Apple vs Android, यहां देखें iOS 15 और Android 12 के टॉप फीचर्स और बताएं कौन ​है बेस्ट ?

हमनें Android 12 और iOS 15 के 5-5 ऐसे फीचर्स निकाले हैं जो हमें इन नए ऑपरेटिंग सिस्टम में बेस्ट लगे हैं। इन्हें पढ़कर आप भी बताएं कि आपको कौन-सा नया ओएस पसंद आया, Android 12 या फिर iOS 15 ?

Join Us icon
apple-ios-15-vs-android-12-top-features-iphone-smartphone
Image credit: Tom's Guide

aमोबाइल बाजार की यह जंग सालों पुरानी है कि Apple iPhone और Android SmartPhone में कौन बेस्ट है। एप्पल और एंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनियां आपस में इतना नहीं झगड़ती होगी जितना कि आईफोन और एंड्रॉयड यूजर आपस में झगड़ते हैं। Android यूजर आपने स्मार्टफोन को बेस्ट बताते हैं तो वहीं Apple फोन यूज़ करने वाले लोग iPhone को बेस्ट बताते हैं। दोनों ही मोबाइल्स में जो चीज इन्हें एक दूसरे से अलग बनाती है वह है इनका ऑपरेटिंग सिस्टम Android SmartPhone Google के बनाए ओएस पर चलते हैं तो वहीं Apple iPhone इसी कंपनी के iOS पर काम करते हैं। बीते दिनों में Google ने Android 12 तथा Apple ने iOS 15 नाम के साथ अपने नए ओएस वर्ज़न पेश किए हैं। ये दोनों ही ओएस बेहद ही शानदार और एडवांस फीचर्स से लैस होकर मार्केट में आए हैं तथा दोनों की अपनी अपनी खूबियां है। आज हमनें एंडरॉयड 12 और आईओएस 15 के 5-5 ऐसे फीचर्स निकाले हैं जो हमें इन नएऑपरेटिंग सिस्टम में बेस्ट लगे हैं। इन्हें पढ़कर आप भी बताएं कि आपको कौन सा नया ओएस पसंद आया, Android 12 या फिर iOS 15 ?

Android 12 के टॉप 5 फीचर्स

1. Design

Android 12 लुक के मामले में बीतें कुछ सालों में आए एंड्रॉयड ओएस से पूरी तरह से अलग है। इस ओएस में गूगल ने डिजाईन पर काफी काम किया है। फोन के स्टार्ट होने के लेकर उसमें किए जाने सभा काम तथा ऐप फंक्शन इत्यादि के डिजाईन और लेआउट में आर्कषक बदलाव देखने को मिलेगा। ट्रांजिशन से लेकर थीम तक सभी बेहद डायनामिक रखी गई है। वहीं एंड्रॉयड 12 में लाइट या डार्क थीम के साथ ही कई रंगों की थीम काम करेगी। यह फोन में लगे वॉलपेपर के कलर के हिसाब से ही फोन की थीम बदल देगा। होम स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट और टाईम वॉच भी फोटो के अनुरूप ही दूसरे रंग में तब्दील हो जाएगी।

apple-ios-15-vs-android-12-top-features-iphone-smartphone

2. Notification

अभी तक जब भी स्मार्टफोन को यूज़ करने के लिए हाथ में उठाया जाता था, तो सबसे पहले फोन की स्क्रीन भी नोटिफिकेशन्स की भीड़ नज़र आती थी और पूरी डिसप्ले विभिन्न ऐप्स की नोटिफिकेशन्स से भरी होती थी। लेकिन Android 12 में ऐसा नहीं होगा। फोन लॉक हो या अनलॉक, स्क्रीन पर कोई भी नोटिफिकेशन फालतू नहीं पड़ी रहेगी। इस नए ओएस में नोटिफिकेशन्स का अलग से पैनल बनाया गया है जिसे नीचे स्क्रॉल करके उसे चेक किया जा सकता है। साथ ही एंड्रॉयड 12 में विजेट्स के डिजाईन भी बदल दिए हैं। विजेट्स की शेप, लुक और कलर के साथ ही उन्हें यूज़ करने के साथ दौरान सामने आने वाली ऐनिमेशन भी अब पहले से अलग होगा। यह भी पढ़ें : कैसे करें Android 12 को अपने फोन में डाउनलोड, यहां देखें फुल स्टेप्स

3. Privacy Dashboard

एंड्रॉयड 12 में प्राइवेसी डैशबोर्ड को भी जोड़ा गया है जो बेहद काम का फीचर है। यह टूल हर उस बात का हिसाब रखेगा कि कब-कब, किस ऐप द्वारा कितनी देर तक मोबाइल के डाटा, लोकेशन, इंटरनेट इत्यादि का यूज़ किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, यहां यूजर अपनी मर्जी से चुन भी सकेंगे कि उन्हें किस ऐप को किस चीज का एक्सेस देना है या हटाना है। स्मार्टफोन यूजर अपनी च्वाइस से लोकेशन की सटिकता भी डिसाइड कर पाएंगे कि ऐप को आपकी लोकेशन की कितनी एक्यूरेट जानकारी देनी है।

apple-ios-15-vs-android-12-top-features-iphone-smartphone

4. TV Remote

टेलीविज़न देखने के दौरान हम कुछ-कुछ मिनटों बाद चैनल बदलते रहते हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि टीवी का रिमोट टूट गया या बैटरी सेल खत्म हो गए। लेकिन एंड्रॉयड 12 के साथ टीवी देखने को अंदाज भी बदल जाएगा। स्मार्टफोन के जरिये ही टेलीविज़न को ऑपरेट किया जा सकेगा और इसके लिए किसी बाहरी ऐप इत्यादि की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन भी बन सकता है आपके टीवी का रिमोट, जानें कैसे

5. डिजिटल Car-Key

होम अप्लायंसेज या टीवी रिमोट से ही आप खुश हो रहे हैं तो बता दें कि Android 12 इससे बहुत कुछ ज्यादा और बेहतर करने के लिए डिजाईन किया गया है। गूगल ने डिजिटल कार की को पेश किया है जिससे स्मार्टफोन के जरिये ही कार को लॉक और अनलॉक किया जा सकेगा। वहीं अगर अपनी कार किसी दोस्त को दे रहे हैं तो यह डिजिटल चाबी, सिक्योरिटी और प्राइवेसी के साथ दूसरे के फोन पर भी ट्रांसफर की जा सकेगी।

apple-ios-15-vs-android-12-top-features-iphone-smartphone

iOS 15 के टॉप 5 फीचर्स

1. Share Play FaceTime

iOS 15 में नए फीचर Share Play को जोड़ा गया है जिसकी बदौलत दोस्त या रिश्तेदार को फेस टाईम करने के दौरान फोन में किसी भी अन्य विंडो को लाईव वीडियो में शेयर किया जा सकेगा। यानी दोस्त से बात करने के दौरान दोनों यूजर अपनी पंसदीदा वीडियो व ऑनलाईन कंटेट को साथ में देख सकते हैं। वहीं आईओएस 15 में एप्पल स्क्रीन शेयरिंग भी ला रहा है। इसी तरह फेसटाईम के दौरान ऑडियो को बेहतर बनाया गया है तथा वीडियो क्वॉलिटी को स्टेबल रखा गया है। वहीं आउटडोर के दौरान की जाने वाली फेसटाईम कॉल में बाहरी शोर से बातचीत खराब न हो, इसके लिए भी एप्पल ने बेहतर स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया है। अब यूजर FaceTime के लिए लिंक भी बनाकर शेयर कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : इन Apple iPhones को सबसे पहले मिलेगी iOS 15 की अपडेट, जानें सबसे आसान तरीका कैसे करें डाउनलोड

2. Live Text

Apple iOS 15 के शानदार फीचर्स में से एक लाईव टेक्स्ट भी है जो फोन कैमरे के साथ मिलकर काम करता है। Live Text के जरिये कैप्चर की गई फोटो में मौजूद टेक्स्ट को सलेक्ट किया जा सकता है और उसे वर्ड फॉर्मेट की तरह यूज़ भी किया जा सकता है। लाईव टेक्स्ट फीचर के जरिये फोटो में दिखाई दे रहे लिंक को ओपन किया जा सकता है तथा सिर्फ इतना ही नहीं फोटो की बैकग्राउंड में यदि दीवार पर कोई नंबर लिखा है तो उसपर टैप करके डायरेक्ट कॉल भी की जा सकती है। iOS 15 फोटो में मौजूद आब्जेक्ट का ब्यौरा भी बताता है।

apple-ios-15-vs-android-12-top-features-iphone-smartphone

3. Apple Wallet

iOS 15 के साथ Apple Wallet में नए सिक्योरिटी फीचर्स को भी शामिल किया गया है। iPhone का यूज़ एडवांस बनाते हुए एप्पल की वॉलेट ऐप में अब न सिर्फ Apple Pay के जरिये पेमेंट की जा सकेगी। बल्कि कंपनी इसमें डिजीटल ‘की’ भी जोड़ रही है। यह डिजीटल चाबी सिर्फ गाड़ी को खोलने तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि यूजर के घर और ऑफिस के साथ-साथ होटल रूम्स को भी खोला जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर एप्पल नई अपडेट के साथ DIgital ID information भी वॉलेट में जोड़ रही है। यह भी पढ़ें : Android से iPhone में करना है डाटा ट्रांसफर तो ये रहा सबसे आसान तरीका, जानें फुल प्रोसेस

4. AirPods

Apple AirPods अब सिर्फ गाना सुनने तक ही सीमित नहीं रहे हैं बल्कि ऐसे लोग जिन्हें सुनने में समस्या होती है उनके लिए भी एयरपॉड्स बेहद फायदेमंद साबित होने वाले है। एप्पल की तकनीक के बाद ये एयरपॉड्स आपके आस पास मौजूद लोगों की बात पर फोकस कर के वहीं साउंड आपके कानों तक पहुॅंचाएंगे तथा अन्य शोर को कम कर देंगे। वहीं फोन में आई नोटिफिकेशन को भी एयरपॉड्स के जरिये सिरी से सुना जा सकेगा। यह multi-dimensional audio प्रदान करेंगे तथा Find my airpod अपडेट से लैस होंगें।

apple-ios-15-vs-android-12-top-features-iphone-smartphone
Image Credit : tomsguide

5. languages Translate

iOS 15 के साथ Apple अपने iPhones को ट्रांसलेशन के मामले में और भी एडवांस बनाने की तैयारी कोशिश है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में भारतीय राष्ट्र भाषा हिंदी समेत विश्व की अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जा गया है जिससे ट्रांसलेशन और भी अधिक आसान हो जाएगी। सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो में मौजूद टेक्स्ट को भी सलेक्ट करके उसे ट्रांसलेट किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here