अब सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं बल्कि टेलीविज़न भी स्मार्ट हो चुके हैं। पहले जहां Smart TV को खरीदने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती थी वहीं स्मार्ट टीवी भी आम हो चले हैं तथा 15,000 रुपये के बजट में बेहतरीन क्वाॅलिटी के स्मार्ट टेलीविज़न मार्केट में उपलब्ध है। इन TV की डिसप्ले जितनी बड़ी होती जा रही है इनके Remote उतने ही छोटे और कम बटन वाले होते जा रहे हैं। बाजार में नया चलन बन रहा है और कम बटन वाले टीवी रिमोट बनाए जा रहे हैं। लेकिन ऐसे कई यूजर हैं जिन्हें इस तरह के रिमोट यूज़ करने में परेशानी होती है। खासतौर पर तब जब कुछ टाईप करना हो।
लेकिन क्या आप जानते हैं कम बटन वाले छोटे रिमोट की इस समस्या को आपके अपने स्मार्टफोन के जरिये भी दूर किया जा सकता है। आप अपने स्मार्टफोन के जरिये भी Smart Android TV को कंट्रोल कर सकते हैं और इसके लिए रिमोट को पास रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप सोच रहे हैं कि फोन में IR Blaster है तो कोई ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं। तो आपको बता दें कि हम बिना आईआर ब्लास्टर के आपके फोन को टीवी रिमोट में बदलने की ट्रिक बता रहे हैं। आपका SmartPhone ही SmartTV का रिमोट बन जाएगा और उसके कोई बैटरी सेल इत्यादि की भी आवश्यकता भी नहीं होगी। टाईपिंग सहित अन्य काम बेहद आसान हो जाएंगे और अगर रिमोट टूट गया या खराब हो गया है उस परिस्थिति में यह ट्रिक बेहद फायदेमंद साबित होगी। आगे हमने यही बताया है कि किस तरह से अपने स्मार्टफोन को टीवी के रिमोट में तब्दील किया जा सकता है।
फाॅलो करें ये स्टेप्स
1. अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और Android TV Remote Control ऐप को डाउनलोड करें।
2. ऐप को ओपन करें तथा साथ ही जिस टीवी को ऑपरेट करना है उसे भी ऑन कर दें।
3. अब अपने Smart TV और SmartPhone दोनों को एक ही वाईफाई से कनेक्ट करना है। इस वाईफाई के लिए किसी अन्य फोन के हाॅटस्पाॅट का सहारा भी लिया जा सकता है।
4. एंडराॅयड टीवी रिमोट कंट्रोल ऐप में डिवाईस सर्च करें और अपने Smart Android TV का माॅडल नंबर दिखने पर उसे सलेक्ट करें।
5. टीवी माॅडल सलेक्ट होते ही एक PIN नंबर टेलीविज़न स्क्रीन पर फ्लैश होगा, उसे ऐप में सब्मिट कराएं।
6. पिन मैच होते ही आपका स्मार्टफोन और स्मार्टफोन टीवी दोनों एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे।
7. अब आप अपने स्मार्टफोन को रिमोट की तरह यूज़ कर पाएंगे और ऐप के जरिये अपने Android TV को कंट्रोल कर सकेंगे।
कैसे होता है यह काम
बता दें कि अब अधिकांश Android TV अपने रिमोर्ट को ब्लूटूथ और आईआर ब्लास्टर तकनीक से लैस करते हैं। इन कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की वजह से ही टीवी रिमोट लंबी दूरी और साईड एंगल होने पर भी टीवी से कनेक्ट रहता है और वाॅयस कमांड के जरिये टीवी को ऑपरेट किया जा सकता है। फोन को टीवी से कनेक्ट करने वाली ऐप भी इसी कनेक्टिविटी का यूज़ करती है और एक ही वाईफाई कनेक्शन पर जुड़े होने के चलते स्मार्टफोन और स्मार्टटीवी को आपस में सिंक कर दिया जाता है। बता दें कि इसी तकनीक के जरिये घर के स्मार्ट बल्ब, स्मार्ट फैन, फ्रिज तथा एलेक्सा व गूगल नेस्ट जैसे डिवाईस भी काम करते हैं।