Apple के Foldable iPhone में मिल सकता है मैटेलिक ग्लास हिंज मैकेनिज्म

Join Us icon
Highlights

  • मेटैलिक ग्लास हिंज बेहतर मजबूती प्रदान कर सकता है और डिस्प्ले क्रीज को कम करने में मदद कर सकता है।
  • यह टाइटेनियम एलॉय से 2.5 गुना ज्यादा मजबूत बताया जा रहा है।
  • लिक्विड मेटल का इस्तेमाल पहले भी छोटे कंपोनेंट्स में किया जा चुका है।

एप्पल के फोल्डेबल iPhone को लेकर पिछले महीने से अफवाहें तेज हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह 2026 में लॉन्च हो सकता है और इसने Foxconn फैसिलिटी में NPI फेज में प्रवेश कर लिया है। वहीं, अब नई जानकारी के तहत एक चीनी टिपस्टर ने Weibo पर इसके हिंज मैकेनिज्म से जुड़ी अहम डिटेल्स शेयर की हैं। इस टिपस्टर का एप्पल से जुड़ी खबरों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है और यह जानकारी प्रसिद्ध एनालिस्ट मिंग-ची कुओ की पिछली रिपोर्ट से मेल खाती है।

फोल्डेबल आईफोन में होगा टिकाऊ हिंज

  • Instant Digital के अनुसार, एप्पल अपने फोल्डेबल iPhone के हिंज के लिए मेटालिक ग्लास या अमॉर्फस अलॉय का उपयोग करेगा।
  • यह टाइटेनियम अलॉय से 2.5 गुना ज्यादा मजबूत और कठोर बताया जा रहा है और यह मुड़ने, विकृति और दबाव का बेहतर प्रतिरोध प्रदान करता है।
  • यह सामग्री चिकनी और चमकदार फिनिश देती है, जिससे यह स्टेनलेस स्टील के समान दिखती है।
  • फोल्डेबल फोन में आमतौर पर दो मुख्य समस्याएं होती हैं – टिकाऊपन की कमी और डिस्प्ले क्रीज़ (बार-बार फोल्डिंग और अनफोल्डिंग से स्क्रीन पर लाइन बनना)।
  • रिपोर्ट के अनुसार, मेटालिक ग्लास हिंज इन समस्याओं को हल कर सकता है। यह फोन की मजबूती बढ़ाने, लाइफस्पैन बढ़ाने और डिस्प्ले क्रीज को कम करने में मदद करेगा।

Foldable iPhone

  • पहले विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने रिपोर्ट किया था कि क्यूपर्टिनो स्थित टेक कंपनी एप्पल ‘लिक्विड मेटल’ का उपयोग करेगी, जो संभवतः मेटालिक ग्लास का ही मार्केटिंग टर्म हो सकता है।
  • यह पहली बार नहीं होगा जब एप्पल लिक्विड मेटल का उपयोग करेगा। इससे पहले, यह iPhone के छोटे कंपोनेंट्स जैसे SIM इजेक्टर पिन में इस्तेमाल किया गया है।
  • हालांकि, फोल्डेबल iPhone में यह पहली बार किसी महत्वपूर्ण भाग में उपयोग किया जाएगा।
  • कुओ के अनुसार, एप्पल इस अमॉर्फस अलॉय मटेरियल को डोंगगुआन ईऑनटेक (Dongguan EonTech) से सोर्स करेगा।

पूर्व रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि एप्पल अपने पहले फोल्डेबल iPhone के डिस्प्ले को पूरी तरह से क्रीज-फ्री बनाने का लक्ष्य रखता है, ताकि यह प्रतिस्पर्धा में सबसे अलग दिखे। वहीं, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, फोल्डेबल iPhone की शुरुआती कीमत लगभग $2,000 (~₹1,71,450) हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here