Android phone की बैटरी हेल्थ कैसे चेक करें (2025), जानें तरीका

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/android-phone-ki-battery-health-kaise-check-kare.jpg

हर स्मार्टफोन की बैटरी समय के साथ अपनी क्षमता खोने लगती है। ऐसा हर डिवाइस के साथ होता है, भले ही वह कितना ही महंगा क्यों न हो। किसी फोन की बैटरी हेल्थ (battery health) बताती है कि आपकी बैटरी कितनी अच्छी हालत में है। इससे आपको पता चलता है कि क्या बैटरी बदलने का समय आ गया है या आपको कुछ ऐप्स और सेटिंग्स में बदलाव करके फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर करने की कोशिश करना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आपका फोन जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है या अचानक बंद हो जाता है, तो यह बैटरी की खराब स्थिति का इशारा हो सकता है। हालांकि आपको बता दें कि किसी फोन का बैटरी हेल्थ चेक करना बहुत आसान है। आप चाहें, तो इसे अपने फोन की सेटिंग्स से चक कर सकते हैं या फिर थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं आप कैसे अपने एंड्रॉयड फोन की बैटरी हेल्थ (android phone ki battery health kaise check kare) को चेक कर सकते हैं।

फोन की बैटरी हेल्थ क्यों चेक करना जरूरी है?

स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ यह बताती है कि आपकी बैटरी कितनी तेजी से खराब हो रही है और उसकी असली क्षमता कितनी बची है। अगर आप बैटरी हेल्थ पर ध्यान देंगे, तो फोन की परफॉर्मेंस और लाइफ दोनों को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे। बैटरी हेल्थ स्टेटस में बैटरी की क्षमता, उसका तापमान और चार्जिंग साइकिल जैसी जानकारियां शामिल होती हैं। इससे आपको पता चलता है कि बैटरी कितने समय तक स्मूथली काम करेगी और कब रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ सकती है।

ज्यादातर एंड्रॉयड फोन्स में बेसिक जानकारी मिलती है, जैसे- कौन-सी ऐप सबसे ज्यादा बैटरी खा रही है और बैटरी कितनी तेजी से ड्रेन हो रही है। इससे उन ऐप्स को कंट्रोल कर सकते हैं, जो बैटरी को फालतू खर्च कर रहे हैं। अगर आप चाहें, तो इस कार्य के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का सहारा ले सकते हैं। AccuBattery, Battery Guru या CPU-Z जैसे ऐप्स बैटरी हेल्थ की पूरी रिपोर्ट देते हैं, जिसमें बैटरी की चार्जिंग क्षमता, डिस्चार्ज रेट और टेम्परेचर जैसी डिटेल्स शामिल होती हैं।

सेटिंग्स ऐप से बैटरी यूसेज को कैसे चेक करें?

फोन की बैटरी के उपयोग को चेक करना है, तो फोन की सेटिंग्स ऐप से भी कर सकते हैं। ज्यादातर एंड्रॉइड फोन आपको बताते हैं कि कौन से ऐप्स ज्यादा बैटरी खा रहे हैं। कुछ फोन बैटरी का तापमान और अन्य डिटेल्स भी दिखाते हैं। यह तरीका हर फोन में काम करता है, लेकिन सेटिंग्स का लेआउट आपके फोन के मॉडल और एंड्रॉयड वर्जन के हिसाब से थोड़ा अलग हो सकता है।

स्टेप-1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: आपको यहां पर बैटरी वाले ऑप्शन में जाना है। अगर यह न दिखे, तो सेटिंग्स में सर्च बार में Battery टाइप करके सर्च करें।


स्टेप-3: यहां आपको Battery Usage या Battery Usage Details का ऑप्शन मिलेगा। इसे सलेक्ट कर लें।


स्टेप-4: अब आप देख सकते हैं कि कौन से ऐप्स कितनी बैटरी खा रहे हैं। किसी ऐप पर क्लिक करने से आपको उसकी डिटेल्स मिलेंगी, जैसे कि आखिरी फुल चार्ज के बाद उसने कितनी बैटरी यूज की।


स्टेप-5: अगर बैटरी में कोई दिक्कत है, तो Battery Diagnostics ऑप्शन से आप टेस्ट चला सकते हैं।
स्टेप-6: आप चाहें तो किसी ऐप की बैकग्राउंड बैटरी यूज सेटिंग्स बदल सकते हैं, ताकि वह कम बैटरी की खपत करें।स्टेप-7: इसके लिए सेटिग्स में ऐप्स में जाने के बाद उस ऐप को ओपन करें जो सबसे ज्यादा बैटरी की खपत कर रहा है। यहां बैटरी यूसेज पर क्लिक करें और इसकी बैकग्राउंड एक्टिविटीज को बंद कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आपका फोन बताता है कि कोई गेमिंग ऐप बहुत ज्यादा बैटरी की खपत कर रहा है, तो आप उसे बैकग्राउंड में चलने से रोक सकते हैं।

डायग्नोस्टिक मेन्यू से बैटरी हेल्थ कैसे चेक करें

एंड्रॉयड फोन्स में एक छिपा हुआ डायग्नोस्टिक मेन्यू होता है, जिसे आप एक खास कोड डायल करके खोल सकते हैं। इस मेन्यू में फोन की कई जानकारियां मिलती हैं, जैसे-बैटरी हेल्थ, चार्ज लेवल और तापमान। लेकिन यह हर फोन में काम नहीं करता है, खासकर नए मॉडल्स में। फिर भी इसे आजमाना आसान है।

स्टेप-1: अपने फोन में Phone ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: डायल पैड पर कोड *#*#4636#*#* टाइप करें।
स्टेप-3: कोड डालते ही एक Testing मेन्यू खुल सकता है।
स्टेप-4: इसमें Battery Information ढूंढें। अगर यह ऑप्शन दिखे, तो आपको बैटरी हेल्थ, चार्ज लेवल और तापमान की जानकारी मिलेगी।
स्टेप-5: अगर यह ऑप्शन न दिखे, तो अगला तरीका आजमाएं।

ये कोड Xiaomi, Google Pixel जैसे फोन्स पर काम करता है, लेकिन सैमसंग या अन्य ब्रांड्स में शायद काम न करे।

Samsung Members ऐप से बैटरी हेल्थ कैसे चेक करें

अगर आपके पास सैमसंग फोन है, तो Samsung Members ऐप आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह ऐप ज्यादातर सैमसंग फोन्स में पहले से इंस्टॉल होता है। अगर नहीं है, तो आप इसे Google Play Store या Galaxy Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में डायग्नोस्टिक मेन्यू है, जो आपके फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी की स्थिति चेक करता है।

स्टेप-1: अपने सैमसंग फोन पर Samsung Members ऐप डाउनलोड करने के बाद ओपन करें।
स्टेप-2: यहां पर आपको Diagnostics ऑप्शन पर जाना होगा।
स्टेप-3: फिर Phone Diagnostics वाले ऑप्शन को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-4: आपको Battery Status पर टैप करना है। यहां आपको बैटरी की हेल्थ, लाइफ और क्षमता की पूरी जानकारी मिलेगी।


स्टेप-5: अगर बैटरी स्टेटस Normal दिखाता है, तो सब ठीक है। अगर Bad या Weak दिखे, तो बैटरी बदलने का समय हो सकता है।

उदाहरण के लिए अगर ऐप बताता है कि आपकी बैटरी की क्षमता 80% से कम हो गई है, तो यह संकेत है कि बैटरी अब पुरानी हो चुकी है।

थर्ड-पार्टी ऐप्स से बैटरी हेल्थ चेक करें

अगर आपके फोन में बिल्ट-इन बैटरी हेल्थ चेक करने का ऑप्शन नहीं है, तो थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं। ये ऐप्स बैटरी की डिटेल्ड जानकारी देते हैं, जैसे कि बैटरी क्षमता, तापमान और यूज डेटा। हालांकि ये हमेशा 100% सटीक नहीं होते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में सही अनुमान देते हैं। इन ऐप्स को यूज करने के लिए कुछ परमिशन्स देनी पड़ सकती हैं, इसलिए भरोसेमंद ऐप्स ही डाउनलोड करें।

AccuBattery

AccuBattery गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है और यह बैटरी स्टेटस को अलग-अलग सेक्शन में दिखाता है।

AccuBattery का Pro वर्जन भी है, जिसमें ऐड्स हट जाते हैं और डार्क थीम, नोटिफिकेशन में डिटेल्ड बैटरी डेटा जैसे एडवांस फीचर मिलते हैं।

CPU-Z

CPU-Z एक ऐसा ऐप है, जो सिर्फ बैटरी ही नहीं बल्कि फोन के हार्डवेयर की डिटेल भी बताता है। इसमें आप प्रोसेसर, डिवाइस मॉडल, RAM और स्टोरेज से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं। बैटरी टैब में बैटरी लेवल, हेल्थ, तापमान और स्टेटस से जुड़ी जानकारियां मिलती हैं। यह ऐप फ्री है लेकिन इसमें ऐड्स आते हैं। आप चाहें तो इन-ऐप परचेज के जरिए ऐड्स हटा सकते हैं।

Battery Guru

Battery Guru उन यूजर्स के लिए है, जो बैटरी हेल्थ को और एडवांस तरीके से मॉनिटर करना चाहते हैं। यह ऐप बैटरी के चार्जिंग, डिस्चार्जिंग और हाई यूसेज डाटा को ग्राफ के रूप में दिखाता है। वहीं Battery Info सेक्शन में आप पिछले 24 घंटे या आखिरी बार फोन को चार्ज से निकालने के बाद का पूरा डाटा देख सकते हैं। इसमें बैटरी हेल्थ, चार्जिंग स्पीड और बैटरी की असली क्षमता (Capacity) की जानकारी मिलती है। खास फीचर यह है कि आप इसमें अलार्म सेट भी कर सकते हैं, जैसे कि लो बैटरी, ज्यादा तापमान या अचानक बैटरी खपत बढ़ने पर यह आपको नोटिफाई करता है। यह ऐप फ्री है, लेकिन ऐड्स सपोर्टेड है। सब्सक्रिप्शन लेने पर ऐड्स हट जाते हैं और ज्यादा कंट्रोल मिल जाता है।

कब बदलें अपने Android फोन की बैटरी

आपके फोन की लिथियम-आयन बैटरी की उम्र सीमित होती है। समय के साथ इसमें समस्याएं आने लगती हैं यानी इसकी एक लिमिटेड लाइफ होती है। समय के साथ बैटरी की परफॉर्मेंस कम होती जाती है। अगर आपका फोन अचानक बंद हो जाता है, बहुत धीमा रिस्पॉन्स देता है या पूरी चार्जिंग के बाद भी कुछ घंटों में ही डिस्चार्ज हो जाता है, तो यह बैटरी खराब होने का संकेत है। ऐसी स्थिति में आपको या तो बैटरी बदलवानी चाहिए या फिर फोन अपग्रेड करना बेहतर रहेगा।

फोन की बैटरी की लाइफ कैसे बढ़ाएं

हालांकि बैटरी को हमेशा के लिए सही रखना संभव नहीं है, लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल करके उसकी लाइफ को लंबा जरूर किया जा सकता है। यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो बैटरी की हेल्थ को बेहतर बनाए रखेंगे।

Android फोन की बैटरी समय के साथ कमजोर होना सामान्य है, लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल करके उसकी उम्र बढ़ाई जा सकती है। जरूरत पड़ने पर बैटरी बदलवाना ही सबसे अच्छा विकल्प होता है, ताकि आपका फोन बिना रुकावट स्मूदली काम करता रहे।

सवाल- जवाब (FAQs)

बैटरी हेल्थ क्या होती है?

बैटरी हेल्थ बताती है कि आपकी फोन की बैटरी कितनी अच्छी हालत में है। यह बैटरी की मौजूदा क्षमता (नई बैटरी की तुलना में) और उसकी स्थिति (जैसे Normal, Weak या Bad) दिखाती है।

मुझे कैसे पता चलेगा कि बैटरी बदलने का समय है?

अगर आपका फोन अचानक बंद हो रहा है, धीमा चल रहा है या फुल चार्ज के बाद भी जल्दी खत्म हो रहा है, तो बैटरी बदलने का समय हो सकता है। थर्ड-पार्टी ऐप्स से अगर क्षमता 80% से कम दिखे, तो इसका मतलब है कि फोन अब कमजोर होने लगा है।

क्या थर्ड-पार्टी ऐप्स सटीक जानकारी देते हैं?

थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे AccuBattery या Battery Guru सटीक अनुमान देते हैं, लेकिन 100% सही नहीं होते हैं। ये कुछ चार्जिंग साइकिल्स के बाद बेहतर रिजल्ट्स देते हैं।

Samsung Members ऐप हर सैमसंग फोन में काम करता है?

हां, ज्यादातर सैमसंग फोन्स में ये ऐप पहले से इंस्टॉल होता है। अगर नहीं है, तो आप इसे Google Play Store या Galaxy Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या बार-बार चार्ज करने से बैटरी खराब होती है?

आधुनिक लिथियम-आयन बैटरीज बार-बार चार्ज करने से ज्यादा प्रभावित नहीं होती हैं। लेकिन 0% तक डिस्चार्ज करने से बचें, क्योंकि ये बैटरी की उम्र कम कर सकती है।