने यह भी बताया है कि आने वाले वर्षों में यह SA 5G तकनीक पर शिफ्ट होगा, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा। फिलहाल भारत में Jio ही एकमात्र टेलीकॉम कंपनी है जो SA 5G और VoNR (Voice over New Radio) सपोर्ट के साथ सेवाएं प्रदान कर रही है, जिसे Jio True 5G के नाम से जाना जाता है।

क्या Airtel 5G सेवाओं के लिए नए सिम की जरूरत है?

नहीं, आपको Airtel 5G का उपयोग करने के लिए नए सिम की आवश्यकता नहीं है। आपका मौजूदा Airtel 4G सिम 5G के साथ कम्पेटेबल है और यह आपके 5G स्मार्टफोन पर बिना किसी समस्या के काम करेगा।

Airtel 5G Plus के लिए क्या जरूरी है?

1. 5G इनेबल सिम: सभी मौजूदा Airtel 4G सिम्स पहले से ही 5G संगत हैं और आपके 5G स्मार्टफोन पर बिना रुकावट के काम करेंगे।
2. 5G स्मार्टफोन : यदि आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड नहीं है, तो उसे 5G कम्पेटेबल मॉडल में अपग्रेड करें। भारत में सभी 5G स्मार्टफोन Airtel 5G के साथ काम करते हैं।
3. सेटिंग बदलें: अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं, कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क में 5G नेटवर्क मोड को चुनें। इसके लिए हैंडसेट के सॉफ्टवेयर को अपडेट करना पड़ सकता है।

कैसे जांचें कि आपका फोन 5G सपोर्टेड है या नहीं?

आप Airtel Thanks ऐप पर लॉगइन करके देख सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड है या नहीं, और क्या आपके शहर में Airtel 5G Plus उपलब्ध है।

Airtel 5G Plus की स्पीड कितनी है?

Airtel 4G के मुकाबले 5G Plus की स्पीड काफी तेज होगी। यह Airtel 4G की स्पीड से 30 गुना तेज होने की उम्मीद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here