
Apple का एक ऐसा दौर भी था जब इस ब्रांड के आईफोंस व अन्य प्रोडक्ट्स को स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता था। महंगी कीमतों के चलते चुनिंदा लोगों के हाथों में ही iPhone देखने को मिलता था। वक्त के साथ-साथ अन्य टेक कंपनियों व मोबाइल ब्रांड्स ने भी फ्लैगशिप सेग्मेंट में अपने प्रोडक्ट्स पेश किए हैं लेकिन अभी भी सबसे ज्यादा भरोसा एप्पल पर देखने को मिलता है। आमतौर पर जब हाई बजट की बात आती है जो लोग अन्य कंपनियों की तुलना में एप्पल को ही चुनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ iPhone या iMac ही नहीं बल्कि एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स की कीमतें भी इतनी अधिक है कि Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड्स के हिट स्मार्टफोंस भी Apple की इन एक्सेसरीज़ के सामने सस्ते नज़र आते हैं। आगे हमनें इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध एप्पल की ऐसी ही एक्सेसरीज़ का जिक्र किया है जो कई चीनी ब्रांड्स के स्मार्टफोंस से भी महंगी है।
11,900 रुपये का मोबाइल कवर
Apple iPhone ही नहीं बल्कि इन आईफोंस के कवर भी उतने ही महंगे आते हैं। Apple iPhone 11 Pro के लेदर फोलियो की बात करें तो यह मोबाइल कवर 11,900 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह कवर Aubergine और Black कलर में बिक रहा है। इसी तरह Apple iPhone Xs Max का लेदर फोलियो भी डिस्काउंट के बाद 10,789 रुपये में बेचा जा रहा है जिसे Cape Cod Blue कलर में खरीदा जा सकता है।
7,700 रुपये का चार्जर
Apple के फोन या लैपटॉप ही नहीं बल्कि उनके चार्जर के लिए भी यूजर्स को जेब का वजन हल्का करना पड़ता है। Apple 60W MagSafe Power Adapter की बात करें तो यह 7,500 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह Apple 85W MagSafe Power Adapter के लिए यूजर्स को 7,700 रुपये चुकाने होंगे।
13,900 रुपये का कीबोर्ड
एप्पल आईमैक के अलावा कंपनी के लैपटॉप व कम्प्यूटर के कीबोर्ड भी बजट में महंगे ही आते हैं iPad Pro के लिए यूज़ किए जाने वाले Apple Smart Keyboard की बात करें तो यह 13,900 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह iMac के लिए यूज़ किया जाने वाल वायरलेस कीबोर्ड Apple Magic Keyboard 8,900 रुपये में आता है।
8,900 रुपये का माउस
कीबोर्ड की बात हुई है तो माउस का भी सुर्खियों में आने का उतना ही हक बनता है। iMac के साथ यूज़ होने वाला वायरलेस माउस Apple Magic Mouse 2 को खरीदना है तो इसके लिए भी Apple यूजर्स को 8,900 रुपये की रकम अदा करनी होगी।
24,900 रुपये के एयरपॉड
Apple एक्सेसरीज़ का जिक्र हो और AirPods की बात न हो ऐसा मुमकिन नहीं। हाल ही में Realme ने जहां 1,999 रुपये की कीमत पर नया Buds Q लॉन्च किया है और Xiaomi का Mi True Wireless Earphones 2 जहां 3,999 बिक रहा है वहीं एप्पल का AirPods Pro 24,900 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। थोड़ो और बजट कम करें तो AirPods के लिए 14,900 रुपये चुकाने होंगे।
नोट : उपर बताए गए सभी Apple प्रोडक्ट्स व एक्सेसरीज़ दी गई कीमत के साथ शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध है।




















