ये है Samsung की ताकत, 10 साल पुराने Galaxy S III 3G स्मार्टफोन पर चलने लगा नए जमाने का Android 12

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/01/Galaxy-S3-.jpeg

Samsung, Xiaomi और दूसरी कंपनियां अक्सर अपने स्मार्टफोन्स के लिए दो साल तक ही एंड्रॉयड अपडेट का सपोर्ट देती हैं। एंड्रॉयड अपडेट के लिए कंपनियों को काफ़ी मेहनत और संसाधनों की ज़रूरत होती हैं। यहीं कारण है कि कंपनियां नए एंड्रॉयड अपडेट में ज़्यादा खर्च नहीं करती हैं। लेकिन एंड्रॉयड कॉम्यूनिटी के लिए यह असंभव नहीं है। XDA Developers की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S III 3G, जिसे 2012 में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन हाल में अनऑफिशियल Android 12 का अपडेट मिला है। यह अपडेट html6405 ने शेयर किया है, जो XDA मान्यता प्राप्त डेवलपर हैं। इस अपडेट के बाद फोन में सेलुलर रेडियो, कैमरा, वाईफाई, ब्लूटूथ और बहुत कुछ सामान्य रूप से चल रहे हैं। इस फ़ोन को ऑल-बट फॉर्गटन सेलफिश ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के सपोर्ट के साथ डुअल बूट किया गया है। यह कुछ कुछ एंड्रॉयड के समान है।

अनौपचारिक अपडेट का मतलब यह नहीं है कि सैमसंग जैसी कंपनियां अपने स्मार्टफ़ोन या डिवाइसेस के लिए दस साल तक अपडेट रोलआउट कर नहीं कर सकती है। वर्तमान में स्मार्टफ़ोन इंडस्ट्री 18 से 24 महीने के अपडेट सर्कल प्रोवाइड करती हैं। इस अपडेट से कंपनियों को यह समझना चाहिए कि वह लंबे समय के लिए अपडेट रोलआउट कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से एंड्रॉइड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां, और विशेष रूप से Google (जो एंड्रॉइड को नियंत्रित करते हैं) अपडेट चक्र बढ़ाने को लेकर दबाव में है। यह दवाब तब और बढ़ जाता है जब Apple ने अपने सात साल पहले लॉन्च किए iPhone 6S के लिए iOS 15 अपडेट रोलआउट किया था।

Samsung Galaxy S III 3G स्पेसिफिकेशन्स

पुराने स्मार्टफ़ोन को अपडेट प्रोवाइड करने को लेकर अक्सर कहा जाता है कि पुराने हार्डवेयर का नए सॉफ़्टवेयर से तालमेल अच्छे नहीं बैठ पाता है, जिसके चलते कंपनियों को अपडेट रोलआउट करने में काफ़ी दिक़्क़त होती है। Samsung Galaxy S III 3G स्मार्टफोन Exynos 4412 प्रोसेसर पर रन करता है जोकि काफी पुराना है। यह क्वाड कोर चिपसेट है जिसमें ARM’s Cortex A9 आर्कटेक्टर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ यह चिपसेट 32nm प्रोसेस पर बना हुआ है। यह भी पढ़ें : Xiaomi 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स की ग्लोबल मार्केट में मार्च तक होगी एंट्री, जानें भारत में कब होंगे लॉन्च

XDA की रिपोर्ट के मुताबिक, वाईफाई और ब्लूटूथ ठीक से काम कर रहा है लेकिन LineageOS के कई फीचर्स ठीक से परफॉर्मेंस ऑफ़र नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट में कई अन्य तरह के बग्स के बारे में भी बताया गया है। संभवत: यही कारण है कि सैमसंग और दूसरी कंपनियां पुराने स्मार्टफोन्स के लिए अपडेट प्रोवाइड नहीं करते हैं। यूज़र्स हमेशा यह उम्मीद करते हैं कि उनका फ़ोन अपडेट के बाद भी वैसा ही चले जैसा वह पहले चलता था। यहीं कारण है कि कंपनियां अपडेट मुहैया नहीं करती हैं। यह भी पढ़ें :  Samsung Galaxy A12 स्मार्टफ़ोन की क़ीमत में हुई कटौती, जानें क्या है नया दाम

लेटेस्ट वीडियो : 2022 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफ़ोन