
नए साल की शुरुआत हर कोई जश्न के साथ करने को तैयार है। मोबाईल जगत की कंपनियां तथा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स भी अपने ग्राहकों को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। अधिकाधिक लोगों को आकर्षित करने हुए अमेज़न इंडिया भी एक खास तरह की सेल लेकर आई है। इस सेल में लेनोवो मोटो सीरीज़ के मोटो जी4, मोटो जी4 प्लस तथा मोटो जी4 प्ले की खरीद पर भारी छूट दी जा रही है।
सीईएस में असूस लॉन्च करेगा एक साथ कई नए डिवाइस
अमेज़न एक्सक्लूसिव सेल में 13,499 रुपये वाले मोटो जी4 प्लस के 2जीबी रैम व 16जीबी मैमोरी वेरिएंट को 12,499 रुपये तथा 14,999 रुपये वाले 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस सेल में मोटो जी4 के 16जीबी तथा 32जीबी वाले वेरिएंट्स को 2 हजार रुपये की छूट के साथ अब 10,499 तथा 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं मोटो जी4 प्ले पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद वह अमेज़न सेल में रुपये 8,499 की कीमत पर उपलब्ध है।
10,000 रुपये के बजट में 3जीबी रैम के साथ 10 शानदार एंडरॉयड स्मार्टफोन
इसके अलावा स्टेंडर्ड चार्टेड के डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर अमेज़न द्वारा 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। तथा एचडीएफसी डेबिट कार्ड पर यह छूट 5 प्रतिशत की है।
मार्क जुकरबर्ग ने बनाया आयरन मैन के ‘जारविस’ जैसा असिस्टेंट
गौरतलब है कि कंपनी की ओर से कुछ समय पहले ही मोटो जी4 तथा मोटो जी4 प्लस को एंडरॉयड नुगट पर अपडेट कर दिया गया है। और कुछ शहरों में ये दोनों डिवाईस अमेज़न सेल के अंतर्गत एक्सचेंज आॅफर पर भी उपलब्ध हैं।



















