अरे वाह! ये है Amazon सेल्फ ड्राइविंग EV, बिना स्टियरिंग और ड्राइविंग सीट के 4 लोगों के बैठने की जगह

Highlights

अमेजन की autonomous car division जोक्स ने हाल ही में (Amazon self driving car) रोबोटैक्सी का पब्लिक रोड पर टेस्ट कर लिया है। आपको याद दिला दें कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 2020 में जोक्स (Zoox) नाम की कंपनी को खरीदा था। यह कंपनी सेल्फ ड्राइविंग कार रोबोटैक्सी (Robotaxi) पर काम कर रही थी, जिसने 11 फरवरी को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, और दावा किया कि यह दुनिया में पहले प्रयासों में से एक था जब एक पूरी तरह से सेल्फ ड्राइविंग कार की सफल टेस्टिंग की गई है।

Amazon self-driving car

Robotaxi एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे दिसंबर 2020 में प्रदर्शित किया गया था। इस ईवी की खासियत है कि इसमें न तो स्टीयरिंग व्हील है और न ही किसी प्रकार का पैडल मौजूद है। इतना ही नहीं इस बैटरी वाली कार में ड्राइविंग सीट भी नहीं है। कार में एक साथ चार लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें हुई लीक, लॉन्च से पहले देखें लुक

इस ई-कार की टॉप स्पीड 75 miles per hour (120 kmph) बताई जा रही है। हालांकि सिटी मार्ग पर यह 35 मील प्रति घंटे (56 Kmph) की टॉप स्पीड रहेगी। वहीं, कंपनी के अनुसार यह कार दो बैटरी पैक के साथ आती है जो कि सीटों के नीचे हैं। साथ ही इस कार को एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 16 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का प्लान ऐप के जरिए इसकी सर्विस देने का है। वहीं, इसकी शुरुआत सैन फ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया में भी) और लास वेगास (नेवादा) के शहरों में की जाएगी। इसे भी पढ़ें: Mahindra Electric Cars से उठा पर्दा, दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार भी हुई पेश

Zoox ने बताया कि 11 फरवरी को रोबोटैक्सी को कैलिफोर्निया के फोस्टर सिटी में कंपनी की एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग के बीच चलाकर टेस्ट किया गया था, जिसमें यह सफल रही। गया है। सेल्फ-ड्राइविंग कार ने एक मील की दूरी तय की। वहीं, इस टेस्ट के दौरान कार के अंदर कंपनी के कर्मचारियों को भी बैठाया गया था। Zoox की मानें तो रोबोटैक्सी को फुली ऑटोनोमस व्हीकल के रूप में बनाया गया है और इसे किसी भी पहले से मौजूदा कारों के जरिए नहीं बनाया गया।