Amazon और Flipkart से कुछ भी खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो सकता है नुकसान

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/10/Amazon-india-and-flipkart-sale.jpg

भारत में फ़ेस्टिवल सीज़न से पहले Amazon और Flipkart ग्राहकों को कम कीमत में कई शानदार प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, Amazon की फेस्टिवल सेल Great Indian Festival 2021 सेल अब 3 अक्टूबर को शुरू होगी। इसी के साथ Flipkart भी एनुअल फेस्टिवल सेल Big Billion Days को 3 अक्टूबर से शुरू करने वाला है। लेकिन, अगर आप भी इन सेल में कुछ खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज कल ऑनलाइन शॉपिंग करना आपके लिए जितना आसान है उतना ही आपके बैंक अकाउंट के लिए ये कभी-कभी अनसेफ भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कुछ ख़ास बातों को नजरअंदाज न करें। आइये जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किन बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है।

सही हो विक्रेता

अगर आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो आपको शायद मालूम नहीं है कि वहां भी अलग-अलग विक्रेता होते हैं जो इन साइट के माध्यम से अपने सामान बेचते हैं। ऐसे में खरीदारी के वक्त आपको सतर्क रहना जरूरी है। क्योंकि कई विक्रेता ज्यादा छूट दिखाकर गलत सामान भेज देते हैं। इसलिए आप कोई भी सामान खरीद रहे हैं तो सबसे पहले विक्रेता को देखें और उसकी रेटिंग पर भी नज़र डालें। यदि रेटिंग सही हो तभी खरीदारी करें अन्यथा ना कर दें। यदि विक्रेता अमेजन फुलफिल या फ्लिपकार्ट अस्योर्ड जैसे हैं तो ज्यादा बेहतर हैं।

कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन है सहीं

यदि आपको किसी ऐसे साइट पर बेस्ट डील मिल रहा है जिसका थोड़ा नाम तो है लेकिन आपने कभी खरीदारी नहीं की है तो फिर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन रखें तो बेस्ट है। इतना ही नहीं समान मिलते ही डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही उसे खोलें तो ज्यादा बेहतर है।

डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स न करें सेव

ऑनलाइन शॉपिंग में पेमेंट करते हुए कभी भी अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स सेव न करें। कई बार साइट पर कार्ड की डिटेल भरते हुए सेव कार्ड डिटेल का ऑप्शन आता है और यस पर टिकमार्क होता है। जिस पर ध्यान न देते हुए लोग ओके का बटन क्लिक कर देते हैं जो बिल्कुल सुरक्षित नहीं है।

ऑफर पर दें ध्यान

ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार छूट तुरंत मिल जाता है जबकि कई बार कुछ दिन या कुछ महीने बाद कैश बैक के रूप में आता है। इसलिए पहले ही जानकारी ले लें। यदि कोई ऑफर कोड है तो उसका भी उपयोग करें। इसके साथ यह भी देख लें कि किस बैंक या कार्ड के साथ अतिरिक्त छूट मिल रही है उसी का उपयोग करें।

पब्लिक वाई-फाई न करें इस्तेमाल

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ज़रूरी है कि आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें। कई बार लोग साइबर कैफे या रेस्टोरेंट जैसे पब्लिक प्लेस में मौजूद रहकर पब्लिक वाई-फाई के जरिए ही ऑनलाइन शॉपिंग करने लगते हैं जो बिल्कुल भी सेफ नहीं है क्योंकि ऐसे में उनके बैंक और उनकी डिटेल को हैकर्स द्वारा आसानी से हैक किया जा सकता है।