Apple के नए डिवाइस Air को सीईओ टिम कुक ने किया टीज, इसी हफ्ते हो सकता है लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/apple-ceo-tim-cook-teases-new-m4-macbook-air.jpg
Highlights

Apple के सीईओ Tim Cook ने इस हफ्ते लॉन्च होने वाले नए डिवाइसेज को टीज किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में एक छोटा वीडियो शेयर किया है। “There’s something in the Air” और कैप्शन “This week” लिखा है। जिसका मतलब है कि इसी हफ्ते आगामी डिवाइस आएगा। बता दें कि पिछले महीने iPhone 16e लॉन्च करने से पहले भी Cook ने इसी तरह की एक पोस्ट शेयर की थी।

हालांकि, Cook ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस हफ्ते कौन से ‘Air’ डिवाइसेज लॉन्च होंगे लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह नया MacBook Air होगा।

MacBook Air के बारे में अब तक हम जो जानते हैं:

iPad Air के बारे में अब तक हम जो जानते हैं: