आईफोन खरीदने का बेस्ट मौका, अमेज़न इंडिया पर शुरू हुआ ‘एप्पल फेस्ट’, मिल रहा है 10,000 तक का डिस्काउंट

Join Us icon

ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए किसी न किसी शॉ​पिंग फेस्टीवल का आयोजन करती रहती है। देश की प्रसिद्ध शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया एप्पल फैन्स के लिए ऐसा ही एक शॉपिंग फेस्टीवल ‘एप्पल फेस्ट’ लेकर आई है जिसमें एप्पल कंपनी के विभिन्न आईफोन और प्रोडक्ट्स भारी छूट तथा आर्कषक आॅफर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है। अमेज़न के एप्पल फेस्ट में आईफोन पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही है।गूगल मई में पेश कर देगा अपना नया एंडरॉयड ‘पी’, पहले से भी एडवांस होगा यह वर्ज़न

अमेज़न इंडिया द्वारा आयोजित एप्पल फेस्ट 6 मार्च से शुरू हो चुका है और आने वाली 12 मार्च तक चलेगा। 7 दिवसीय इस फेस्ट में एप्पल के विभिन्न आईफोंस के साथ ही मैकबुक, आईपैड व एप्पल वॉच के मॉडल्स भारी छूट व एक्सचेंज आॅफर के साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई पर सेल के लिए उपलब्ध है। अमेज़न की ओर से प्रोडक्ट्स पर दी जा रही छूट के अलावा एसबीआई कार्ड धारकों को अतिरिक्त 5 प्रतिशत का कैशबैक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

apple-iphone-8-and-8plus

सबसे पहले एप्पल के सबसे नए और महंगे डिवाईस आईफोन 10 की बात करें तो इस फेस्ट में आईफोन 10 (64जीबी) पर सीधे 6,001 रुपये और आईफोन 10 (256जीबी) पर 4,001 रुपये की छूट दी जा रही है। इस छूट के बाद 89,000 रुपये की कीमत वाले आईफोन 10 को 82,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

सिर्फ 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ शाओमी का 32 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी, 40 इंच वाला मॉडल भी उतारा

इसी तरह एप्पल आईफोन 8 पर 9,001 रुपये की छूट दी जा रही है। इस फेस्ट में आईफोन 8 प्लस (64जीबी) जहां 65,999 रुपये में मिल रहा है वहीं 64,000 रुपये की कीमत वाले आईफोन 8(64जीबी) को 54,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह 49,999 रुपये की कीमत वाले आईफोन 7(32जीबी) को 8,000 रुपये की छूट के साथ 41,999 में पाया जा सकता है।

iphone-6

एप्पल फेस्ट में 49,000 रुपये की कीमत वाले आईफोन 6एस प्लस(32जीबी) पर 10,001 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इस फोन को सिर्फ 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 32जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 6एस पर 6,001 रुपये तथा आईफोन 6 पर 5,501 रुपये की छूट दी जा रही है।

एक्सक्लूसिव: सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9+ का 128जीबी मॉडल भी भारत में होगा उपलब्ध

इस छूट के बाद 40,000 रुपये की कीमत वाले आईफोन 6एस को 33,999 रुपये तथा 29,500 रुपये की कीमत वाले आईफोन 6 को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अमेज़न इंडिया के एप्पल फेस्ट में आईफोन एसई पर 8,001 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद 26,000 रुपये की कीमत वाला यह फोन महज़ 17,999 रुपये में मिल रहा है।

No posts to display