Android फोन का पूरा बैकअप कैसे लें? जानें आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/How-to-backup-your-Android-phone.jpg

आज के दौर में फोन बेहद अहम डिवाइस हो गया है, क्योंकि इसमें आपका बहुत सारा जरूरी डाटा सेव होता है। अगर किसी वजह से आपका फोन खो जाए, पानी में गिर जाए या फिर उसे फैक्ट्री रीसेट करने की जरूरत पड़ जाए, तो फिर ऐसी परिस्थिति में आपके फोन में सेव जरूरी डाटा जैसे कि फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, जरूरी फाइल्स, डॉक्यूमेंट, ऐप्स आदि डिलीट हो सकते हैं। मगर अच्छी बात यह है कि एंड्रॉयड फोन का बैकअप लेना बहुत आसान है। आप गूगल की सर्विसेज, थर्ड-पार्टी ऐप्स या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। इससे आपकी यादगार फोटोज, जरूरी फाइल्स और दूसरे डाटा हमेशा सुरक्षित रहेंगे, भले ही फोन चोरी हो जाए या फिर उसका किसी कारण फैक्ट्री रीसेट करना पड़े। आइए इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं कि कैसे एंड्रॉयड फोन (Android Phone) का बैकअप लिया जा सकता है?

गूगल में एंड्रॉयड फोन का बैकअप कैसे लें

गूगल के जरिए पूरी एंड्रॉयड फोन का बैकअप लेना सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है। हालांकि इसके लिए आपको अलग-अलग डाटा जैसे फोटो, म्यूजिक, फाइल्स और सेटिंग्स के लिए अलग-अलग गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल करना होगा।

फोटो और वीडियो का बैकअप कैसे लें?

गूगल फोटोज आपके फोटो और वीडियो को क्लाउड में बैकअप करने का शानदार तरीका है। यह आपके फोन में पहले से इंस्टॉल होता है। अगर नहीं है, तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल फोटो में बैकअप लेने का फायदा यह है कि फोन किसी कारण से खो जाता है, तब भी आपका फोटो और वीडियो पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, अगर आपने उसका बैकअप लिया है? जानते हैं गूगल फोटोज में बैकअप शुरू करने के लिए आपको क्या करना होगाः

स्टेप-1: अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल फोटोज ऐप को ओपन करें। अगर आपके फोन में नहीं है, तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप-2: ऊपर दाएं कोने में अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
स्टेप-3: इसके बाद आपको फोटोज सेटिंग्स में जाना होगा।


स्टेप-4: यहां पर आपको बैकअप का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे सलेक्ट करने के बाद ऑन करना होगा।
स्टेप-5: फिर बैकअप क्वालिटी में जाकर अपनी पसंद की सेटिंग चुन सकते हैं, जैसे कि हाई क्वालिटी या ओरिजिनल क्वालिटी

बताते चलें कि 1 जून, 2021 से नए फोटो और वीडियो आपके गूगल अकाउंट के 15GB फ्री स्टोरेज में गिने जाते हैं। अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए, तो फिर आपको गूगल वन का प्लान लेना होगा।

म्यूजिक का बैकअप कैसे लें

अपने म्यूजिक को क्लाउड में बैकअप करने और किसी भी डिवाइस से सुनने के लिए यूट्यूब म्यूजिक का उपयोग कर सकते हैं। यह आपको 100,000 गाने तक अपलोड करने की सुविधा देता है।यूट्यूब म्यूजिक में गाने अपलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: अपने ब्राउजर में music.youtube.com पर विजिट करें।
स्टेप-2: ऊपर दायीं तरफ कोने में प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप-3: यहां पर आपको अब अपलोड म्यूजिक का ऑप्शन चुनना होगा।


स्टेप-4: अपने कंप्यूटर से गाने सलेक्ट कर लें और ओपन पर क्लिक करें।
स्टेप-5: अब आप यूट्यूब म्यूजिक ऐप या वेबसाइट पर लाइब्रेरी> अपलोड्स में अपने म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

यह तरीका आपके म्यूजिक कलेक्शन को सुरक्षित रखने और उसे कहीं से भी एक्सेस करने के लिए बहुत अच्छा है।

फाइल्स का बैकअप कैसे लें?

गूगल ड्राइव से आप अपनी दूसरी फाइल्स, जैसे- डॉक्यूमेंट्स, पीडीएफ या अन्य जरूरी फाइल्स को क्लाउड में स्टोर कर सकते हैं। यह ज्यादातर एंड्रॉयड फोनों में पहले से इंस्टॉल होता है, लेकिन अगर नहीं है, तो गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल ड्राइव में फाइल्स अपलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल ड्राइव ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: ऐप के ओपन होने के बाद दायीं तरफ बॉटम कॉर्नर में + बटन पर टैप करें।


स्टेप-3: अब आपको अपलोड का ऑप्शन मिलेगा। जिसे सलेक्ट कर लें।


स्टेप-4: फिर अपनी जरूरी फाइल्स को सलेक्ट कर लें, जिसका आप बैकअप लेना चाहते हैं।
स्टेप-5: फाइल सलेक्ट करने बाद दायीं तरफ टॉप कॉर्नर में अपलोड बटन पर टैप करें और फाइल को अपलोड पूरा होने का इंतजार करें।

ये फाइल्स आपके गूगल अकाउंट में पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी और आप चाहें, तो इन फाइल्स को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।

सेटिंग्स, ऐप्स, SMS, कॉल हिस्ट्री का बैकअप कैसे लें

गूगल वन आपके फोन की सेटिंग्स, ऐप्स, SMS, कॉल हिस्ट्री और अन्य जरूरी डेटा का बैकअप ले सकता है। यह नया फोन सेट करने में बहुत मदद करता है, क्योंकि आप पुराने फोन का सारा डाटा आसानी से रीस्टोर कर सकते हैं। गूगल वन बैकअप को शुरू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: अपने फोन की सेटिंग्स ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: फिर यहां आपको गूगल में जाएं।
स्टेप-3: यहां पर आप ऑल सर्विसेज टैब को चुन लें।


स्टेप-4: अब बैकअप ऑप्शन में जाएं और बैकअप बाय गूगल वन को ऑन कर दें।


स्टेप-5: गूगल अकाउंट डेटा में जाकर कैलेंडर, डॉक्स, गूगल फिट, कीप जैसी दूसरी चीजें भी सिंक कर दें।
स्टेप-6: फिर बैकअप सेटिंग्स में वापस जाकर बैक अप नाउ पर टैप करें।

इस प्रोसेस के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका फोन वाई-फाई से कनेक्ट हो, ताकि बैकअप तेजी से हो और डाटा भी खर्च न हो।

अमेजन फोटोज, वनड्राइव आदि में बैकअप कैसे लें

गूगल के अलावा कई दूसरी क्लाउड सर्विसेज जैसे अमेजन फोटोज, माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव, ड्रॉपबॉक्स और मेगा भी बैकअप के लिए उपलब्ध हैं। अमेजन फोटोज प्राइम मेंबर्स को अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज और 5GB वीडियो स्टोरेज देता है। वहीं वनड्राइव फ्री प्लान में 5GB स्टोरेज देता है और माइक्रोसॉफ्ट 365 प्लान के साथ ज्यादा स्टोरेज मिलता है। जानते हैं यहां कैसे बैकअप ले सकते हैंः

स्टेप-1: गूगल प्ले स्टोर से चुनी हुई क्लाउड सर्विस का ऐप डाउनलोड कर लें।
स्टेप-2: ऐप को ओपन करें और सेटअप प्रोसेस फॉलो करें।
स्टेप-3: अपनी फाइल्स, फोटो या वीडियो चुनकर अपलोड करें।

ये सर्विसेज गूगल जितनी आसानी से एंड्रॉयड में इंटीग्रेट नहीं होती हैं, इसलिए आपको फाइल्स को मैनुअली चुनना और अपलोड करना पड़ सकता है।

पीसी पर बैकअप कैसे लें?

अगर आप अपने डाटा को क्लाउड की बजाय कंप्यूटर पर स्टोर करना चाहते हैं, तो यह भी बहुत आसान है।

विंडोज पर बैकअप लेने का तरीका

स्टेप-1: अपने एंड्रॉयड फोन को USB केबल से विंडोज कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
स्टेप-2: फोन में नोटिफिकेशन मेन्यू ओपन करें और USB से चार्जिंग का ऑप्शन देखें।
स्टेप-3: Use USB for में फाइल ट्रांसफर/एंड्रॉयड ऑटो को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-4: विंडोज में This PC को खोलें और अपने फोन पर डबल-क्लिक करें।
स्टेप-5: अपनी जरूरी फाइल्स (जैसे फोटो, वीडियो) चुनें, जिसे बैकअप करना है। फिर राइट-क्लिक करके कॉपी कर लें।
स्टेप-6: कंप्यूटर में एक नया फोल्डर बनाएं, उसमें राइट-क्लिक करें और कॉपी किए गए फोटो-वीडियो को पेस्ट कर दें।

इस तरह आपका डाटा आपके कंप्यूटर में सुरक्षित रहेगा।

मैक पर बैकअप करने का तरीका

मैक यूजर्स के लिए Macdroid एक अच्छा टूल है, क्योंकि पुराना एंड्रॉयड फाइल ट्रांसफर जून 2024 से बंद हो चुका है। Macdroid USB और Wi-Fi दोनों से कनेक्ट हो सकता है और फाइल्स को डायरेक्ट एडिट करने की सुविधा देता है। फ्री वर्जन में आप फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन कुछ एडवांस फीचर्स के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। बैकअप के लिए Macdroid का इस्तेमाल ऐसे कर सकते हैंः

स्टेप-1: अपने फोन को USB केबल से मैक से कनेक्ट करें।
स्टेप-2: Macdroid डाउनलोड और इंस्टॉल करें, फिर इसे ओपन करें।
स्टेप-3: डिवाइसेज में जाकर अपने फोन को चुनें।
स्टेप-4: ADB या MTP चुनें (ADB ज्यादा आसान है)।
स्टेप-5: ऑन-स्क्रीन स्टेप्स फॉलो करें और अपने डिवाइस को कंफर्म करें।
स्टेप-6: आपका फोन Finder में दिखेगा, जहां से आप फाइल्स एक्सेस कर सकते हैं।

Super Backup & Restore में बैकअप कैसे लें

अगर आप अपने सारे डाटा का एक साथ बैकअप चाहते हैं, तो Super Backup & Restore जैसे थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप्स, कॉन्टैक्ट्स, SMS, कैलेंडर, कॉल हिस्ट्री और बाकी डेटा का बैकअप ले सकता है। आप बैकअप की जगह (जैसे SD कार्ड या इंटरनल स्टोरेज) चुन सकते हैं और ऑटोमैटिक बैकअप शेड्यूल कर सकते हैं।

स्टेप-1: गूगल प्ले स्टोर से ऐप Super Backup & Restore ऐप डाउनलोड कर लें और इसे ओपन करें।
स्टेप-2: बैकअप की जगह चुनें, जैसे कि SD कार्ड या इंटरनल स्टोरेज। आप क्लाउड बैकअप भी चुन सकते हैं।
स्टेप-3: फोटो, ऐप्स, कॉन्टैक्ट्स जैसी कैटेगरीज में से सलेक्ट कर लें।


स्टेप-4: अपनी जरूरी चीजें चुनें और बैकअप या बैकअप ऑल पर टैप करें।
स्टेप-5: बैकअप पूरा होने का इंतजार करें।

अगर यह ऐप पसंद नहीं, तो प्ले स्टोर पर और भी कई बैकअप ऐप्स उपलब्ध हैं, जिन्हें अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या बैकअप लेने के लिए इंटरनेट जरूरी है?

क्लाउड बैकअप (जैसे गूगल वन, ड्राइव या फोटोज) के लिए वाई-फाई या मोबाइल डाटा जरूरी है। लेकिन अगर आप कंप्यूटर या SD कार्ड पर बैकअप ले रहे हैं, तो इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है।

गूगल वन बैकअप में क्या-क्या शामिल होता है?

गूगल वन आपके फोन की सेटिंग्स, ऐप्स, SMS, कॉल हिस्ट्री और कुछ अन्य डाटा जैसे कैलेंडर और कॉन्टैक्ट्स का बैकअप लेता है। लेकिन फोटो, वीडियो और अन्य फाइल्स के लिए आपको गूगल फोटोज और ड्राइव का इस्तेमाल करना होगा।

क्या थर्ड-पार्टी बैकअप ऐप्स सुरक्षित हैं?

ज्यादातर पॉपुलर थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे Super Backup & Restore सुरक्षित हैं, लेकिन आपको इन्हें सिर्फ गूगल प्ले स्टोर जैसे भरोसेमंद सोर्स से डाउनलोड करना चाहिए। ऐप की रिव्यू और रेटिंग्स चेक करें ताकि आपको भरोसेमंद ऐप मिले।

क्या मैं अपने बैकअप को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकता हूं?

कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे Super Backup & Restore में पासवर्ड प्रोटेक्शन का ऑप्शन होता है। गूगल ड्राइव और फोटोज में आपका डाटा आपके गूगल अकाउंट के पासवर्ड से सुरक्षित रहता है। सुनिश्चित करें कि आपका पासवर्ड मजबूत हो और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन हो।

क्या गूगल बैकअप मेरे स्टोरेज में गिना जाता है?

हां, गूगल फोटोज और ड्राइव आपके 15GB फ्री स्टोरेज में गिने जाते हैं। लेकिन यूट्यूब म्यूजिक में 100,000 गानों की अलग लिमिट है, जो आपके स्टोरेज में नहीं गिनती है।

बैकअप का सबसे अच्छा तरीका कौन-सा है?

क्लाउड सर्विसेज जैसे गूगल वन सबसे आसान हैं, लेकिन अगर आपके पास बहुत सारी फाइल्स हैं, तो स्टोरेज लिमिट हो सकती है। ऐसे में कंप्यूटर या एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर बैकअप बेहतर है, क्योंकि आप पूरा कंट्रोल रख सकते हैं।

अगर मेरी फाइल्स डिलीट हो जाएं और बैकअप न हो क्या कर सकते हैं?

अगर आपने बैकअप नहीं लिया और फाइल्स डिलीट हो गईं, तो रिकवरी टूल्स आजमा सकते हैं। इसके लिए आप DiskDigger जैसे ऐप्स की मदद कर सकते हैं।

गूगल बैकअप से फोन कैसे रीस्टोर करें?

नया फोन सेट करते समय एंड्रॉयड पूछेगा कि क्या पुराना बैकअप रीस्टोर करना है। अगर आपको दिक्कत हो, तो गूगल की रीस्टोर गाइड देखें।

बुकमार्क्स का बैकअप कैसे लें?

अगर आप क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं, तो सेटिंग्स में जाएं, अपने गूगल अकाउंट में जाकर बुकमार्क्स सिंक ऑन करें। यह आपके बुकमार्क्स को सभी डिवाइसेज पर उपलब्ध कर देगा।