Airtel के तगड़े रिचार्ज प्लान, मुफ्त में मिलता है डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

Join Us icon
airtel 30 days prepaid recharge plan online

क्या आप जानते हैं कि Airtel यूजर्स एक दम फ्री में Disney+ Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म का यूज कर सकते हैं। जी हां अगर आपको भी Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन बिना किसी कीमत चुकाए लेना है तो एयरटेल के चुनिंदा प्लान्स से रिचार्ज करा सकते हैं। यानी OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं इन प्लान्स में और क्या लाभ यूजर्स को मिलेंगे।

एयरटेल डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान

रिचार्ज प्लान बेनिफिट्स ओटीटी  वैधता
399 रुपये वाला प्लान 2.5GB डाटा डेली, अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल 28 दिन
499 रुपये वाला प्लान डेली 3जीबी डाटा, 100 SMS, फ्री कॉलिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल 28 दिन
839 रुपये वाला प्लान डेली 2जीबी डाटा, 100 SMS, फ्री कॉलिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप 84 दिन
869 रुपये वाला प्लान डेली 2जीबी डाटा, 100 SMS, फ्री कॉलिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप 84 दिन
3,359 रुपये वाला प्लान डेली 2.5जीबी डाटा, 100 SMS, फ्री कॉलिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल और प्राइम वीडियो 365 दिन
  1. Rs 399 Airtel recharge plan: इस प्लान में भी 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar Mobile subscription, 2.5GB डाटा डेली, अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMSes के साथ 28 दिनों की वैधता मिलती है।
  2. Rs 499 Airtel recharge plan: इस रिचार्ज में ग्रहाकों को फ्री वॉयस कॉल के साथ डेली 3जीबी डाटा, 100 SMSes और Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। वहीं, रिचार्ज की वैधता 28 दिनों की है।
  3. Rs 839 Airtel recharge plan: Rs 839 Airtel prepaid plan के साथ ग्राहकों को 2GB डाटा डेल और 100 SMS मिलता है। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar Mobile subscription मिलता है। इतना ही नहीं रिचार्ज में Xstream app, Apollo 24×7 Circle, Wynk Music, और RewardsMini की मेंबरशिप मिलती है। वहीं, रिचार्ज की वैधता 84 दिनों की है।
  4. Rs 869 Airtel recharge plan: प्लान में यूजर्स 84 दिन तक डेली 2GB डेटा मिलेगा यानी पूरी वैलिडिटी में आप 168GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग के शौकीन हैं तो आपको इस प्लान में 3 महीने के लिए एयरटेल Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स 84 दिन तक डेली किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा का फायदा ले सकते हैं। वहीं, इसमें हर दिन आपको 100 SMS भी मिलेंगे।
  5. Rs 3,359 Airtel recharge plan: 365 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। साथ ही प्लान में फ्री वॉयस कॉल, डेली 100 SMSes, 1 साल के लिए Disney Plus Hotstar Mobile subscription के साथ Wynk Musc apps की मेंबरशिप मिलती है।

बता दें कि Disney Plus Hotstar के पास कुल तीन प्लान कैटेगरी है, जिसमें Mobile plan, Super plan और Premium plan मौजूद हैं। आइए आगे आपको इन प्लान्स के बारे में पूरी डिटेल जानकारी देते हैं।

Disney+ Hotstar

  • Disney Plus Hotstar Mobile plan: मोबाइल प्लान की कीमत 499 रुपए है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को HD क्वालिटी में वीडियो एक्सेस का साल भर के लिए सब्सक्रिप्शन मिलता है। ध्यान रखें कि यह प्लान सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए ही है।
  • Disney Plus Hotstar Super plan: यदि आप मोबाइल फोन के अलावा अन्य डिवाइस पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार कंटेंट को स्ट्रीम करना चाह रहे हैं, तो सुपर प्लान शायद आपके लिए सबसे अच्छा प्लान है। सालाना सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 899 रुपए चुकाने होंगे। इसकी कंटेंट की लिस्ट में में हॉटस्टार स्पेशल, लाइव स्पोर्ट्स जैसे आईपीएल, अमेरिकी टीवी शो और फिल्में, और डिज्नी शो और फिल्में शामिल हैं। प्लान में एचडी गुणवत्ता में कंटेंट मिलता है और एक साथ दो स्क्रीन का सपोर्ट भी प्लान में दिया जा रहा है।
  • Disney Plus Hotstar Premium plan: Disney+ Hotstar के 1499 रुपए वाले सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को 4K क्वालिटी में चार डिवाइस/स्क्रीन पर वीडियो एक्सेस का साल भर के लिए सब्सक्रिप्शन मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here