
सस्ती दरों पर यूजर्स को इंटरनेट की सुविधाएं प्रदान करने के मीशन में देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार एयरटेल ने पोस्टपेड व प्रीपेड मोबाईल उपभोक्ताओं के बाद अब फिक्स्ड लाईन ग्राहकों के लिए ब्राडबैंड योजना लॉन्च की है। वी-फाईबर नाम से बनी इस योजना के तहत बिना किसी शुल्क के तीन महीने तक वॉयस कॉल और इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।
एयरटेल की ओर से जारी वी-फाईबर ब्राडबैंड योजना में राउटर के माध्यम से फिक्स्ड लाईन फोन बरतने वाले उपभोक्तओं को तेज इंटरनेट के साथ मुफ्त वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।
वी-फाईबर ब्राडबैंड का लाभ उठाने के लिए वी-फाईबर राउटर होना आवश्यक है। कंपनी की इस सर्विस के तहत यूजर्स को 100 एमबीपीएस तक की स्पीड देने का वायदा किया गया है। एयरटेल का कहना है कि समस्त उपभोक्ताओं के लिए यह सर्विस शुरु के तीन महीने तक बिल्कुल मुफ्त रहेगी।
एयरटेल का कहना है कि यदि उपभोक्ताओं को कंपनी की सर्विस से संतुष्टि नहीं होती है तो पहले महीने में कंपनी की ओर से वी-फाईबर राउटर के मोडम की कीमत रिफंड कर दी जाऐगी।
स्नैपडील देगा 2,000 रुपये तक का कैश
गौरतलब है कि यह ऑफर फिलहाल सिर्फ मुंबई के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है। एयरटेल का दावा है कि वी-फाईबर के जरिये यूजर्स 1जीबी की मूवी मात्र 10 सेकेंड में डाउनलोड कर पाऐगे। आपको बता दें कि एयरटेल ने ग्राहकों को बेहतर डाटा देने के लिए अपने नेटवर्क सर्वर को अपग्रेड किया है।



















